घर पर थिएटर जैसी बड़ी स्क्रीन पर फिल्म और वेब सीरीज का मजा लेना चाहते हैं, तो इप्सॉन ब्रांड के प्रोजेक्टर आपके लिए सही चॉइस हो सकते हैं। इन प्रोजेक्टर के जरिए आप अपने घर के किसी भी कोने को थिएटर में तब्दील कर सकते हैं। इन एप्सन Projector में आपको बड़ी स्क्रीन कवरेज के साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी और इनबिल्ट स्पीकर जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं, जो आपको घर बैठे थिएटर जैसी फील देकर मूवी एंजॉय करने का मौका देते हैं।
इन प्रोजेक्टर का इस्तेमाल स्कूल या कॉलेज में प्रेजेंटेशन के लिए भी किया जा सकता है। जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी वाले ये Projector आपको किसी भी कंटेंट का विजुअल फुल क्लेरिटी के साथ डिलीवर करते हैं, जिसकी वजह से आप हाई पिक्सल रेट के साथ मूवी, शो या गेम एंजॉय कर सकते हैं। ये प्रोजेक्टर साइज में छोटे होने के साथ ही वजन में इतने हल्के हैं कि आप इन्हें कहीं पर आसानी से एडजेस्ट कर सकते हैं। इनमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी के ऑप्शन, बेहतरीन डिस्प्ले फीचर और लाइट सोर्स लाइफ सहित कई अन्य फंक्शन भी मिलेंगे, जिससे आपको प्रोजेक्टर ऑपरेट करना कहीं ज्यादा आसान होगा।