1, 2 और 3 बर्नर गैस स्टोव के बाद अब मार्केट में 4 बर्नर गैस स्टोव की डिमांड भी काफी बढ़ रही है। ग्रहणियों को भी ये 4 बर्नर Gas Stove काफी पसंद आते हैं। हांलाकि इन्हें पसंद किए जाने के पीछे क्या वजह है और इसके क्या फायदे हैं, इसके बारे में आप यहां देख सकते हैं। दरअसल 4 बर्नर गैस स्टोव खाना बनाने के काम को काफी हद तक आसान और तेज कर देता है, क्योंकि इस पर आप एक साथ 4 डिशेज तैयार कर सकते हैं। वहीं 4 बर्नर गैस स्टोव देखने में भी काफी अच्छा लगता है, जो कि आपके किचन लुक को भी इनहेंस कर सकता है। 4 बर्नर गैस स्टोव बड़ी फैमिली के लिए बढ़िया विकल्प रहते हैं, क्योंकि इन पर कम समय में ज्यादा खाना तैयार किया जा सकता है। जिनकी रसोई में स्टोव रखने के लिए एक अच्छा स्पेस है, वो 4 बर्नर गैस स्टोव को आजमा सकते हैं। 4 बर्नर गैस स्टोव में अलग- अलग हीट सैटिंग वाले बर्नर मिलते हैं, यानि कि आप इस पर कम और तेज दोनों तरह की आंच में खाना पका सकते हैं।
4 बर्नर गैस स्टोव लेने के नुकसान क्या हैं?
फायदे के साथ ही 4 बर्नर गैस स्टोव लेने के कई सारे नुकसान भी हैं, जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं-
- 4 बर्नर गैस स्टोव को रखने के लिए किचन में एक अच्छा स्पेस होना चाहिए, क्योंकि ये साइज में बड़े होते हैं।
- 4 बर्नर गैस स्टोव के इस्तेमाल से गैस की खपत भी 2 या 3 बर्नर वाले स्टोव के मुकाबले ज्यादा होती है।
- 4 बर्नर गैस स्टोव में बर्नर आस- पास होते हैं, जिससे इनके बर्नर पर ज्यादा बड़ा बर्तन नहीं रखा जा सकता है।
- ऑटो इग्नीशन वाले 4 बर्नर गैस स्टोव में जल्दी खराबी आ सकती है, इसलिए मैनुअल इग्नीशन वाला स्टोव ही चुनें।
गैस स्टोव के लिए कौन- सा बॉडी मटेरियल सही रहता है?
गैस स्टोव दो तरह के बॉडी मटेरियल के साथ आते हैं, एक स्टेनलेस स्टील और दूसरा टफन्ड ग्लास कुकटॉप। दोनों मटेरियल की अपनी अलग- अलग खासियत, कमी और पहचान है।
स्टेनलेस स्टील- स्टेनलेस स्टील बॉडी मटेरियल से बने गैस स्टोव ज्यादा मजबूत और टिकाऊ रहते हैं। स्टेनलेस स्टील वाले स्टोव उन लोगों के लिए अच्छे रहते हैं, जो तंदूर, पत्थर के भारी तवा और हैवी बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। स्टेनलेस स्टील से बने stove हाई टेंपरेचर का भी सामना कर सकते हैं और साथ ही इन पर खाना बनाते वक्त कुछ जला हुआ गिरने या फिर दाग- धब्बे पड़ने पर इन्हें रगड़कर साफ भी किया जा सकता है। ट्रेडिशनल तौर पर ज्यादातर स्टेनलेस स्टील वाले गैस स्टोव को ही पसंद किया जाता है।
टफन्ड ग्लास कुकटॉप- स्टेनलेस स्टील स्टोव के विपरीत टफइन्ड ग्लास कुकटॉप वाले स्टोव मॉर्डन और स्टाइलिश रसोई के लिए बेहतर रहते हैं। इस मटेरियल से बने स्टोव की मजबूती पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसका मटेरियल एक प्रकार का कांच होता है। इन पर भारी बर्तनों को नहीं रखा जा सकता है और साथ ही इन पर लगने वाले दार- धब्बों को भी आप रगड़कर साफ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे कांच पर निशान पड़ जाते हैं। हांलाकि इन सब के बावजूद आजकल रसोईघरों के ट्रेंडी लुक के लिए टफइन्ड ग्लास कुकटॉप वाले ही स्टोव पसंद किए जा रहे हैं।
कौन- से ब्रांड के 4 बर्नर गैस स्टोव भारतीय रसोई के लिए रहते हैं सही?
भारत के अंदर कई सारे ब्रांड्स मौजूद हैं, जो कि बढ़िया क्वालिटी वाले गैस स्टोव बनाते हैं। इसमें प्रेस्टिज, पिजन, मिल्टन, एलिका, बटरफ्लाई, ब्लोहॉट, सुजाता, लाइफलॉन्ग, ग्लेन और फेबर जैसे ब्रांड्स काफी मशहूर हैं। इन ब्रांड्स में अलग- अलग कीमत के साथ आने वाले 4 बर्नर gas stove के विकल्प मिल जाते हैं। हांलाकि शुरूआती कीमत की बात करें, तो 4 बर्नर गैस स्टोव आपको 3,000 तक की शुरूआती कीमत से लेकर 10,000 से भी ज्यादा की कीमत में मिल जाते हैं। ऊपर बताए गए ब्रांड्स के आधार पर ही आपको यहां पर भी कुछ चुनिंदा ब्रांड के 4 बर्नर गैस स्टोव के विकल्प भी दिए गए हैं।