अक्सर आपको किसी न किसी काम से घर से दूर रहना पड़ता है और घर खाली छोड़कर जाने से डर लगता है कि कहीं घर में कोई घुस ना जाए या चोरी ना हो जाए, तो आप अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं। यहां पर कुछ मशहूर ब्रांड के सीसीटीवी कैमरा की लिस्ट दी जा रही है, जो 24 घंटे की हलचल पर नजर रखते हैं और उन्हें लंबे समय तक रिकॉर्ड करके भी रखते हैं, जिससे आप किसी भी घटना को दोबारा प्ले करके देख सकते हैं। घर की 24 घंटे सुरक्षा करने के लिए इनमें आपको एचडी क्वालिटी की फुटेज मिलती है। गैजेट गली में इन्हें शामिल करके आप भी अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं।
सीसीटीवी कैमरा की खूबियां
टॉप ब्रांड इन वायरलेस कैमरा में आपको ईजी वाई- फाई कनेक्टिविटी मिलती है। यानी अगर आप घर से बाहर हैं, तो इन कैमरा को अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट करके अपने घर पर 24 घंटे नजर रख सकते हैं। इन कैमरा में आपको नाईट विजन भी मिल रहा है, जिसकी वजह से ये दिन में तो आपकी घर की रखवाली करते ही हैं साथ में ये रात में भी बढ़िया क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्ड करके देते हैं। इन Live CCTV Camera को घर के बाहर या अंदर अपनी सुविधा के अनुसार लगाया जा सकता है। ये कैमरा 360° घूम-घूम कर आपके घर की रखवाली करते है।