Amazon Great Indian Festival Sale 23 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली है। ये एक बचत और छूट का त्योहार है, जिसका हर भारतीय ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि अपना बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए भी यह सेल एक सुनहरा मौका हो सकती है, क्योंकि थोक में खरिदारी करने पर आप बचत कर सकेंगे। अमेजन बिजनेस अकाउंट पर इस दौरान करीब ₹1,850 तक का कैशबैक, बल्क डिस्काउंट और करीब 28% तक की GST बचत हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि कैसे अमेजन बिजनेस अकाउंट के जरिए शॉपिंग करके आप बचत के इस त्योहार का उठा सकते हैं फायदा।
क्या है अमेजन बिजनेस?
अमेजन बिजनेस एक ऑनलाइन B2B मार्केटप्लेस है जहां पंजीकृत व्यवसाय कई विक्रेताओं से ऑफिस के लिए चीजें और व्यापार से संबंधित प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। यह बिजनेस-एक्सक्ल्यूसिव डील्स, थोक मूल्य निर्धारण, थोक छूट और GST-सक्षम इनवॉइसिंग जैसे लाभ प्रदान करता है। इसके अलावा यहां आपको मैनेजमेंट और ऐनालिटिक्स टूल भी मिल जाएंगे जो कंपनियों की खरिदारी को सुव्यवस्थित करने, खर्च को नियंत्रित करने और समय और पैसे की बचत करने में मदद करते हैं। इस प्लैटफॉर्म के तहत Amazon Great Indian Sale के तहत आपको ये फायदे मिल सकते हैं:
- 15 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स का संपूर्ण अमेजन संग्रह
- तेज व मुफ्त अमेजन डिलिवरी
- हर तरह के प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स व ऑफर
- GST चालान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ 28% तक की बचत
- कम व्यावसायिक कीमतें, विशेष कैशबैक और थोक छूट के साथ बड़ी बचत
- अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें: ₹60000 तक का तत्काल क्रेडिट
अमेजन बिजनेस सेविंग गाइड
जब भी बात आती है ज्यादा संख्या में कोई चीज लेने की तो हर कोई सबसे पहले बचत के बारे में ही सोचता है। अमेजन पर ग्रेट इंडियन सेल आपके लिए सही मौका लेकर आई है। इसके तहत अपको अपने ऑफिस के लिए प्रिंटर, कैलकुलेटर, इंडक्शन, फ्रिज, वॉटर डिस्पेंसर, स्टेबलाइजर, मार्कर और वैक्यूम क्लीनर जैसे तमाम प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट मिल सकती है। इसमें बिजनेस अकाउंट के साथ आप हर प्रोडक्ट पर 50% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। उदाहरण के लिए Pigeon की इलेक्ट्रिक केटल गैर बिजनेस अकाउंट पर जहां 579 की मिल रही है, तो बिजनेस अकाउंट पर इसपर 5% तक की छूट है। ऐसे में आप 5 केटल पर 25% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। तो यही मौका है, अपने ऑफिस के पुराने सामान को बदलकर उसे नया रूप देने का या एक नया ऑफिस बचत के साथ सेटअप करने का। हालांकि, ये सभी डिस्काउंट और ऑफर्स अमेजन परिवर्तन के अधीन हैं, जिनकी हमारे द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं ली जाती है। पाठकों से हम अनुरोध करते हैं कि सभी ऑफर्स को अमेजन की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर जांच लेने के बाद शॉपिंग करें।
अमेजन बिजनेस पर कैसे किया जा सकता है रेजिस्ट्रेशन/पंजीकरण?
आप ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने से पहले मुफ्त में 5 आसान स्टेप्स के साथ अमेजन पर अपना बिजनेस अकाउंट बना सकते हैं:
- सबसे पहले आपको अमेजन बिजनेस पर जाकर अपनी कंपनी की औपचारिक ई-मेल आईडी से साइन इन करना होगा।
- उसके बाद एक सही पासवर्ड बनाना होगा जिसकी मदद से आप हर बार अमेजन बिजनेस अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे।
- उसके बाद आपको सारी महत्वपूर्ण जानकारियां भरनी होंगी जिसमें; नाम, कंपनी का नाम, कंपनी का रेजिस्ट्रेशन नंबर, GST नंबर, फोन नंबर, आदि शामिल होगा।
- उसके बाद आपको अपने कंपनी के ऑफिस का पता भरना होगा।
- अंत में सारी जानकारी को वैरिफाय करने के बाद अमेजन पर आपका बिजनेस अकाउंट बन जाएगा।