क्या आपका भी 55 इंच की स्क्रीन साइज वाला टीवी लेने का प्लान है, लेकिन कंफ्यूज हैं कि इसको कितनी दूर से बैठ कर देखना चाहिए? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर आपके सवाल का जवाब मिल सकता है। यहां पर आपको 55 इंच टीवी की सही ऑपरेटिंग दूरी के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही कुछ मशहूर मॉडल्स के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। दरअसल, 55 इंच टीवी के लिए 8 या 10 फीट की दूरी आदर्श मानी जाती है। वहीं इसकी अधिकतम दूरी 12 फीट होनी चाहिए। हालांकि इतनी दूरी सामान्य 55 इंच वाले टीवी के लिए सही है, जबकि इसके डिस्प्ले और रिजॉल्यूशन की वजह से इसकी ऑपरेटिंग दूरी अलग-अलग हो सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में। गैजेट गली में आपको ऐसे उपकरणों की तमाम जानकारी मिल सकती है।
कितनी दूरी से देखना चाहिए 55 इंच टीवी?
यहां पर सामान्य जानकारी के आधार पर अलग-अलग रिजॉल्यूशन वाले 55 इंच की आदर्श दूरी के बारे में बताया जा रहा है, जिसके आधार पर आप अपने टीवी को कमरे में सेट कर सकते हैं।
- एचडी डिस्प्ले- एचडी डिस्प्ले वाले 55 इंच टीवी पर किसी भी कंटेंट को करीब 3 मीटर यानी 9.8 फीट की दूरी से देखना चाहिए।
- फुल एचडी डिस्प्ले- अगर आपका 55 इंच की स्क्रीन साइज में फुल एचडी डिस्प्ले वाला टीवी लेने का प्लान है, तो इसके लिए 2 से 3 मीटर यानी 6.6 से 9.8 फीट तक की दूरी सही हो सकती है।
- 4K टीवी- 4K रिज़ॉल्यूशन वाले टीवी के लिए 1.5 से 2.5 मीटर यानी 4.9 से 8.2 फीट की दूरी सही हो सकती है। इतनी दूरी पर बैठ कर आप आराम से बढ़िया इमेज क्वालिटी में अपना पसंदीदा शो देख सकते हैं।
- 8K टीवी- अगर आपके पास 8K रिजॉल्यूशन वाला 55 इंच टीवी है, तो इसके लिए 1 से 2 मीटर यानी 3.3 से 6.6 फीट के बीच की दूरी उपयुक्त हो सकती है। 8K क्वालिटी होने की वजह से आप आराम से किसी भी कंटेंट को इतने करीब से देख सकते हैं। इसमें आपको हाई रेजोल्यूशन का अनुभव मिलेगा और हर तरह के दृश्य साफ और स्पष्ट दिखाई देंगे।
किस रूम साइज के लिए 55 इंच टीवी सही होगा?
55 इंच की स्क्रीन साइज वाले टीवी को आराम से मध्यम से लेकर बड़े साइज वाले कमरों या फिर हॉल में लगाया जा सकता है। इतनी बड़ी स्क्रीन साइज वाले टीवी पर आप आराम से अपने पसंदीदा फिल्मों, गानों या किसी भी शो का मजा ले सकते हैं। वहीं खासियत की बात करें तो बड़े स्क्रीन साइज वाले 55 इंच टीवी में कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इनकी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। इस टेलीविजन में अलग-अलग ऐप और स्ट्रीमिंग सुविधाएं भी मिल जाती हैं, जिससे नई-नई मूवीज और वेब सीरीज को एन्जॉय किया जा सकता है। इनमें बढ़िया रिजॉल्यूशन के साथ ही डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी मिल जाता है, जिससे किसी भी मूवी को देखने का मजा दोगुना हो जाता है।
कौन-सी कंपनी पेश करती हैं बढ़िया 55 इंच स्मार्ट टीवी?
सोनी, सैमसंग, एलजी, टीसीएल, हाईसेंस, तोशिबा, तोशिबा, रेडमी, शाओमी, VW, एसर और कोडैक जैसे कई ब्रांड्स हैं, जो 55 इंच टीवी के लिए लोकप्रिय माने जाते हैं। इनमें से अगर आप प्रीमियम ब्रांड का एलईडी टीवी चाहते हैं, तो सोनी और सैमसंग ब्रांड बढ़िया हैं चॉइस हो सकते हैं। सोनी की BRAVIA टीवी सीरीज सबसे पॉप्युलर है। सैमसंग ब्रांड का क्रिस्टल टीवी काफी पसंद किया जाता है। वहीं एलजी ब्रांड की बात करें तो यह उन लोगों के लिए सही हो सकता है, जो पिक्चर क्वालिटी के साथ स्मार्ट फीचर्स दोनों ही अपनी 55 इंच टीवी में चाहते हैं। इसके अलावा अगर आपको अच्छे फीचर्स के साथ बजट का भी ध्यान रखने वाले मॉडल्स चाहिए, तो आप टीसीएल तोशिबा, VW, कोडेक, शाओमी और हाईसेंस जैसे ब्रांड का चुनाव कर सकते हैं।
किस रेंज में मिल सकते हैं आपको 55 इंच टीवी?
55 इंच टीवी की कीमत उसके ब्रांड, डिस्प्ले क्वालिटी, रिजॉल्यूशन और फीचर्स पर निर्भर करती है। जैसे सोनी और सैमसंग जैसे ब्रांड्स के 55 इंच टीवी करीब 45 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे। हालांकि इनकी कीमत और ज्यादा भी हो सकती है। वहीं एलजी ब्रांड का टीवी आपको 40 से 50 हजार रुपये के आसपास में आराम से मिल जाएगा। वहीं टीसीएल और हाईसेंस के 55 इंच मॉडल्स 30 हजार से 40 हजार रुपये के बीच में मिल जाएंगे। इस हिसाब से हाईसेंस, तोशिबा, एसर और टीसीएल जैसे ब्रांड की बात करें इन ब्रांड के टीवी किफायती होते हैं, जो कि आपको 28 से 35 हजार रुपये की कीमत में आराम से मिल जाएंगे।
इन्हें भी देखें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।