क्या आपको भी ठंड का मौसम काफी पसंद है? लेकिन इस दौरान त्वचा काफी ड्राई हो जाती है, इस बात को लेकर परेशान है! तो अब और नहीं क्योंकि यहां आपको हम विंटर स्किन केयर रूटीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो त्वचा को नमी देने के साथ उसे चमकदार और ग्लोइंग बना सकते हैं। सर्दी का मौसम आते ही ठंडी हवाएं हमारी त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं। इसका नतीजा यह होता है कि त्वचा रूखी, बेजान और खिंची-खिंची महसूस होने लगती है। केवल क्रीम लगा लेना ही काफी नहीं है, बल्कि Winter में एक सही Skin Care Routine का पालन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में चलिए एक-एक स्टेप करके इस बारे में जान लेते हैं, जिसका पालन आप हर रोज कर सकती हैं।
विंटर स्किन केयर रूटीन स्टेप
- क्लीजिंग:- गर्मियों में हम अक्सर ऑयल कंट्रोल करने वाले फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सर्दियों में इसे बदलना होगा। इस मौसम में आपको क्रीम-बेस्ड क्लींजर का प्रयोग करना चाहिए। यह चेहरे की गंदगी को साफ करता है लेकिन त्वचा के नेचुरल ऑयल को खत्म नहीं करता।
- टोनिंग:- सर्दियों में ऐसे टोनर का इस्तेमाल करें जो अल्कोहल-फ्री हो। इसमें आप हाइलूरोनिक एसिड वाले टोनर का प्रयोग करके देख सकते हैं। यह त्वचा के pH लेवल को बैलेंस करता है।
- सीरम:- अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा रूखी है, तो मॉइस्चराइजर से पहले एक अच्छा सीरम लगाएं। विटामिन C, E युक्त सीरम त्वचा में चमक लाते हैं और रूखेपन से लड़ते हैं।
- मॉइस्चराइजिंग:- सर्दियों में मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा का सबसे अच्छा दोस्त है। नहाने या चेहरा धोने के 3 मिनट के अंदर मॉइस्चराइजर लगाएं। जब त्वचा थोड़ी नम होती है, तो वह मॉइस्चराइजर को बेहतर तरीके से सोख पाती है।
- सनस्क्रीन:- सर्दियों की धूप भी आपकी त्वचा को UV किरणों से नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए घर से बाहर निकलने से 15 मिनट पहले SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं।