Monsoon के लिए कौन सा Hair Serum है सबसे अच्छा? जानिए विकल्पों के साथ

क्या मानसून में आपके बाल फ्रिजी हो जाते हैं? जिसके लिए सीरम की तलाश कर रही हैं तो आपकी तलाश यहां पर पूरी हो सकती है। यहां देखिए हेयर सीरम के कुछ विकल्प, जो आपके बालों को मुलायम बना सकते हैं।

मानसून के लिए Hair Serum
मानसून के लिए Hair Serum

ऑफिस जाने वाली महिला हो या फिर ग्रहणी हो या फिर लड़की आजकल हर कोई एक समस्या से जुज रहा है और वो है बालों का रुखापन और टुटना। वैसे, क्या आपको भी कंघी करने में समस्या होती है? क्या जब भी बाल झड़ते हैं तो आपके बाल उलझ जाते हैं? तो आपको बता दें कि मानसून के सीजन में ऐसी समस्याएं बालों के साथ होती ही हैं। इसकी वजह यह है कि हमारे वातावरण में नमी होती है, जिस वजह से हमारे बाल काफी जल्दी गंदे और चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ इस तरह की समस्या को झेल रही हैं, तो इस समस्या का हल मिल चुका है। बता दें कि यहां पर कुछ हेयर सीरम के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हें आप इस्तेमाल में ले सकती हैं। Hair Serum आपके बालों से चिपचिपापन फ्रिजीनेस तो कम करता ही है, साथ ही चमकदार और मजबूत भी बना सकते हैं, जिससे आप अपने बालों के साथ अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं साथ ही इन्हें आप अपनी ग्लैम और ग्लैमर का भी हिस्सा बना सकती हैं।

किस ब्रांड के हेयर सीरम मानसून के लिए जरूरी है

मानसून का मौसम आते ही बालों में रुखापन और फ्राजीनेस की स्मसया होने लगती है जिस वजह से लगभग हर महिला परेशान हो जाती है। ऐसे में हम सबको एक ऐसे हेयर सीरम की जरुरत होती है जिसे हम बरसात के मौसम में इस्तेमाल कर सकें।  बता दें कि बाजार में अलग- अलग ब्रांड के सीरम मिलते हैं, जिन्हें आमतैर पर लड़कियां और महिलाएं उपयोग में लेती हैं। लेकिन आप फ्रिजी हेयर से छुटकारा पाना चाहती हैं तो आप WishCare, बीब्लंट, Deconstruct और लोरियल जैसे ब्रांड्स के एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम को इस्तेमाल में ले सकती हैं। ये सभी सीरम विटामिन E, आर्गन ऑयल जैसे सामग्री से मिलकर बनी है जिस वजह से ये बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के साथ उलझे हुए बालों को सुलझाने में भी मदद करते हैं। 

Top Five Products

  • L'Oral Professionnel Serie Expert Liss Unlimited Blow Dry Serum 125 Ml

    लोरियल ब्रांड का यह हेयर सीरम 125 मिलीलीटर की मात्रा के साथ आता है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल में ले सकती हैं। यह हेयर सीरम 96% तक फ्रिजी हेयर को नियंत्रित करने का दावा करता है, जिससे आपके बाल मुलायम और नरम हो सकते हैं। इसे आप एक से दो पंप हाथों में लेकर बालों में लगा सकती हैं। हालांकि, यह आपके बालों पर निर्भर करता है कि आपको कितनी मात्रा की ज़रूरत पड़ सकती है। इसे पूरी तरह से शाकाहारी तत्वों से बनाया गया है, जिस वजह से यह किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस L'Oréal ब्रांड के Hair Serum में पैराबेन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जिस वजह से आपके बाल स्वस्थ रह सकते हैं। इस सीरम में प्राइमरोज़ का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके बालों को चमकदार बनाता है। इस ब्रांड ने ब्लो ड्राई सीरम को लगाने के तरीकों के बारे में भी बताया है, जिन्हें आप प्रोडक्ट पर जाकर पढ़ सकते हैं।

    01
  • Pilgrim Argan Oil Hair Serum For Dry Frizzy Hair

    पिलग्रिम एक जाना-माना ब्रांड है जिसका हेयर सीरम काफी ट्रेंड में है। आर्गन तेल की महक के साथ आने वाला यह सीरम 100 मिलीलीटर की मात्रा में आता है, जिसे आप अपने बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों को चमकदार और मज़बूत बनाने के लिए इसमें आर्गन ऑयल, सफेद कमल और कैमेलिया का उपयोग किया गया है। यह सीरम उलझी हुई गांठों को सुलझाने में मदद करता है। इस सीरम को हर प्रकार के बालों के लिए बनाया गया है जिस वजह से आप इसे अपने बालों में लगा सकती हैं। इस सीरम को पैराबेन और सल्फेट से मुक्त रखा गया है जिस वजह से यह आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। Pilgrim ब्रांड का यह hair serum फ्रिजी बालों को नियंत्रित भी कर सकता है।

