घर बना लेने मात्र से ही काम नहीं चलता है। एक घर तभी घर लगता है, जब वह अच्छी तरह से व्यवस्थित हो और वहां बेहतरीन सजावट भी की गई हो। वहीं, आजकल तो वैसे भी होम डेकोर का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है। लोग घर को सुंदर बनाने के लिए तरह-तरह चीजें, डिजाइन और आइडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपको भी अपने घर को नया लुक देना है और इसके लिए कुछ यूनिक चीज की तलाश में हैं, तो फिर हैंगिंग लाइट्स आपके लिए शानदार साबित हो सकती हैं। इनके जरिए ना सिर्फ आपके घर का लुक बदल सकता है, बल्कि ये रोशनी देने का भी काम करेंगी। आपके घर के लिए हम कुछ बेहतरीन डिजाइन वाली हैंगिंग लाइट्स के विकल्प लेकर आएं हैं, जिनको आप घर के अलग-अलग हिस्सों में लगातर वहां की कायापलट कर सकते हैं। ये हैंगिंग लाइट्स घर की साज-सज्जा को एक आधुनिक टच दे सकती हैं और वहीं पुराने बल्ब और रॉड के मुकाबले देखने में भी काफी आकर्षक लगती हैं।
कौन-से आकार की हैंगिंग लाइट घर को देगी ट्रेंडी लुक?
आजकल कई तरह-तरह के आकार में आने वाली हैंगिंग लाइट्स आसानी से मिल सकती हैं। इन्हें आप घर को ट्रेंडी लुक देने के लिए लगा सकते हैं। अगर बात करें, कुछ बेहतरीन आकार वाली लाइट्स की तो इनमें गोल, चौकोर, पेंडेंट, रॉड जैसे कई विकल्प शामिल हैं, जो आपके घर को बेहतरीन लुक दे सकते हैं-
- एक लंबे या फिर त्रिकोणीय यानी तीन कोनों के आकार वाली हैंगिंग लाइट्स आपके घर में काफी अच्छी लग सकती है। इसमें आपको एक अकेली लाइट के साथ ही 3 या 4 के सेट में आने वाले विकल्प भी मिल सकते हैं।
- गोल आकार वाली हैंगिंग लाइट को हमेशा से ही पसंद की जाती हैं। इसके लिए आपको झूमर स्टाइल लाइट से लेकर हैंगिंग लैंप, ग्लोब के आकार वाली लाइट्स भी आसानी से मिल सकती हैं।
- चौकार आकार वाली Hanging Lights भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं, जिनमें बॉक्स स्टाइल से लेकर आपको स्लीक वा फ्लैट लाइट और यहां तक की वुडेन डिजाइन के साथ आने वाली लाइट्स भी मिल सकती हैं।
- इसके अलावा ड्रॉप स्टाइल और डायमंड आकार वाली हैंगिंग लाइट्स भी आपके घर की शोभा बढ़ा सकती हैं। इनमें आपको अलग-अलग रंग और साइज के विकल्प मिल जाते हैं, जिन्हें आप कमरे के हिसाब से चुन सकते हैं।
- क्वर्की स्टाइल वाली हैंगिंग लाइट्स भी आजकल ट्रेंड में हैं, जिनमें अलग-अलग बनावट वाली डिजाइन मिलती हैं। इनमें कोई समान आकृति या आकार नहीं होता है, मगर ये देखने में काफी आकर्षक लगती हैं।
Loading...
Top Five Products
Loading...
blissbells Modern Double 3 Ring LED Chandelier Lamp
Loading...
लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए इस लाइट को मजबूत क्वालिटी वाले मटेरियल से बनाया गया है। वहीं एक्सपर्ट डिजाइनर द्वारा बनाई गई यह लाइट नए और काफी शानदार डिजाइन में आती है। इसमें 3000K तक की वॉर्म व्हाइट रंग की लाइट मिलती है, जो कमरे में या किसी अन्य जगह पर अच्छी रोशनी दे सकती है। इस लाइट में मिल रहे ऊपरी छल्ले का साइज 60 सेमी, बीच वाले का 40 सेमी और नीचे वाले का 20 सेमी है। इसका फ्रेम एल्युमीनियम से बना है, जिसमें ज़ंग लगने की समस्या भी नहीं होती है और वजन में भी हल्का रहता है। मॉर्डन स्टाइल वाली यह हैंगिंग लाइट काले रंग के फ्रेम और लकड़ी से बने ऊपरी भाग के साथ आती है। इस लाइट को बेडरूम से लेकर डाइनिंग एरिया, लिविंग रूम, कॉरिडोर या फिर स्टडी रूम में भी लगाया जा सकता है।
01
Loading...
