नवरात्रि के त्योहार के आखिरी दो दिन बचे है और उत्सव जोरो-शोर पर है। ऐसे में हर कोई अच्छी तरह से तैयार होकर इसका आनंद लेना चाहता है। नवरात्रि में महिलाओं के लिए जितने जरूरी अच्छे कपड़े है उतना ही आवश्यक मेकअप होता है। साड़ी से लेकर सूट हर तरह के कपड़ों के साथ सही मेकअप आपके लुक में जान डालने का काम कर सकता है। मेकअप तो चेहरे के अलग-अलग मेकअप किया जाता है, लेकिन हम आपको आज Navratri 2025 के लिए कुछ ऐसे जरूरी प्रोडक्ट्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ आफकी आंखें शानदार लग सकती हैं। इनके साथ आप तरह-तरह का आई मेकअप आसानी से कर सकेंगी और त्योहार पर सबसे अलग व आकर्षक लग सकेंगी।
ऐसे ही अन्य मेकअप व स्किनकेयर संबंधित प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी ब्यूटी बास्केट पर