दुनियाभर में अपनी शानदार क्वालिटी के ऑडियो आउटपुट के लिए मशहूर ब्रांड जेबीएल के पास आपको तरह-तरह के स्पीकर्स की एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी। इसी कड़ी में JBL के साउंडबार और पार्टी स्पीकर्स दोनों ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि इस ब्रांड के साउंडबार और पार्टी स्पीकर्स में कौन-सा बेहतर है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। साउंडबार एक लंबा, पतला स्पीकर होता है जिसे आपके टीवी की ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया जात है। वहीं, पार्टी स्पीकर एक प्रकार का पोर्टेबल स्पीकर है जिसे बड़े समारोहों और कार्यक्रमों के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जो तेज साउंड आउटपुट और दमदार बेस पर ज़ोर देता है। जेबीएल के पास साउंडबार और पार्टी स्पीकर दोनों की ही एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी, लेकिन दोनों में इस्तेमाल, साउंड प्रोफाइल, पोर्टेबिलिटी और अन्य चीजों को लेकर कई अंतर होते हैं; जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इन दोनों को या किसी एक को आपके गैजेट गली का हिस्सा बनाने के लिए यह जानकरी आपकी मदद कर सकती है और आप सही विकल्प का चयन आसानी से कर सकेंगे।
जेबीएल के साउंडबार या पार्टी स्पीकर: कौन-से होते हैं बेहतर?
सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि जेबीएल ही नहीं किसी भी ब्रांड के साउंडबार और पार्टी स्पीकर दोनों में से किसी का भी चुनाव करना, पूरी तरह से आपकी जरूरत पर निर्भर करता है।
- घर पर फिल्म थिएटर जैसा अनुभव लेने के लिए और टीवी के साउंड की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए जेबीएल का साउंडबार आमतौर पर बेहतर माना जात है। इसे आपकी टीवी के साथ तालमेल बिठाने के लिए डिज़ाइन किया जाता है, जो साफ डायलॉग और एक ज़्यादा इमर्सिव सिनेमाई अनुभव देने का काम करता है। वहीं, अगर बात की जाए जेबीएल के पार्टी स्पीकर की तो ये तेज आवाज में गाने बजाने के लिए और पार्टियों के लिए सही विकल्प माने जाते हैं।
- जेबीएल के पार्टी स्पीकर तेज वॉल्यूम, गहरे बेस, पोर्टेबिलिटी और पार्टी के माहौल को बेहतर बनाने वाले फीचर्स से लैस होते हैं। आपके टीवी से कनेक्ट होकर जेबीएल के साउंडबार फिल्म देखने, वेब सीरीज देखने, न्यूज अपडेट लेने और गेमिंग जैसे कामों के दौरान साउंड को बेहतर बना सकते हैं। वहीं, इनमें आपको डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल और डॉल्बी ऑडियो जैसी टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।
- पार्टी स्पीकर्स को अपने फोन, लैपटॉप या टैबलेट जैसे डिवाइसेज से कनेक्ट करके पार्टी में तेज गाने बजा सकते हैं या माइक व गिटार कनेक्ट करके गाने गा भी सकते हैं। लंबी बैटरी लाइफ व वॉटर रेजिजटेंट जैसे फीचर्स के साथ आने वाले जेबीएल पार्टी स्पीकर्स में लाइट्स भी लगी होती हैं, जो हाउस पार्टी को भी क्लब जैसा फील दे सकती हैं।