Loading...
kinis Golden Bird 3 Light (Wh/WW/NW) Led Hanging Light
Loading...
एकदम स्लीक और मॉर्डन डिजाइन में आने वाली यह हैंगिंग लाइट आपके घर की शोभा बढ़ा सकती है। इसमें एक चिड़िया की आकृति के साथ ही बड़ा गोल छल्ला मिलता है। चिड़िया के डिजाइन वाली यह लाइट 3 रंग वॉर्म व्हाइट, नेचुरल व्हाइट और व्हाइट में आती है। लाइट के रंग को बदलने के लिए इसमें एक स्विच दिया गया है। इसका फ्रेम मेटल और पॉलीविनाइल क्लोराइड से बना है, जिसपर सुंदर गोल्डन फिनिश मिलता है। इस मॉर्डन लाइट में LED बल्ब लगा हुआ है, जो बिजली की भी कम खपत कर सकता है। यह एक ऐसी लाइट है, जिसे आप ऑन नहीं भी करते हैं तब भी देखने में आकर्षक लग सकती है। पेंडेंट स्टाइल में आने वाली इस हैंगिंग लाइट को आप घर के साथ-साथ कैफे या फिर रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर भी लगा सकते हैं।
02
Loading...
Loading...
Cruv Aluminum Hanging Lights for Dining Table
Loading...
इन हैंगिंग लाइट में आपको 3 का सेट मिलता है, जिन्हें आप घर को मॉर्डन लुक देने के लिए टांग सकते हैं। मॉर्डन स्टाइल वाली ये लाइट लकड़ी और एल्युमीनियम से बनाई गई हैं, जो कि हल्की और मजबूत साबित हो सकती हैं। इनमें करीब 80 सेमी लंबा तार मिलता है, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट करके लाइट को टांग सकते हैं। इन लाइट्स में बाहर की तरफ काला और अंदर की तरफ सुंदर गोल्डन फिनिश दिया गया है, जो कमरे को शानदार लुक दे सकता है। इनमें 4W से लेकर 40W तक के बल्ब लगाए जा सकते हैं, जिनसे बिजली की खपत भी कम होती है। ये लाइट्स कुल 40 इंच तक की लंबाई में आती हैं, जिन्हें आप डाइनिंग एरिया, बेडरूम और लिविंग रूम जैसी जगहों पर लगाया जा सकता है। इनमें वॉर्म व्हाइट, नेचुरल व्हाइट और कूल व्हाइट तीन रंग के बल्ब लगे हुए हैं, जो अच्छी रोशनी दे सकते हैं।
03
Loading...
Loading...
AKWAY Bamboo Hanging lamp for Living Room
Loading...
इस हैंगिंग लाइट में वायर और होल्डर के साथ आने वाली लैंप शेड मिलती है। यह लाइट रतन मेश, बांस, कैन मेश, मेटल और फैब्रिक डीफ्यूजर जैसे मटेरियल से बनाई गई है। इसके तार की लंबाई करीब 100 सेमी है, जिसे आप अपनी मनचाही लंबाई के साथ टांग सकते हैं। यह हैंगिंग लाइट दो स्तर में आती है, जहां इसके अंदर एक रंग का गोल बल्ब होल्डर दिया गया है तो वहीं बाहर की तरफ जालीनुमा आकृति मिलती है। बेज रंग वाली इस लाइट में ट्रेंडी बोहेमियन स्टाइल मिलता है, जो घर को एक आधुनिक लुक दे सकता है। इस लाइट की कुल लंबाई 12 इंच और इसके होल्डर का साइज करीब 6 इंच है। इस हैंगिंग लाइट के साथ आपको बल्ब नहीं मिलता है, मगर इसमें 27 टाइप का बल्ब आप लगा सकते हैं। यह लैंप शेड स्टाइल वाली लाइट आपके लिविंग रूम में काफी अच्छा लुक दे सकती है।
04
Loading...
Loading...
Desidiya 3-Light Gold Globe Pendant Ceiling Lamp
Loading...
