Monsoon Skin Care: बरसात के मौसम में भी टिप-टॉप दिखाना है, तो यहां मौजूद स्किन केयर प्रोडक्ट्स जरूर ट्राई करें।

    Monsoon Skin Care: फिल्मी अभिनेत्रियों की तरह बारिश में खुलकर नाचना, मस्ती करना चाहती हैं? तो यहां मौजूद स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अभी अपनी लिस्ट में शामिल करें।   

    Gunjan Mahor
    Skin Care Products ()

    Monsoon Skin Care: टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई। क्या आप भी इस गाने में जिस तरह रवीना टंडन ने डांस किया वैसे ही बारिश में मजे करना चाहती हैं? अगर हां तो आप यहां मौजूद Skin Care प्रोडक्ट्स को ट्राई कर बारिश के मौसम से भी निखरी, खिली-खिली त्वचा पा सकती हैं। बरसात के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम होना शुरू हो जाती है, ऐसे में आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहिए। 

    खासतौर पर अगर आपकी त्वचा ऑयली होती, तो आपको इस मौसम में होने वाली ह्यूमिडिटी से भी बहुत परेशानी होती होगी। ऐसे में आपको स्किन पर पसीना आना गंदगी जम जाना आम हो जाता है, जिससे पिंपल्स की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में आप यहां मौजूद skin care products ट्राई कर स्किन को बेहतर रख सकती है।  

    यह भी पढ़े: सामंथा रूथ प्रभु की तरह पाएं ग्लासी ग्लोइंग स्किन, इन Skin Care Products से 

    Monsoon Skin Care: बेस्ट स्किन केयर टिप्स और प्रोडट्स फॉर यू 

    क्या आप भी उन्ही महिलाओं में से एक है, जो गर्मी, सर्दी, बरसात के मौसम में एक ही तरह की स्किन केयर चीजे ट्राई करती हैं? अगर हां, तो आपको अभी बदलाव की जरूरत है। हर मौसम में स्किन को अलग-अलग प्रॉब्लम होती है, ऐसे में skin care routine भी अलग-अलग अपनाना चाहिए, जिसके लिए आप यहां मौजूद प्रोडक्स ट्राई कर सकती हैं। 

    1. Face Cleanser

    बरसात के मौसम में होने वाली वातावरण में नमी से त्वचा ग्रीसी और स्टिकी हो जाती है। साथ ही धूल और गंदगी की वजह से स्किन में ज़्यादा मात्रा में ऑयल बनने लगता है। ऐसे में आप यहां मौजूद Face Cleanser को ट्राई कर सकती है।

    face cleanserयहां देखें 

    इस प्रोडक्ट को भी ट्राई करें। 

    अगर आप आर्गन माइल्ड फेस क्लींजर का यूज करती है, तो  आपका फेस पहले से काफी  क्लीन हो सकता है। साथ-साथ इसको रेगुलर इस्तेमाल करने से फेस पोर्स भी डर्ट फ्री होते है। Face Cleanser Price: Rs 284. 

    और पढ़ें: Mamaearth Products (अपनी खूबसूरती को चार गुना बढ़ाएं)। Dark Spot Remover Cream (बेशरम जिद्दी पिंपल स्पॉट को कहे बाय-बाय)

    2. Sunscreen Cream  

    केवल गर्मी के मौसम में ही नहीं बल्कि हर मौसम में आपको सनस्क्रीन को अपने फेस पर अप्लाई करना चाहिए, इसकी हेल्प से आप आसानी से अपने फेस को धूल-मिट्टी व अन्य तरह की गंदगी से बच्चा सकती है। इसको आपको सुबह घर से निकलने से पहले रेगुलर फेस पर अप्लाई करना चाहिए।  

    raaga tan creamयहां देखें 

    इस प्रोडक्ट को भी ट्राई करें। 

    यह Sunscreen Cream 500 ग्राम के पैक में आने वाली पूरी तरह से नेचुरल टैन रिमूवल क्रीम है। इसमें दूध से लेकर फल, शहद और कोजिक एसिड के एक्सट्रैक्ट्स मिले हुए हैं। इसे महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। Raaga Professional Price: Rs 1,040. 

