एक अच्छी क्वालिटी का लैपटॉप हर किसी की कार्यक्षमता और रचनात्मक्ता को बढ़ा सकता है। जब हम बात करते हैं प्रोग्रामिंग के छात्रों की तो उनके लिए भी लैपटॉप काफी जरूरी होता है क्योंकि कोडिंग व प्रोग्रामिंग का सारा काम लैपटॉप पर ही होता है। अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर पर काम करने, कोड लिखने और कई ऐप्लिकेशन्स को सही तरह से चलाने के लिए उन्हें एक अच्छे लैपटॉप की जरूरत तो होती ही है। प्रोग्रामिंग लैपटॉप एक ऐसा कंप्यूटर होता है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए ,सही माना जाता है; और इनमें आमतौर पर शक्तिशाली प्रॉसेसर, ज्यादा RAM, अच्छी स्टोरेज और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा डिस्प्ले भी होता है। इन लैपटॉप की खासियत यह होती है कि इनके आरामदायक कीबोर्ड और लंबी लाइफ की वजह से इनपर लंबे समय तक बैठकर काम किया जा सकता है। ये लैपटॉप आपके गैजेट गली का हिस्सा बन सकते हैं और इनके साथ हर स्टूडेंट के लिए प्रोग्रामिंग भी मजेदार बन सकती है।
किस कंपनी के पास मिलेंगे प्रोग्रामिंग स्टूडेंट्स के लिए अच्छे लपैटॉप?
- ऐप्पल (Apple)- ऐप्पल के लैपटॉप जिन्हें मैकबुक भी कहा जाता है, अपने macOS की वजह से काफी पसंद किए जाते हैं। इनमें आपको प्रोग्रामिंग टूल्स पर आसानी से काम करने के लिए अच्छा सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ऐप्पल के लैपटॉप अपने मजबूत हार्डवेयर, प्रदर्शन और आसान इस्तेमाल के लिहाज से पसंद किए जाते हैं। इनकी कीमत करीब ₹60,000 से शुरू होकर ₹1,50,000+ तक जा सकती है।
- लेनोवो (Lenovo)- इस ब्रांड के लैपटॉप, खासकर थिंकपैड, अपने आरामदायक कीबोर्ड, मज़बूत क्वालिटी और प्रदर्शन क्षमताओं के कारण प्रोग्रामिंग के लिए अक्सर पसंद किए जाते हैं। ये प्रोग्रामिंग के छात्रों की जरूरतों को पूरा करने वाले फीचर्स से लैस होते हैं, और इनमें आपको लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी स्क्रीन भी मिल जाएगी। इसके अलावा इनमें आपको i7 और i9 प्रॉसेसर जैसे विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें प्रोग्रामिंग के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। इनके प्रोग्रामिंग लैपटॉप की कीमत करीब ₹60,000 से शुरू होकर ₹1,00,000+ तक जा सकती है।
- डेल (Dell)- इस ब्रांड के लैपटॉप अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से प्रोग्रामिंग स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा विकल्प माने जाते हैं। इनमें दमदार प्रॉसेसर, बड़ी स्टोरेज, हाई-रेजॉल्यूशन डिस्प्ले समेत कई तरह की सुविधाओं के साथ आते हैं। डेल के पास इंटेल कोर i5, i7 और यहां तक कि Xeon प्रोसेसर वाले लैपटॉप भी मिल जाएंगे, जो कोड बनाने, वर्चुअल मशीन चलाने और कई तरह का भारी टास्क को आसानी से संभाल सकते हैं। इनकी शुरूआती कीमत करीब ₹50,000 से शुरू होती है जो ₹1,00,000 या उससे ज्यादा तक भी जा सकती है।
- एचपी (HP)- प्रोग्रामिंग के लिहाज से एचपी के लैपटॉप को भी काफी पसंद किया जाता है। ये डेवलपर्स की ज़रूरतों को पूरा करने वाले फ़ीचर्स से लैस होते हैं। इनमें अक्सर इंटेल कोर i5 या i7 प्रोसेसर होते हैं, और किसी-किसी मॉडल्स में AMD Ryzen भी होता है। इसके अलावा, एचपी की क्वालिटी और टिकाऊ डिज़ाइन इसे स्टूडेंट्स के लिए सही पसंद बनाती है। इनकी कीमत ₹50,000 से शुरू होकर ₹1,50,000 तक भी जा सकती है।
- आसुस (Asus)- इस कंपनी के लैपटॉप अपने बेहतरीन प्रदर्शन, बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी और अच्छे डिस्प्ले के लिए जाने जाते हैं। वे अलग-अलग ज़रूरतों और बजट के हिसाब से कई मॉडल पेश करते हैं, जिनमें ज़्यादा बजट-अनुकूल Vivobook सीरीज़ से लेकर महंगे Zenbook और ProArt सीरीज़ तक शामिल हैं। ये लैपटॉप प्रोग्रामिंग से लिहाज से काफी पसंद किए जाते हैं। इनकी कीमत ₹50,000 से शुरू होकर ₹1,50,000 तक जा सकती है।