जब सवाल आता है कि आपके घर के लिए कौन-सा एसी बेस्ट रह सकता है, तो इसके जवाब में कई सारे ब्रांड अपने नाम का दावा करती हैं। लेकिन आज हम यहां पर आपको कुछ पॉपुलर एयर कंडिशनर के मॉडल्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जो 1.5 टन की कैपेसिटी के साथ आने के चलते भारतीय घरों के स्मॉल से लेकर मीडियम साइज रूम में लगाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। यहां आपको सैमसंग, पैनासोनिक, हायर से लेकर एलजी और Daikin जैसी प्रमुख ब्रांड के 3 और 5 स्टार एसी देखने को मिल रहे हैं जो एनर्जी एफिशियंट माने जाते हैं और इस कारण से आपके घर के बिजली के बिल को भी ज्यादा नहीं करते हैं।
घर के लिए इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर में से कौन-से एसी का चुनाव करना हो सकता है किफायती?
3 या 5 स्टार एनर्जी रेटिंग एक एसी में क्या महत्व रखती है, इस बात की जानकारी के बाद अब इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बारे में देख लेते हैं। दरअसल घर के लिए Inverter AC को लेना ज्यादा सही माना जा सकता है क्योंकि ये ज्यादा बेहतर कूलिंग देने का काम करते हैं और इनका नॉइस लेवल भी काफी हद तक कम होता है, जिससे की आप शांती से कूलिंग का एहसास ले पाएं। इतना ही नहीं ये एसी एनर्जी एफिशियंट भी माने जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि एक नॉन-इन्वर्टर एसी तापमान को रेगुलेट करने के लिए बार-बार कंप्रेसर को बंद और चालू करता है, जबकि ज्यादातर इन्वर्टर एसी में आपको वैरिएबल स्पीड कंप्रेसर मिलता है जो हीट लोड के आधार पर कूलिंग को एडजस्ट करता है। चलिए अब वक्त है Top AC Brands In India कि लिस्ट में आने वाले कुछ ऑप्शन पर ध्यान देने का।