    02
  • Deconstruct Keratin Treatment Hair Serum For Frizzy

    मानसून के सीजन में अगर आपके बाल रूखे और उलझ गए हैं तो डिकंस्ट्रक्ट ब्रांड का यह सीरम आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। 50 ग्राम की मात्रा के साथ आने वाला यह हेयर सीरम 250°C तक की गर्मी से आपके बालों को सुरक्षित रखता है। इस सीरम को हल्के फॉर्मूला से बनाया गया है जो नॉन-ग्रीसी टेक्सचर में है जिस वजह से यह आपके हेयर को चिपचिपा नहीं बनाता है और आसानी से बालों में लग सकता है। यह एक प्रकार का एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम है जिसमें 1% केराटिन कॉम्प्लेक्स का इस्तेमाल किया गया है जो बालों से फ्रिजीनेस को कम करता है। इसके अलावा, इस सीरम में विटामिन E और 1% आर्गन ऑयल का उपयोग किया गया है जो बालों को मज़बूत और मुलायम बनाने में मदद करता है। Deconstruct का इस सीरम को 2-3 बूंदें हथेलियों पर लेकर बालों में लगा सकती हैं।

    03
  • Bblunt Intense Shine Hair Serum with Rice & Silk Protein for 10x Shinier Hair for upto 72 hours

    अगर आप अपने फ्रिजी हेयर से परेशान हो गई हैं तो इस ब्रांड का यह हेयर सीरम आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। यह हेयर सीरम उलझे हुए बालों को सुलझाने का काम करने के साथ गहराई से पोषण देता है। इसमें सी12-15 अल्काइल बेंजोएट, डाइमेथिकोनॉल का उपयोग किया गया है, सी12-15 अल्काइल बेंजोएट एक एमोलिएंट है जो बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है तो वहीं डाइमेथिकोनॉल एसिड बालों को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है साथ ही उलझनों को भी कम करता है जिस वजह से आपके बाल चमकदार बन सकते हैं। 70 मिलीलीटर की क्वांटिटी के साथ आने वाले इस Hair Serum आप आसानी से बालों में लगा सकती हैं।

    04
  • WishCare Triple Bond Repair Booster Hair Serum for Dry Frizzy Hair

    विशकेयर ब्रांड का यह हेयर सीरम 100 मिलीलीटर की मात्रा के साथ आता है जिसे आप इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हेयर सीरम रूखे और बेजान बालों की मरम्मत तो करता ही है, साथ ही फ्रिजी हेयर की भी देखभाल करता है। इस सीरम में लैक्टिक एसिड, सेरामाइड्स, सी केल एक्सट्रेक्ट, हाइड्रोलाइज्ड हेयर प्रोटीन के तत्व उपयोग किया गया है जो बालों को मुलायम और नरम बनाने में मदद करते है। यह सीरम बिना किसी सुगंध के आता है जिसे आप आसानी से बालों में लगा सकती हैं। इस WishCare Hair Serum में सल्फेट और पैराबेन का उपयोग नहीं किया गया है जो बालों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने देता है। इसे आप हल्के गीले बालों में लगा सकती हैं जो आपके बालों में चमक देने का काम कर सकता है।

    05

किन इंग्रेडिएंट्स से बने हेयर सीरम मानसून के लिए बेहतरीन होते हैं?

इंग्रेडिएंट्स

फायदे

आर्गन ऑयल

बालों को फ्रीजी होने से बचाता है, चमकदार और मुलायम बनाता है।

विटामिन E

बाल मुलायम को मुलायम करता है, क्षती होने से बचाता है।

लैक्टिक एसिड

लैक्टिक एसिड एक तरह से अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है जो बालों को नरम और मुलायम कर सकता है।

हायलूरोनिक एसिड

फ्रीजीनेस कम करता है, बालों को नमी देता है।

केराटिन कॉम्प्लेक्स

यह बालों से फ्रिजीनेस को कम करता है।

प्राइमरोज़ 

बालों को चमकदार बनाता है

सफेद कमल

बालों को नमी देता है, चमकदार बनाता है, बालों से फ्रिजीनेस को कम करता है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

More For You

    Faq's

    • मानसून में किस प्रकार का हेयर सीरम सबसे अच्छा है?
      +
      मानसून में महिलाएं अलग-अलग प्रकार के हेयर सीरम को इस्तेमाल करती हैं। हालांकि आप मानसून में हल्के, पानी-आधारित सीरम का उपयोग कर सकती हैं साथ ही ये भी देखे की उनमें आर्गन ऑयल या केराटिन जैसे तत्व का उपयोग किया गया है या नहीं।
    • मानसून में हेयर सीरम लगाने का सही तरीका क्या है?
      +
      अगर आप मानसून में हेयर सीरम लगाना चाहती हैं तो आप बालों को धोने के बाद पहले कंडीशनिंग लगाए उसके बाद आप हल्के गीले बालों पर सीरम की थोड़ी मात्रा लगा सकती हैं। हालांकि उसके बाद आप बालों को जुड़ा ना बनाए ताकि आपका बाला जल्दी से सुख जाए
    • क्या हेयर सीरम बालों को फ्रिज़ से बचाने में मदद करता है?
      +
      जी हां, हेयर सीरम बालों को फ्रिज से बचाने में मदद करता है साथ ही हेयर सीरम में कुछ ऐसे मटेरियल होते हैं जो बालों को हाइड्रेटेड करने में मदद करते हैं।