750 वाट मोटर वाला मिक्सर ग्राइंडर उन घरों के लिए उपयोगी माना जाता है, जहां रोजाना सब्जी बनाने के लिए मसाले पीसने की जरूरत पड़ती है। इतनी वाट वाले मिक्सर में मसालों के साथ चटनी भी आराम से पीसी जा सकती है। साथ ही इसमें आप स्मूदी या मिल्क शेक वगैरह आराम से बना सकते हैं। वहीं अगर आपको इन सब कामों के अलावा ड्राई फ्रूट्स, सूखे मसाले या फिर ज्यादा हार्ड चीजों को पीसने के लिए मिक्सर चाहिए तो आपके लिए 1000 वाट वाला मिक्सर उपयोगी हो सकता है। बिजली खपत की बात करें, तो 750 वाट मिक्सर ग्राइंडर बिजली की बचत करता है। जबकि 1000 वाट ग्राइंडर तुलना में ज्यादा बिजली खपत करता है और यह 750 वाट मिक्सर ग्राइंडर से थोड़ा महंगा भी होता है।
यहां पर कुछ मशहूर ब्रांड के 750 और 1000 वाट मोटर वाले मिक्सर ग्राइंडर के कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं। साथ ही उनके फीचर के बारे में भी बताया जा रहा है। इन Mixer Grinder में आप सूखे और गीले दोनों तरह के मसाले आराम से पीस सकते हैं। इनके साथ आपको अलग-अलग जरूरतों के लिए छोटी-बड़ी कैपेसिटी में जार भी मिल जाएंगे, जिन्हें कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इनके लिक प्रूफ ढक्कन से लिक्विड बाहर नहीं निकलता है।