दिन-पर-दिन बढ़ते पारे के कारण गर्मी ने अपना विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। वहीं, गर्मी में निकलने वाली तेज धूप के कारण सिर्फ घर के बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी उमस और गर्माहट का सामना करना पड़ता है। घर के अंदर चाहें जितना पंखा, एसी या कूलर चला लें, मगर जब तक वहां आने वाली धूप का समाधान ना किया जाए तब तक यह सब बेफिजूल है। ऐसे में घर के अंदर आने वाली धूप से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय होते हैं, पर्दे। जी हां, एक अच्छी क्वालिटी वाले पर्दों को घर की खिड़की-दरवाजों पर डालकर आप काफी हद तक अंदर आने वाली धूप को कम कर सकते हैं। ऐसे में यहां पर हम आपको कुछ ऐसे प्रकार के पर्दों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गर्मी के लिए सबसे अच्छा माना जाता है और घर की साज-सज्जा के लिए भी बढ़िया हो सकते हैं।
आखिर किस प्रकार के पर्दे गर्मियों के लिए रहेंगे सही?
अगर आप अपने घर की सुंदरता और आराम दोनों से ही समझौता नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए ब्लैकआउट पर्दे बढ़िया पसंद हो सकते हैं। गर्मियों में निकलने वाली तेज धूप अगर आपके घर के अंदर भी आ जाती है और इस कारण से आपको ज्यादा उमस व गर्माहट का सामना करना पड़ता है, तो फिर ये पर्दे आप घर की खिड़कियों या फिर दरवाजों पर डाल सकते हैं। ये सिर्फ अंदर आने वाली धूप को ही कम नहीं करेंगे, बल्कि इनमें मिलने वाले तमाम रंग और डिजाइन के विकल्प आपके घर को सजाने के लिहाज से भी बढ़िया साबित हो सकते हैं। ऐसे में जो लोग अपने घर में आने वाली तेज धूप से परेशान हो चुके हैं, वो यहां पर Blackout Curtains के शानदार विकल्पों पर नजर डाल सकते हैं। आप इन पर्दों को घर के किसी भी ऐसे हिस्से में टांग सकते हैं, जहां पर धूप सबसे ज्यादा प्रवेश करती है।