क्या मानसून में SPF 50 सनस्क्रीन होगी काफी? विकल्पों के साथ जानिए

बारिश के मौसम में SPF 50 वाली सनस्क्रीन लगाना कितना सही? यहां देखें इससे जुड़ी जानकारी और साथ ही कुछ के विकल्प, जो मानसून के दिनों में कर सकते हैं आपकी त्वचा की देखभाल।

क्या मानसून के लिए SPF 50  सनस्क्रीन सही है?
क्या मानसून के लिए SPF 50 सनस्क्रीन सही है?

गर्मी और धूप के मौसम में सनस्क्रीन लगाने की बात तो हर कोई कहता है। मगर, जब बात आती है मानसून की, तो अक्सर लोग उलझन में पड़ जाते हैं। अधिकतर लोगों को यह नहीं मालूम होता है कि बारिश के मौसम यानी मानसून में सनस्क्रीन लगानी चाहिए या नहीं? और अगर लगानी है, तो वह कितने SPF वाली होनी चाहिए? ये बात तो आपको भी पता होगी, कि SPF 50 वाली सनस्क्रीन सबसे अच्छी मानी जाती हैं। ऐसे में मानसून के दिनों में ये कितनी असरदार हो सकती है, इससे जुड़ी जानकारी आप यहां देख सकते हैं। दरअसल, मौसम चाहें गर्मी का हो या बारिश का, सूरज की हानिकारक किरणों दोनों ही मौसम में आपकी त्वचा तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसी कारण से, आपको मानसून में भी सनस्क्रीन को नहीं निकालना चाहिए। यह बारिश के दिनों में भी आपकी त्वचा को टैनिंग, सनबर्न, जलन और लालिमा से सुरक्षित रखने में मदद करती है। स्किनकेयर और मेकअप से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आपको ब्यूटी बास्केट पर मिल सकती है।

मानसून में SPF 50 सनस्क्रीन कितनी प्रभावी है?

भले ही आसमान में बादल छाए हों और बारिश हो रही हो, बावजूद इसके आपकी त्वचा पर सूरज की हानिकारण UV किरणों का असर हो सकता है। जी हां, मानसून में भी करीब 80% हानिकारण किरणें बादलों को भेदते हुए आपकी त्वचा तक पहुंच सकती हैं। इसी वजह से, बारिश के दिनों में भी SPF 50 वाली सनस्क्रीन इस्तेमाल करना आपके लिए सही हो सकता है। दरअसल, सनस्क्रीन का एसपीएफ जितना ज्यादा होता है, वह त्वचा को किरणों से उतना ही ज्यादा सुरक्षित रखती है। ऐसे में मानसून के दिनों में त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए आप अपने पसंदीदा ब्रांड की एसपीएफ 50 सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप बारिश के लिए वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन भी ले सकते हैं, जो पानी के कारण फैलती या खराब नहीं होती है। वहीं, बारिश के दिनों में अक्सर उमस और चिपचिपापन बढ़ जाता है, जिसके लिए आप हल्की और नॉन-स्टिकी सनस्क्रीन का चुनाव कर सकते हैं। इस तरह की सनस्क्रीन त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं पैदा करती है और भारीपन भी नहीं महसूस होने देती है।

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    DOT & KEY Vitamin C + E Sunscreen SPF 50

    Loading...

    Dot & Key की यह सनस्क्रीन लाइटवेट फॉर्मुला के साथ आती है, जो त्वचा में जल्दी अवशोषित होने के साथ ही चिपचिपाहट पैदा नहीं करती है। इसमें मिलने वाले UV फिल्टर्स त्वचा को बेहतर तरीके से सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह सनस्क्रीन ट्रिपल विटामिन-सी फार्मुला के साथ डलनेस को कम करते हुए त्वचा की चमक को बढ़ा सकती है। इसमें सिसिलिअन ब्लड ऑरेन्ज का इस्तेमाल किया गया है, जो कि एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण कोलाजन को बढ़ाता है। विटामिन-ई के गुणों से भरपूर यह सनस्क्रीन त्वचा पर होने वाली इरीटेशन और इंफ्लामेशन को कम कर सकती है। यह सनस्क्रीन त्वचा पर सफेद धब्बे नहीं छोड़ती है और साथ ही अच्छी तरह से फैलते हुए बेहतर फिनिश दे सकती है। इस सनस्क्रीन में SPF 50 के साथ PA+++ फार्मुला मिलता है, जो त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है। इसे तैलीय, कॉम्बीनेशन, सामान्य और शुष्क त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Minimalist SPF 50 PA++++ Multi Vitamin Sunscreen

    Loading...

    इस Minimalist ब्रांड की सनस्क्रीन में मल्टी-विटामिन के गुण मिलते हैं, जो आपकी त्वचा को पोषण देते हुए उसे बेहतर बनाने का काम करते हैं। इसमें लाइटवेट और आसानी से अवशोषित होने वाला टेक्सचर मिलता है, जिससे सनस्क्रीन त्वचा पर आसानी से फैल जाती है और चिपचिपाहट नहीं करती है। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसे 4 असरदार UV फिल्टर्स के साथ पेश किया जाता है, जो सन एक्सपोज़र के बाद आपकी त्वचा को रिपेयर करने के साथ ही उसे नरिश और हाइड्रेट भी करते हैं। इसका निआसिनैमाइड फार्मुला त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ ही दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। यह सनस्क्रीन SPF 50 PA++++ के साथ आती है, जो कि त्वचा को हानिकारक सूरज की किरणों से सुरक्षित रखने के साथ ही उसे मुलायम और चमकदार भी बना सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    The Derma Co. 1% Hyaluronic Sunscreen Oil-Free Gel

    Loading...

