मेरे जैसी ऑफिस जाने वाली महिलाओं को अक्सर अपने लिए सही मेकअप प्रोडक्ट्स चुनने में मुश्किल आती है। वहीं, जब बात हो आंखों के मेकअप की तो यह और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ऑफिस में हल्का और सहज आई मेकअप ही अच्छा लगता है। ऐसे में आप मात्र 3 प्रोडक्ट्स के जरिए ऑफिस के लिए सुंदर आई मेकअप कर सकती हैं। जी हां, सिर्फ 3 आई मेकअप प्रोडक्ट्स आपके ऑफिस लुक को पूरा कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स हैं, काजल, आईलाइनर और मस्कारा। ऑफिस के लिए आई मेकअप करते वक्त इन तीनों का इस्तेमाल एकसाथ किया जा सकता है। वहीं, कभी-कभार आप सिर्फ Kajal या फिर सिर्फ आईलाइनर या खाली मस्कारा लगाकर भी ऑफिस जा सकती हैं। रोजमर्रा में ऑफिस जाने के लिए हल्का मेकअप कर रही हैं या फिर किसी खास इवेंट में जाने के लिए बोल्ड मेकअप करना है, ये तीनों प्रोडक्ट्स आपके हर तरह के मेकअप में काम आ सकते हैं। आप अपनी ब्यूटी बास्केट सिर्फ इन तीन आई मेकअप प्रोडक्ट्स को शामिल करके ऑफिस में आकर्षक दिख सकती हैं।
ऑफिस के लिए किस तरह के आई मेकअप प्रोडक्ट्स चुनें?
ऑफिस में आई मेकअप करके जाना है, तो आपको ऐसे प्रोडक्ट्स लेने चाहिए जो लंबे समय तक त्वचा पर टिके रहते हैं। इसके लिए आप लॉन्ग लास्टिंग फॉर्मुला वाला काजल, Eyeliner और मस्कारा चुन सकती हैं। वहीं, आपको ऐसे प्रोडक्ट्स लेने चाहिए जो पानी के कारण जल्दी खराब ना होते हों। वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स आंखों में आंसू आने पर भी फैलते नहीं है और लंबे समय तक टिके रहते हैं। इसके अलावा आप स्मजप्रूफ आई मेकअप प्रोडक्ट्स ले सकती हैं, जो आंखों के बाहर नहीं फैलते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हुए अच्छा लुक देते हैं। वहीं, ऑफिस के लिए आपको अच्छे और सुरक्षित फॉर्मुले के साथ तैयार किए गए मेकअप प्रोडक्ट्स लेने चाहिए, ताकी रोजाना इस्तेमाल करने पर उनसे किसी प्रकार की समस्या ना हो।
Loading...
ऑफिस के लिए आसान और बेहतरीन आई मेकअप टिप्स
अगर आपने मेकअप प्रोडक्ट्स ले लिए हैं, मगर ऑफिस के लिए उनका इस्तेमाल किस तरह से किया जाए यह नहीं समझ पा रही हैं। तो यहां पर इसी से जुड़े कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपको आसान और बेहतरीन ऑफिस आई मेकअप करने में मदद कर सकते हैं-
- ऑफिस के लिए आईलाइनर लगाते वक्त एक पतली और सीधा रेखा में लाइनर लगाएं। ज्यादा मोटा या फिर विंग्ड आईलाइनर ऑफिस लुक को खराब कर सकता है।
- ऑफिस में Mascara लगाकर जाना चाहती हैं, तो इसे एक या फिर दो कोट में लगाएं। इस तरह से मस्कारा लगाने पर पलकें लंबी और घनी दिखती हैं।
- ऑफिस के लिए आप आंखों में हल्का और पतला काजल लगा सकती हैं। ज्यादा मोटा काजल फैलने का डर रहता है और ऑफिस मेकअप के लिए उपयुक्त भी नहीं होता है।
- आप चाहें तो ऑफिस में एक न्यूड या हल्के भूरे रंग का आईशैडो लगा सकती हैं, जो आपकी आंखों को हल्का सा उभार दे सकता है।
- आंखों के मेकअप को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर आप आइब्रो को सिर्फ ब्रश कर सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...