तैलीय त्वचा के लिए Clay Mask: मिल सकती है बेदाग त्वचा!

तैलीय त्वचा से हो चुकी हैं परेशान? तो क्ले मास्क कर सकता है आपकी मदद। यहां देखिए पांच ऐसे विकल्प, जिन्हें अपने स्किन केयर के लिए आप सकती हैं इस्तेमाल।

Oily Skin के लिए देखें Clay Mask
Oily Skin के लिए देखें Clay Mask

क्या आप भी उनमें से हैं, जो अपनी तैलीय त्वचा से परेशान हो चुकी हैं? क्या ऑइली स्किन की वजह से आपको भी कील और मुंहासों से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं? अगर हां, तो आप अपनी त्वचा के लिए क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, क्ले मास्क में त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त तेल को सोखने के गुण होते हैं। वहीं, यह मास्क रोमछिद्रों को गहराई से साफ करता है और मुंहासों को भी कम करने में मदद कर सकता है। Clay Mask के इस्तेमाल से आपकी Oily Skin कोमल भी बन सकती है। इतना ही नहीं, इस मास्क में त्वचा को एक्सफोलिएट करने वाले गुण भी होते हैं, जिस कारण से यह रोमछिद्रों को निखारता है और त्वचा को चमकदार व तरोताजा बना सकता है। इतना ही नहीं, क्ले मास्क आपकी त्वचा पर गहराई से जमने वाली धूल और प्रदूषण को भी साफ करने में मदद कर सकता है। अब ऐसे में अगर आपको भी तैलीय त्वचा परेशान कर रही है, तो आप अपने ग्लैम एंड ग्लैमर को बढ़ाने के लिए क्ले मास्क का सहारा ले सकती हैं।

Top Five Products

  • Dot & Key Skin Care Pollution + Acne Defense Green Clay Mask

    यह डॉट एंड की ब्रांड का क्ले मास्क है, जिसे तैलीय त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मास्क सुपर सिका नाम के तत्व के साथ तैयार किया गया है, जो त्वचा की लालिमा और सूजन कम करता है। इस मास्क को बनाने में सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल भी हुआ है, जो त्वता से अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करते हुए मुंहासों को कम करता है। इसमें माचा ग्रीन टी और ताजा ग्रीन क्ले भी मिलता है, जिनकी वजह से आपकी को मुंहासों से लड़ने की शक्ति मिलती है और साथ ही ये रोमछिद्रों को साफ व छोटा करते हैं। यह Dot & Key क्ले Mask मोटे टेक्सचर और आरामदायक फिनिश के साथ आता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से आप मुंहासों से छुटाकारा पाते हुए साफ और चिकनी त्वचा पा सकती हैं।

    01
  • Foxtale Purify & Glow Cleanser + Clay Mask

    इस फॉक्सटेल क्ले मास्क को बनाने में फ्रेंच पिंक क्ले इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ ही उसे चमकदार भी बनाता है। इसमें सोडियम PCA के गुए भी मिलते हैं, जिनकी वजह से त्वचा को हाइड्रेशन मिलता है और स्किन प्लंप भी होती है। यह क्ले मास्क आपकी तैलीय त्वचा को स्मूद और ग्लोइंग फिनिश दे सकता है। वहीं, इस Foxtale Mask के इस्तेमाल से आपके ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स भी कम हो सकते हैं। यह क्ले मास्क सल्फेट और पैराबीन फ्री भी है, वहीं इस वीगन तरीके से तैयार किया गया है। इस क्ले मास्क को रेगुलर इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा की गहराई से सफाई कर सकती हैं, क्योंकि यह रोमछिद्रों को खोलना का काम भी करता है। इतना ही नहीं, यह मास्क आपकी त्वचा के कसाव को भी बढ़ा सकता है।

    02
  • WOW Skin Science Anti-Acne Neem & Tea Tree Clay Face Mask

    नीम के गुणों से भरपूर यह क्ले मास्क आपकी त्वचा को मुंहासों और सन डैमेज से सुरक्षा दे सकता है, क्योंकि नीम का रस विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसमें टी ट्री एशिंशियल ऑइल के गुण भी मिलते हैं, जो त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त तेल को कम करने के साथ ही मुंहासों से भी लड़ता है। इस WOW मास्क का बेंटोनाइट क्ले मिनरल्स से भरपूर है, जो त्वचा पर एक सुरक्षित परत चढ़ाने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाता है। इस क्ले मास्क में मिलने वाला हयाल्यूरॉनिक एसिड त्वचा को गहराई से हाइड्रेशन देता है, जिससे अतिरिक्त तेल तो कम होता है मगर त्वचा शुष्क नहीं पड़ती है। इसका जोजोबा ऑइल और शिआ बटर वाला फॉर्मुला त्वचा को पोषण देने का काम करता है।