    यह The Derma Co की सनस्क्रीन है, जो कि आइल फ्री फार्मुला के साथ आती है। इस सनस्क्रीन में हायड्रेशन को बढ़ाने वाला हयाल्यूरॉनिक एसिड मिलता है। वहीं, यह सनस्क्रीन त्वचा के बढ़े हुए रोमछिद्रों को निआसिनैमाइड के जरिए कम करने में मदद करती है। इसमें ज़िंक PCA के गुण मिलते हैं, जो त्वचा पर उत्पादित होने वाली सीबम को रेगुलेट करते हैं। इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल तैलीय और एक्ने प्रोन त्वचा पर किया जा सकता है, क्योंकि यह पोर्स को छोटा करते हुए सीबम को रोकती है और चमकदार त्वचा दे सकती है। जेल फार्मुला के साथ आने वाले इस सनस्क्रीन को आसानी से त्वचा पर फैलाया जा सकता है और यह चिपचिपाहट भी नहीं करती है। इसे आप आसानी से मानसून और गर्मियों में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा पर होने वाले ब्रेकआउट को भी कंट्रोल कर सकती है।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Plum 2% Niacinamide Sunscreen SPF 50 PA+++

    Loading...

    Plum ब्रांड की यह सनस्क्रीन रोजाना इस्तेमाल के जरिए तीन गुना तक टैनिंग को कम कर सकती है। इसमें 4 घंटे तक रहने वाला वॉटर रेजिस्टेंट फार्मुला मिलता है। इसका रेगुलर इस्तेमाल आपको करीब 2 हफ्तों में चमकदार त्वचा दे सकता है। यह लाइटवेट और नॉन-स्टिकी फार्मुला के साथ आती है, जिसकी वजह से त्वचा पर चिपचिपाहट नहीं होती है और यह आसानी से अवशोषित भी हो जाती है। इसमें 2% निआसिनैमाइड का इस्तेमाल किया गया है, जो दाग-धब्बों को कम करते हुए त्वचा को चमकदार बनाता है। इस सनस्क्रीन में राइस वॉटर के गुण मिलते हैं, जो त्वचा को शांत करने का काम करते हैं। यह सनस्क्रीन अपने हाइब्रिड फिल्टर्स के जरिए त्वचा को UVA, UVB और टैन से सुरक्षा देते हैं। इस प्लम सनस्क्रीन को शुष्क, तैलीय, कॉम्बीनेशन, सामान्य और एक्ने प्रोन त्वचा पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    04

    Loading...

  • Loading...

    FoxTale SPF 50 Glow Sunscreen with PA++++

    Loading...

    FoxTale की यह एसपीएफ 50 सनस्क्रीन टैनिंग से बचाने के साथ ही पिग्मेंटेशन को भी कम कर सकती है। इसमें निआसिनैमाइड का भी इस्तेमाल किया गया है, जो आइल को रेगुलेट करने के साथ ही त्वचा की चमक को बढ़ाता है। इस सनस्क्रीन के इस्तेमाल से आपको प्राकृतिक ग्लो मिल सकता है। वहीं, यह एक Vitamin C सनस्क्रीन है, जो त्वचा पर होने वाले पिग्मेंटेशन को कम कर सकता है। इसमें मिलने वाला लाइटवेट और नॉन-स्टिकी फार्मुला मिलता है, जिसकी वजह से त्वचा पर भारीपन महसूस नहीं होता है और साथ ही चिपचिपाहट भी नहीं महसूस होती है। लोशन फॉर्म में आने वाली यह सनस्क्रीन त्वचा पर अच्छी तरह से फैल जाती है और कम समय में ही अवशोषित भी हो जाती है। इसे लगाने के बाद त्वचा पर सफेद धब्बे भी नहीं पड़ते हैं। इस सनस्क्रीन को तैलीय त्वचा वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या मानसून में एसपीएफ़ 50 सनस्क्रीन पर्याप्त है?
    +
    मानसून के लिए SPF 50 सनस्क्रीन आमतौर पर पर्याप्त रहती है, लेकिन बादल छाए रहने पर भी इसे दोबारा लगाना महत्वपूर्ण है। ऐसा करने से त्वचा पर सनस्क्रीन का असर लंबे समय तक रह सकता है।
  • मानसून में सनस्क्रीन का उपयोग क्यों करें?
    +
    मानसून में भी यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए सुरक्षा आवश्यक है। इसी वजह से, आपको मानसून में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • क्या बारिश सनस्क्रीन को धो देती है?
    +
    हां, बारिश सनस्क्रीन को धो सकती है, इसलिए इसे नियमित रूप से दोबारा लगाएं। आप कुछ घंटों के अंतराल पर सनस्क्रीन लगा सकते हैं।
  • वाटर रेसिस्टेंट सनस्क्रीन का उपयोग कब करें?
    +
    अगर आपको ज्यादा पसीना आता है या फिर आप स्विंमिंग करते हैं या बारिश में बाहर निकल रहे हैं, तो आप वॉटर रेजिस्टेंट फॉर्मुला वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।