बारिश के मौसम में अक्सर त्वचा की रंगत और हाइड्रेशन छिन जाता है। वहीं, मानसून में अक्सर हमारी त्वचा चिपचिपी भी हो जाती है। ऐसे में क्या आपको भी अपने लिए एक अच्छे फेस मिस्ट की तलाश है? लेकिन क्या आप मानसून में आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले एक सही फेस मिस्ट का चुनाव नहीं कर पा रही हैं? चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप यहां पर कुछ ऐसे फेस मिस्ट के विकल्प देख सकती हैं, जो इस मानसून सीजन में आपकी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट कर सकते हैं। इनके रेगुलर इस्तेमाल से बारिश के दिनों में भी आपकी त्वचा कोमल, नमीयुक्त और खूबसूरत बनी रह सकती है। वहीं, ये फेस मिस्ट त्वचा पर होने वाला चिपचिपापन भी दूर कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको एक अच्छा एहसास मिल सकता है।
मानसून के लिए अच्छे फेस मिस्ट में क्या देखना चाहिए?
मानसून के लिए अच्छे फेस मिस्ट में आपको ऐसे तत्वों की तलाश करनी चाहिए, जो आपकी त्वचा को हाइड्रेट, शांत और तरोताजा महसूस कराएं। इसके लिए आप प्राकृतिक तत्वों से भरपूर और अल्कोहल मुक्त विकल्पों को देख सकते हैं, जो कि आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित और उपयोगी हो सकते हैं-
- गुलाब जल से युक्त फेस मिस्ट आपकी त्वचा को शांत और हाइड्रेट करने में मददगार हो सकता है।
- एलोवेरा आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने, जलन को शांत करने और मुंहासों को कम करने का काम कर सकता है।
- फेस मिस्ट में खीरा के गुण हैं, तो आपकी त्वचा ठंडा और तरोताजा महसूस कर सकती है।
- एंटीऑक्सीडेंट जैसे कि ग्रीन टी से भरपूर फेस मिस्ट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकता है।
- हयालूरोनिक एसिड एक ऐसा तत्व है, जिसके साथ आने वाला फेस मिस्ट त्वचा को नमी देता है।
- विटामिन-सी युक्त फेस मिस्ट त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही पिग्मेंटेशन को कम कर सकता है।
- अगर फेस मिस्ट में ग्लिसरीन है, तो वह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद कर सकता है।
आप भी मानसून में हाइड्रेटेड त्वचा पाने के लिए नीचे फेस मिस्ट के कुछ विकल्प देख सकती हैं। साथ ही इसी तरह की अन्य जानकारियों के लिए आप ब्यूटी बास्केट पर जा सकती हैं-