लिपस्टिक मेकअप का एक हिस्सा है जो पूरे मेकअप में चार चांद लगा सकती है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेंडी शेड की लिपस्टिक की तलाश कर रही हैं तो यहां पर लैक्मे ब्रांड की कुछ बेहतरीन ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्हें आप लगाकर अपने मेकअप को पूरा कर सकती हैं। इन सभी शेड्स को आप अलग-अलग मौके जैसे कि पार्टी, फंक्शन, शादी, ऑफिस जैसी जगह पर जाने के लिए आसानी से लगा सकती हैं। ये आपको सुंदर तो दिखाएंगे ही साथ ही इन्हें विटामिन ई, रोज ऑयल जैसे तत्वों को इस्तेमाल करके बनाया गया है जिस वजह से ये आपके होंठों को नरम और मुलायम रखते हुए मैट फिनिश देते हैं। इनकी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक टिकी रहती है जिस वजह से हमें बार-बार टच अप करने की जरूरत नहीं पड़ सकती है साथ ही Lakme Lipstick के इन शेड को आप अपने ब्यूटी बास्केट की हिस्सा बना सकती हैं।
लैक्मे लिपस्टिक के कौन से शेड्स आजकल ट्रेंड में हैं?
- मोव सीक्रेट- इस शेड में गुलाबी-पीच के मिले-जुले रंग मिल सकते हैं जो हर प्रकार की त्वचा के लिए बेहतरीन हो सकता है। इसे महिलाएं दिन और रात दोनों समय में लगा सकती हैं।
- न्यूड टच- यह काफी हल्का होता है जिसे महिलाएं ऑफिस में लगा कर जा सकती हैं। न्यूड टच शेड मेकअप को सुंदर तो बनाता ही है, साथ ही ये देखने में काफी आकर्षक लगता है।
- डीप वाइन- इस तरह के शेड आजकल काफी ट्रेंड में हैं, जिसे महिलाएं अलग-अलग मौकों पर लगा सकती हैं। बता दें कि ये डीप वाइन शेड को ज्यादातर रात के समय में लगाया जाता है, क्योंकि यह आपको बोल्ड दिखाने में मदद कर सकता है।
- पिंक पार्टी- इस शेड का नाम सुनकर ही लग रहा है इसे खासकर पार्टी के लिए ही बनाया गया है। डार्क गुलाबी रंग का यह शेड होठों को आकर्षक बनाता है, जिसका उपयोग महिलाएं पार्टी के अलावा शादी, फंक्शन में भी लगा सकती हैं