जब तक टीवी की आवाज दमदार न हो कोई भी मूवी या वेब सीरीज देखने में मजा नहीं आता है। हालांकि आजकल टीवी की आवाज इतनी बेहतर होती नहीं है। ऐसे में अगर आप घर के लिए एक बढ़िया साउंडबार लेने का सोच रहे हैं, जो स्टाइलिश होने के साथ स्पेस सेविंग डिजाइन भी देता हो, तो हमने खास आपके लिए तैयार की है JBL कंपनी के बढ़िया साउंडबार की लिस्ट। ये सभी जेबीएल साउंडबार वूफर के साथ मिल रहे हैं, जो एक्स्ट्रा डीप बेस ऑडियो पेश करते हैं। अफोर्डेबल रेंज में आने वाले ये सभी साउंडबार डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ देते हैं बेहतर साउंड। इनमें सराउंड साउंड के लिए भी अलग-अलग चैनल दिए गए हैं। गैजेट जोन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके ये साउंडबार रिमोट के साथ मिल रहे हैं, जिन्हें आसानी से ऑपरेट भी किया जा सकता है। ब्लूटूथ के कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आने वाले साउंडबार आसानी से टीवी और बाकी की स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
वूफर के साथ आने वाले JBL साउंडबार की खासियत
साउंडबार और स्पीकर की दुनिया में जेबीएल एक जाना माना नाम है। शानदार क्वालिटी के ऑडियो आउटपुट के लिए मशहूर जेबीएल ब्रांड के पास आपको साउंडबार की एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी। JBL साउंडबार हाई क्वालिटी वाली ध्वनि प्रदान करते हैं, जो मूवी, म्यूजिक और वेब सीरीज के मजा को दोगुना कर सकते हैं। जेबीएल साउंडबार का स्पेस सेविंग डिजाइन इन्हें टीवी के नीचे या लिविंग रूम में सेट करने में आसान बनाता है। इनमें ब्लूटूथ के अलावा मल्टीपल कनेक्टिविटी के विकल्प दिए जाते हैं, जिससे इन्हें आप टीवी के अलावा फोन, लैपटॉप, पीसी और टैबलेट को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इनके साथ वायरलेस सबवूफर मिलता है, जिससे तारों को उलझाए बिना इन्हें आप कमरे में कहीं भी सेट कर सकते हैं। हालांकि कुछ साउंडबार वायर्ड सबवूफर के साथ भी मिलते हैं। लेकिन चाहे वायर्ड हो या वायरलेस JBL साउंडबार को आसानी से सेटअप किया जा सकता है।