    03
  • Foxtale De-Tan Face Mask for Glowing Skin| Clay Mask

    फॉक्सटेल के इस क्ले मास्क को डीटैन पैक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मास्क डेड स्किन को कोमलता से हटाते हुए टैनिंग को कम करता है और त्वचा को चमकदार भी बनाता है। इसमें मिलने वाला लैक्टिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है। वहीं, इस Face Mask को बनाने में ब्राजिलियन पर्पल क्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को कोमलता से एक्सफोलिएट और डिटॉक्स करता है। यह फॉक्सटेल क्ले मास्क त्वचा से अतिरिक्त तेल को सोखने के साथ ही उसे चमकदार भी बना सकता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स की समस्या भी कम हो सकती है। यह मास्क रोमछिद्रों को साफ व टाइट करता है, इसके अलावा यह हर प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

    04
  • Tapveda Brazillian Blue Clay Mask For Whitening Skin

    इस मास्क को बनाने में ब्राजिलियन ब्लू क्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा पर आने वाले अतिरिक्त सीबम को सोखने का काम करता है। यह क्ले मास्क काओलिन क्ले के जरिए रोमछिद्रों के आकार को छोटा करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ-सुथरी दिखती है। इसमें हयाल्यूरॉनिक एसिडा का इस्तेमाल भी किया गया है, जिस वजह से आपकी त्वचा मॉइश्चचराइज बनी रह सकती है। यह Mask आपकी Oily Skin की डलनेस और रंगत को भी सुधार सकता है। वहीं, इस क्ले मास्क के इस्तेमाल से टैनिंग को भी कम किया जा सकता है। इस फेस मास्क में मुंहासों से लड़ने की शक्ति है और साथ ही यह त्वचा की सूजन को भी कम कर सकता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा का टेक्सचर और टोन में सुधार हो सकता है।

    05

क्ले मास्क का इस्तेमाल करने का तरीका

आप क्ले मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार तक कर सकती हैं। इसे आप अपने साधारण स्किन केयर रूटीन के साथ शामिल करते हुए एक स्वस्थ और कोमल त्वचा पा सकती हैं। तैलीय त्वचा पर क्ले मास्क को कुछ इस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है-

  • अगर आपको अपनी त्वचा काफी ज्यादा तैलीय लग रही है, तो आप क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करना चाहिए। इसके लिए आप अपने अनुसार किसी भी क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • चेहरे धुलने के बाद उसे साफ और मुलायम कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर लें। चेहरे को हल्के हाथों से सुखाएं और नमी हटा लें।
  • इसके बाद आपको क्ले मास्क की बराबर परत चेहरे पर लगानी है। इसके लिए आप फेस ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं या उंगलियों से भी इसे फैला सकती हैं।
  • अब करीब 10-15 मिनट तक Clay Mask के सूखने का इंतजार करें। हल्के हाथों से आप देख सकती हैं कि मास्क सूख गया है या नहीं।
  • मास्क के सूखने के बाद उसे हल्के गुनगुने या फिर सामान्य पानी से भी धुला जा सकता है। आपको हल्के हाथों से मसाज करते हुए इसे चेहरे से हटाना चाहिए।
  • अपने चेहरे को तौलिए से पोंछ लें और साथ ही तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त रहने वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

More For You

    Faq's

    • क्या क्ले मास्क मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं?
      +
      हां, क्ले मास्क त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाकर मुंहासों को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये रोमछिद्रों को भी टाइट करते हैं।
    • क्या क्ले मास्क त्वचा को सूखा बना सकते हैं?
      +
      हां, क्ले मास्क त्वचा को सूखा बना सकते हैं, इसलिए उपयोग के बाद मॉइस्चराइजर लगाना महत्वपूर्ण है। हालांकी, कुछ क्ले मास्क में मॉइश्चराइजिंग और हाइड्रेशन के गुण भी होते हैं।
    • क्या क्ले मास्क संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त हैं?
      +
      संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को क्ले मास्क का उपयोग सावधानी से करना चाहिए और इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए। ताकी किसी तरह की समस्या से बचा जा सके।