बेडरूम किसी भी घर का स्पेशल रूम कहलाता है। यह वह जगह होती है, जो सुकून और आराम देती है। यहां हम अपनी दिन भर की थकान को भूल कर सुकून भरा पल बिताते हैं और अपनी नींद पूरी करते हैं। इसे साफ-सुथरा और सजा कर रखना घर के बाकी कमरों जितना ही जरूरी है, क्योंकि अगर बेडरूम गंदा और दिखने में बोरिंग हो, तो वहां सोना क्या बैठने तक का भी मन नहीं करता है। ऐसे में यहां पर बेडरूम को सजाने के लिए कुछ तरीके और डेकोरेटिव आइटम के बारे में बताया जा रहा है, जिनकी मदद से आप अपने बेडरूम को फ्रेश और नया लुक दे सकते हैं।
बेडरूम डेकोरेशन क्यों जरूरी है?
बेडरूम बड़ा हो या छोटा इसे सही तरीके से सजाना बहुत जरूरी है, क्योंकि जब आपका बेडरूम साफ सुथरा रहेगा तो पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी और आप अपनी दिनभर की थकान को भूलकर यहां आरामदायक नींद ले पाएंगे। वहीं साफ सुथरा और डेकोरेटेड बेडरूम दिखने में भी अच्छा लगता है, इसलिए अपने बेडरूम को हमेशा सजा कर रखें।
ये 10 डेकोरेटिव आइटम देंगे मॉर्डन लुक
यहां पर 10 डेकोरेटिव आइटम के बारे में बताया जा रहा है, जो बेडरूम की सजावट के लिए अच्छे हो सकते हैं। इसमें आपको पर्दे, बेडशीट, फोटो फ्रेम और लाइट्स जैसी कई सारी चीजों के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। अपने लिविंग रूम की साज-सज्जा के लिए आप इन डेकोरेटिव आइटम को चुन सकते हैं। इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है, जिस वजह से ये हर किसी के बजट में आराम से फिट हो सकते हैं।
इस तरह सजाएं अपना बेडरूम
बेडरूम को सजाते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे- दीवारों का रंग, कमरे में रखा सामान, उसका साइज आदि। हालांकि बेडरूम का आकार और उसकी दीवारों का कलर बार-बार बदलना आसान नहीं होता है, क्योंकि ऐसा करने में काफी सारा खर्च भी हो सकता है। लेकिन बेडरूम में कुछ सजावटी सामानों को रखकर उसे मॉडर्न और यूनिक लुक जरूर दिया जा सकता है। बेडरूम को सजाने के लिए नीचे दिए गए कुछ आइडियाज पर एक नजर डालें। ये टिप्स बेडरूम को खूबसूरत और मॉर्डन दिखाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
बेडरूम को सजाने के लिए आपको कुछ बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे अगर आपका बेडरूम छोटा है, तो ज्यादा बड़े फर्निचर या बेड न रखें। इससे बड़े फर्निचर की वजह से बेडरूम का काफी सारा स्पेस भर सकता है। वहीं बेडरूम की दीवारों पर ज्यादा गहरे रंग का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा बेड बेडरूम की बेडशीट और चादर हमेशा हल्के रंग के लें, जो आपकी दीवारों से मेल खाते हों। साथ ही बेडरूम में बहुत ज्यादा सामान न रखें।
इन्हें भी देखें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।