मॉर्डन ग्लोब डिजाइन में आने वाली यह हैंगिंग लाइट बेडरूम, लिविंग रूम के साथ ही डाइनिंग टेबल के ऊपर लगाई जा सकती है। इसमें सफेद रंग में आने वाले तीन छोटे-छोटे ग्लोब दिए गए हैं, जो कि अलग-अलग दिशा में लगे हैं। यह लाइट एडजस्टेबल तार के साथ आती है, जिससे आप इसे अपनी मनचाही ऊंचाई पर टांग सकते हैं। इसमें मेटल से बना फ्रेम मिलता है, जिसका गोल्डन फिनिश देखने में काफी सुंदर लगता है। इसकी सॉफ्ट लाइट आपको कमरे में हल्की रोशनी के साथ अच्छा एहसास दे सकती है। इसका फ्रेम अर्धचंद्राकार डिजाइन में आता है, जिसके ऊपर तीन ग्लोब लगे हुए हैं। इसका प्रीमियम गोल्ड फिनिश ज़ंग वगैरा से जल्दी खराब नहीं होता है और देखने में भी अच्छा लगता है।
05
Loading...
घर के किन हिस्सों में लगा सकते हैं हैंगिंग लाइट्स?
वैसे तो इन्हें आप घर के किसी भी कमरे और हिस्से में लगा सकते हैं, यह पूरी तरह से आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। इन्हें इंस्टॉल करना आसान होता है और ये घर के किसी भी हिस्से को आकर्षक बना सकती हैं। हालांकी, इन्हें कहां और कैसे लगाना है, इसके लिए आप साइज, आकार और रंग पर गौर करते हुए इनका चुनाव कर सकते हैं। अगर आप अपने बेडरूम में एक बढ़िया लुक और धीमी रोशनी चाहते हैं, तो हैंगिंग लाइट इसके लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं। वहीं आप अपने घर के डाइनिंग एरिया या फिर डाइनिंग टेबल के ऊपर वाले हिस्से में भी इन्हें लगा सकते हैं, जिससे आपको वहां खाना खाते वक्त एक अच्छा माहौल मिल सकता है। जिनके घर का लिविंग रूम छोटा है, तो वहां पर लंबे या फिर क्वर्की स्टाइल वाली हैंगिंग लाइट्स लगा सकते हैं। इसके अलावा बड़े लिविंग रूम में झूमर की आकृति वाली या फिर बड़े गोल साइज की लाइट से कमरे को जगमगाया जा सकता है। बच्चों के कमरे या फिर स्टडी रूम के लिए भी ये लाइट बढ़िया हो सकती है, जिसमें आपको कुछ कार्टून वाले डिजाइन के विकल्प भी मिल सकते हैं। जिन्हें अपने किचन को एक मॉर्डन लुक देना है, वो रसोईघर में इस तरह की लाइट लगा सकते हैं। मॉड्यूलर से लेकर पारंपरिक किचन में भी ये लाइट अच्छी लग सकती हैं।
हैंगिंग लाइट्स को किस तरह करें इंस्टॉल?
इन्हें इंस्टॉल करने के लिए कुछ खास बातों को ध्यान रखना जरूरी है, वरना आपको असुविधा हो सकती है और घर का लुक भी बिगड़ सकता है। ऐसे में आपको इनके लिए उचित ऊंचाई, लंबाई और दूरी का ख्याल रखना चाहिए। हैंगिंग लाइट को टांगते वक्त आपको ऊंचाई का खास ख्याल रखना चाहिए। ज्यादा ऊंची या फिर अधिक नीचे टांगी गईं लाइट देखने में अच्छी नहीं लगेंगी और साथ ही ये निकलने-बैठने पर सिर में भी लड़ सकती हैं। इसके लिए आपको सर्फेस और लाइट के बीच एक सही दूरी रखनी चाहिए। वहीं अगर आप डाइनिंग टेबल के ऊपर लाइट लगा रहे हैं, तो इसे थोड़ा नीचे लटका सकते हैं ताकी खाना खाते समय इसकी अच्छी रोशनी मेज पर पड़ सके। लिविंग रूम और बेडरूम जैसी जगहों पर Decorative Lights को थोड़ा ऊंचाई पर लटकाया जा सकता है, क्योंकि उन जगहों पर ज्यादा नीची लाइट लुक को खराब कर सकती हैं। वहीं अगर आप किसी ऐसी जगह पर इन्हें लगा रहे हैं, जहां पर आपका सबसे ज्यादा निकलना होता है और वहां की छत भी नीचे है, तो कम लंबाई वाली लाइट का चयन करना चाहिए। अगर आप मल्टीपल सेट वाली हैंगिंग लाइट लगा रहे हैं, तो इन्हें छोटा-बड़ा करके भी इंस्टॉल किया जा सकता है, या फिर आप इन्हें समान स्तर पर भी टांग सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...