बालकनी घर का वह मुख्य हिस्सा है, जहां हम प्रकृति के साथ थोड़ा-सा समय बिताते हैं और खुली हवा में थोड़ा सांस लेते हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग इस एरिया को साफ-सुथरा और सुंदर बना कर रखते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बालकनी में रखने के लिए फर्निचर की तलाश में हैं, लेकिन जगह कम होने की वजह से सही फर्निचर नहीं चुन पा रहे हैं, तो यहां से विकल्प देख सकते हैं। यहां हम खास आपके लिए कुछ ऐसे फर्निचर की लिस्ट निकाल कर लाए हैं, जो छोटी बालकनी के लिए एकदम उपयुक्त हो सकते हैं। इस लिस्ट में आपको कुर्सी, मेज, झुले समेत अन्य फर्निचर के विकल्प मिल जाएंगे। ये सभी Furniture न सिर्फ आपकी बालकनी को आलीशान लुक देंगे बल्कि काफी उपयोगी हैं। इन पर बैठकर आप प्रकृति के साथ थोड़ा समय बिता सकते हैं और चाय की चुस्कियां लेते हुए अखबार पढ़ सकते हैं। ये सभी फर्नीचर आपकी बालकनी की साज-सज्जा को बेहतर बनाने में मददगार हो सकते हैं।
छोटी बालकनी के लिए कौन से फर्नीचर हो सकते हैं उपयुक्त?
अपने घर की बालकनी को सजाने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन कम जगह होने की वजह से यह ज्यादातर लोग यह काम नहीं कर पाते हैं। जबकि मार्केट में ऐसे कई सारे फर्निचर मिलने लगे हैं, जो छोटी बालकनी के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। आप अपनी छोटी बालकनी पर एक या दो कुर्सी रख सकते हैं। इसके अलावा अगर बालकनी छोटी है तो एक छोटे साइज की टेबल रखना न भूलें। इसके लिए आप फोल्डिंग टेबल और कुर्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं।ताकि जरूरत खत्म होने पर इनको मोड़ कर रखा जा सके। वहीं अगर आप Balcony में झूला लगाना चाहते हैं, यहां फोल्डिंग वाले झूले रख सकते हैं। वहीं पौधों आदि को लगाने के लिए आप वाल शेल्फ लगा सकते हैं, जिनमें आप छोटे-छोटे पौधों के गमले या फिर अन्य सजावट का सामान रख सकते हैं।
छोटी बालकनी को इन तरीकों से बनाएं सुंदर
फर्निचर के अलावा घर छोटी बालकनी को सुंदर बनाने के लिए नीचे बताई जा रही कुछ चीजें मददगार हो सकती हैं।
- छोटे पौधे- अगर आपको पौधे लगाने का शौक है तो आप अपनी बालकनी पर छोटे-छोटे पौधे लगा सकते हैं। आपकी छोटी बालकनी के लिए ये पौधे उपयुक्त हो सकते हैं।
- हैंगिंग प्लांट- आप अपनी छोटी बालकनी को सजाने के लिए हैंगिंग प्लांट लगा सकती हैं। इससे आपकी बालकनी को सुंदर लुक मिलेगा और बालकनी पर आपको अन्य चीजों के लिए काफी जगह मिल जाएगी।
- हैंग ऑन चेयर- अपनी बालकनी पर आप हैंग ऑन चेयर भी लगा सकते हैं। इससे बालकनी को अच्छा लुक मिलेगा और कुछ जगह भी बच जाएगी।
- स्ट्रिंग लाइट्स- बालकनी को सुंदर लुक देने के लिए स्ट्रिंग लाइट्स भी अच्छी पसंद हो सकती है। स्ट्रिंग लाइट्स की मदद से आप बालकनी की रेलिंग या दीवार को सजा सकते हैं।
- दीवार की सजावट- बालकनी की दीवार को सजाने के लिए आप फोटो फ्रेम, ड्रीम कैचर, फेयरी लाइट्स, वॉल हैंगिंग्स लगा सकते हैं। इनसे आपकी बालकनी को आलीशान लुक मिलेगा।
इन्हें भी देखें-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।