कौन नहीं चाहता कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों। सुंदर केश पर्सानिलिटी को कई गुना ज्यादा निखार देते हैं जिससे आपको कॉन्फिडेंट फील होता है। पर आज के समय में प्रदूषण और पोषण की कमी से बाल काफी डैमेज होने लग गए हैं। स्प्लिट एंड्स, ड्राईनेस जैसी समस्या काफी कॉमन होती जा रही है। अगर आप चाहते हैं कि बाल हेल्दी रहें, तो इसके लिए सही हेयर-केयर रूटीन होना बहुत जरूरी है। हेयर ऑयल, मास्क, कंडीशनर, हेयर सीरम जैसे प्रोडक्ट्स के नियमिट इस्तेमाल से बालों को प्रोटेक्शन मिलती है।
खासकर हेयर मास्क अप्लाई करने से बाल ना सिर्फ जड़ से मजबूत होते हैं। बल्कि इनमें नेचुरल शाइन भी आ जाता है। अगर आप अपने लिए एक अच्छा हेयर मास्क ढूंढ रहे हैं, तो ऑनलाइन अमेज़न पर कई ऑप्शन मिल जाएंगे। यहां लोरियल, पिल्ग्रिस सहित कई ब्रांड उपलब्ध हैं जिनके मास्क हर तरह के हेयर टाइप के लिए सूटेबल हैं। अगर आप इसे अपने Hair Care रूटीन में शामिल करेंगे, तो जल्द फर्क दिखने लगेगा।
बजट फ्रेंडली Mask For The Hair देंगे आपको मजबूत, घने बाल
ऑनलाइन कौन सा हेयर मास्क ऑर्डर करना सही रहेगा? यह सवाल आपको परेशान कर रहा हो, तो जवाब हमारे पास है। हमने आपके लिए पांच बेस्ट प्रोडक्ट्स की लिस्ट निकाल रखी है। इनके डिटेल अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आप अपने लिए सबसे अच्छा ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। खास बात यह है कि Hair Masks वीगन हैं और इनमें ज्यादा से ज्यादा नेचुरल प्रोडक्ट्स यूज किया गया है।
1. L'Oréal Professionnel Absolut Repair Mask for Dry & Damaged Hair-2% ऑफ
बेस्ट कॉस्मैटिक ब्रांड लोरियल का यह हेयर मास्क लिक्विड फॉर्म में मिलेगा। ड्राई हेयर के लिए रिपेयर मास्क बेस्ट है, क्योंकि इसे अप्लाई करने से बालों में 13X रेजिस्टेंस, लाइटवेट टच बालों को मिलता है। व्हीट प्रोटीन होने के कारण L'Oréal Hair Mask मास्क बालों के सरफेस पर क्यूटिक को सील कर हाईड्रेशन मेंटेन रखता है।
खास बात यह है कि हेयर मास्क मेन, वुमेन दोनों के लिए सूटेबल है। इसके रेगुलर यूज से बाल शाइनी बनेंगे क्योंकि इसे स्पेशली हेयर नरिशिंग के लिए बनाया गया है। मास्क को तैयार करने के लिए फ्रेश सेंट का इस्तेमाल किया गया है। हेयर मास्क प्राइस:Rs 9572. L'Oreal Paris Hair Mask, For Damaged and Weak Hair, With Pro-Keratin
लिक्विड फॉर्म में आपको लोरियल का यह हेयर मास्क मिलेगा, जो हर टाइप के हेयर के लिए सूटेबल है। इसे लगाकर बालों को कंडीशन और नरिश कर सकते हैं। Hair Masks के नियमित इस्तेमाल से स्प्लिट एंड्स की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही आप ड्राई, डल, कमजोर बालों से निजात पा सकेंगी।
इसके अलावा लोरियल का मास्क बालों के फाइबर को रिस्टोर कर इन्हें फ्यूचर डैमेज से बचाता है। हेयर मास्क को ठीक तरह से अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को गीला कर लें। फिर इसे 3-5min लगाकर छोड़ दें और हेयर वॉश कर डालें। हेयर मास्क प्राइस:Rs 3653. Wella Professionals Invigo Nutri-Enrich Hair Mask-10% ऑफ
नरिशिंग, स्ट्रेंथेन, मॉइश्चराइजिंग स्पेशल फीचर वाले हेयर मास्क को फ्रेश सेंट यूज करके तैयार किया गया है। यह आपको 150 मिलिलीटर क्वांटिटी में मिलेगा। हालांकि, आप इस किसी भी टाइप के बाल पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पर ड्राई-डिस्ट्रेस्ड हेयर के लिए Mask For The Hair बेस्ट रहेगा क्योंकि यह बालों को इंस्टेंट प्रोटेक्शन देगा।
लिक्विड फॉर्म में आप न्यूट्री एनरिच हेयर मास्क को यूज कर सकते हैं। यूसेज की बात करें, तो गीले बालों पर हेयर मास्क लगाने के बाद आप इसे 5 मिनट तक छोड़ दें फिर वॉश कर लें। हेयर मास्क प्राइस:Rs 720और पढ़ें: बालों के लिए रामबाण है ये Neem Oil, डैंड्रफ का सफाया कर कम कर देंगे स्कैल्प की ड्राईनेस
4. PILGRIM Korean Argan Oil Hair Mask for dry & frizzy hair-30% ऑफ
फ्रिज मैनेजमेंट, नरिशिंग के लिए पिलग्रिम का यह हेयर मास्क बेस्ट चॉइस रहेगा। इसे बाल हाईड्रेट-स्मूथ हो जाते हैं और यह Best Hair Masks ड्राई-फ्रिजी टाइप बालों का बेहतरीन इलाज है। नेचुरल मेटरियल इस्तेमाल कर तैयार किया गया हेयर मास्क हेयर फॉल कम कर, ग्रोथ बढ़ाता है।
वहीं, बात अगर इसे इस्तेमाल करने के तरीके की करें, तो सल्फेट फ्री शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद आप थोड़ा सा मास्क अपने हाथ पर लेगर बालों में अप्लाई करें। इसके बाद इसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। सप्ताह में दो बार यूज करना सही रहेगा। हेयर मास्क प्राइस:Rs 4535. Bare Anatomy Ultra Smoothing Hair Mask For Dry & Frizzy Hair-22% ऑफ
फ्रेश सेंट से तैयार किए गए इस हेयर मास्क को बालों के लिए बेस्ट माना जाता है। यह हेयर स्मूथनिंग के लिए अच्छा है, क्योंकि Hair Masks लगाने से बेजान बालों में चमक आ जाती है। वीगन हेयर मास्क आपको क्रीम फॉर्मे में मिलेगा जो पैराबिन फ्री होगा।
इसे लगाने के लिए आपको सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से गीला करना होगा। फिर क्वाइन साइज हेयर मास्क हथेली पर लेकर टिप से रूट्स तक अच्छी तरह अप्लाई करें। 5-10 मिटन के बाद हेयर वॉश कर लें, कम से कम दो सप्ताह तक यूज करेंगे तो फर्क दिखने लगेगा। हेयर मास्क प्राइस:Rs 579ड्राई-डैमेज हेयर के लिए बेस्ट हेयर मास्क (Best Hair Mask For Dry Damaged Hair) के विकल्प देखें।
Image Credit:Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।