    3. Face Scrub 

    इस मानसून के मौसम में अगर आप फेस को धूल-मिट्टी से बचाकर रखना चाहती है, तो यहां मौजूद इस क्लींजर को जरूर ट्राई करें। फेस को एक्सफोलिएट करने के लिए आप ग्रीन टी युक्त स्क्रब यूज कर सकती हैं। 

    face srubयहां देखें 

    इस प्रोडक्ट को भी ट्राई करें। 

    आप अपनी स्किन के हिसाब से अपने skin care routine में स्क्रब शामिल कर सकती है। स्क्रब को लगाने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में अपने फेस पर अप्लाई हैं। कम से कम 5 से 6 मिनट तक लगाकर रखें। Face Scrub Price: Rs 306. 

    4. Face Moisturizer 

    वैसे तो बरसात के मौसम में स्किन ह्यूमिडिटी के कारण मॉइस्चुराइज़ रहती है, लेकिन आप इसके कारण मॉइस्चराइजर ना लगाने की भूल न करें। बल्कि सुबह श्याम टाइम से इसका इस्तेमाल कर Monsoon Skin Care करें। 

    face moisturizerयहां देखें 

    इस प्रोडक्ट को भी ट्राई करें। 

    यह मॉइस्चराइजर बेस्ट क्वालिटी का है, जिसको यूज करके आप 48 घंटों तक अपनी स्किन को मॉइस्चराइज रख सकती हैं। इससे आपका फेस बिल्कुल भी ड्राय नहीं होता है साथ ही आपकी फेस स्किन भी स्मूद रहती है। mCaffeine Face Moisturizer Price: Rs 349.

    5. Rose Water 

    अब मौसम चाहें कोई भी क्यों ना हो गुलाब जल का इस्तेमाल, तो हर मौसम में होता है। बड़े बुजुर्ग भी इसका इस्तेमाल करने की रेगुलर सलहा देते रहते है। ऐसे में आपको इसको अपने skin care routine में जरूर शामिल करना चाहिए। 

    rose waterयहां देखें 

    इस प्रोडक्ट को भी ट्राई करें। 

    क्लियोपेट्रा के सौंदर्य रहस्यों में से एक यह गुलाब जल आपको खूबसूरत त्वचा के लिए हाइड्रेट और डिटॉक्सीफाई करते हुए एक समान त्वचा टोन देता है। Rose Water Price: Rs 338.  

    6. The Body Shop Lip Butter Strawberry

    यह स्ट्रॉबेरी लिप बाम आपके लिप्स को सॉफ्ट और मुलाम रखने के लिए बेस्ट साबित हो सकते है क्योंकि ये आपके लिप्स को सन प्रोटेक्शन प्रदान करते है। यह Monsoon Skin Care में शामिल लिप बाम आपके होठों को काला नहीं होने देंगे और साथ ही उनका नेचुरल कलर बनाए रखिंगे।

    The Body Shop Lip Butter Strawberryयहां देखें 

    इस प्रोडक्ट को भी ट्राई करें। 

    द बॉडी शेप कंपनी के इस ऑर्गेनिक लिप बाम को कई फेमस कलाकर भी इस्तेमाल करती हैं। इस लिप बाम में मौजूद असली बीसवेक्स धीरे से होंठों को नमी प्रदान करता है। हाइड्रेटेड लिप्स के लिए दिन में दो बार इस तरह के लिप बाम को यूज करना चाहिए। The Body Shop Lip Butter Strawberry Price: Rs 276. 

    Image Credit: Canva 

    (Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।) 

    FAQ

    • आप मानसून के दौरान अपनी Monsoon Skin Care कैसे करें?

      ऐसे क्लीन्ज़र की तलाश करें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुरूप हो और शुष्क न हो। एक्सफोलिएट: मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने और छिद्रों को खोलने के लिए सप्ताह में एक या दो बार हल्के एक्सफोलिएटर का उपयोग करें।
    • monsoon में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

      सभी अतिरिक्त तेल को सोखने और तैलीयपन को दूर रखने के लिए अपनी मानसून त्वचा देखभाल दिनचर्या में एक क्ले मास्क जोड़ें।
    • Monsoon Skin Care में क्या शामिल करें जिससे त्वचा चमकदार दिखें?

      अपनी त्वचा को हाइड्रेट करें।
    • क्या मानसून त्वचा को प्रभावित करता है?

      monsoon की शुरुआत त्वचा के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हो सकती है। आर्द्रता के स्तर में वृद्धि के साथ, फंगल संक्रमण, इंटरट्रिगो, दाद, त्वचा पर चकत्ते और जलन अपरिहार्य हो जाती है