अगर आपकी शादी होने वाली है और अपने बड़े दिन से पहले अपनी स्किन का ध्यान रखने के लिए एक बेस्ट Skincare Routine के लिए एक अच्छी सी किट खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो यहां मिलेंगे बड़े ब्रैंड्स के सबसे अच्छे ऑप्शन्स जिनके साथ मिलेगी चांद सी चमकती हुई त्वचा।
जब भी बात आती है ब्राइडल स्किनकेयर की तो इसके अलग-अलग स्टेप्स होते हैं जिन्हें 3-7 स्टेप्से तक डिवाइड किया जा सकता है। इन Skincare Tips के साथ शादी से पहले होने वाली दुल्हनों की त्वचा साफ होने के साथ-साथ चमक उठेगी। ग्लैमवेदा, पिलग्रिम, मिनिमलिस्ट, वाओ और डॉट ऐंड की जैसे ब्रैंड्स की ये स्किनकेयर किट्स अफोर्डेबल प्राइस रेंज वाली है जिन्हें आप किसी होने वाली दुल्हन को गिफ्ट भी कर सकते हैं।
होने वाली ब्राइड्स चमकदार त्वचा के लिए फॉलो कर सकती हैं ये बेस्ट Skincare Routine
वैसे तो हर किसी का स्किनकेयर रूटीन अलग-अलग होता है लेकिन होने वाली दुल्हनें इस स्टैंडर्ड स्किनकेयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। सबसे पहले आपको अपनी स्किन को क्लेंज़ करना है मतलब किसी फेश वॉश या क्लेंज़र के साथ फेस को धोना है। उसके बाद फेस स्क्रब से डेड स्किन को हटाना है और फिर पानी से फेस को धोकर एक मास्क अप्लाय किया जा सकता है। मास्क के सूखने के बाद उसे वॉश कर सीरम से स्किन को हायड्रेट करें और जब सीरम स्किन में अच्छी तरह सोख कर जाएं तो उसे मॉश्चराइज़ करें। अगर आप भी इस स्किनकेयर को फॉलो करना चाहती हैं तो यहां दिए गए Skincare Products के ऑप्शन्स को देख सकती हैं।
Best Skincare Products Kits |
Price |
Glamveda Korean Glass Skin Rice & Ceramide 7 Step Weekly Skincare Routine |
₹1,059 |
Pilgrim Korean Beauty Flawless Skin Face Care Kit | ₹1,299 |
Minimalist Dry Skincare Kit | ₹1,137 |
WOW Skin Science Ultimate Vitamin C Skin Care Kit | ₹1,556 |
Dot & Key Watermelon CTM Kit | ₹911 |
1. Glamveda Korean Glass Skin Rice & Ceramide 7 Step Weekly Skincare Routine
ग्लैमवेदा ब्रैंड की इस स्किनकेयर किट में 7 अलग-अलग प्रोडक्ट्स में जो कोरियन स्किनकेयर से प्रेरित हैं। इस स्किनकेयर रूटीन के साथ आपकी स्कीन मॉश्चराइज़ होगी और उसका पीएच लेवल भी बना रहेगा। इस स्किनकेयकर किट में आपको फेश वॉश, पील ऑफ मास्क, टोनर, सीरम, अंडर आई क्रीम, मॉश्चराइज़र और सन स्क्रीन मिलेगी जिसे आपके इसी सीक्वेंस में इस्तेमाल करना है।
यह Skincare Steps आपको कांच की तरह चमकती हुई त्वचा देना का दावा करते हैं क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में राइस एकस्ट्रैक्ट, सेरामाइड कॉम्प्लेक्स, हायलरॉनिक ऐसिड, विटामिन सी और बी जैसे पोशक तत्व मिलेंगे। ग्लैम वेदा ब्रैंड की यह किट नॉर्मल, कॉम्बीनेशन और ड्राय स्किन वाली दुल्हनें इस्तेमाल कर सकती हैं जिसका दाम ₹1,059 है।
2. Pilgrim Korean Beauty Flawless Skin Face Care Kit
100% एलकोहल फ्री प्रोडक्ट्स के साथ आने वाली यह स्किनकेयर किट पिलग्रिम ब्रैंड की है जिसके साथ आपकी त्वचा का पीएच बैलेंस बना रहेगा और पोर्स भी टाइट होंगे। पिलग्रीम की इस किट के प्रोडक्ट में फेसवॉश, टोनर, मॉइश्चराइज़र और नाइट क्रीम शामिल हैं जिन्हें आपको इसी सीक्वेंस में अप्लाय करना है ताकी शानदार रिजल्ट्स मिल सकें।
यह स्किनकेयर किट होने वाली दुल्हनों की स्कीन को फ्लॉलेस बनाने में मदद करेगी और उसे हायड्रेट रखते हुए उसके लचीलेपन क बरकरार रखेगी। इस पिलग्रिम किट की खास बात यह है कि इसके साथ आपको फ्री जूट पाउच बी मिलेगा जिसमें सारे प्रोडक्ट्स को रखा जा सकता है और ट्रैवलिंग के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। इस किट का प्राइस ₹1,299 है।
3. Minimalist Dry Skincare Kit
अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपनी रूखी त्वचा को लेकर परेशान हैं तो मिनिमलिस्ट ब्रैंड की यह किट आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगी। यह किट आपकी स्किन को हायड्रेट, सॉफ्ट व नरिश करेगी। मिनिमलिस्ट के 3 स्टेप्स में क्लिंज़र, फेस सीरम और मॉइश्चराइज़र शामिल हैं जो आपकी त्वचा को निखर देने में मदद करेंगे।
इस किट के प्रोडक्ट् में आपको एक्वॉपोरिन बूस्टर मिलेगा जो उसे ड्राय होने से बचाता है। शादी से पहले अगर आप एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन फॉलो करना चाहती है तो मिनिमलिस्ट ब्रैंड की यग किट काफी अच्छा ऑप्शन रहेगी जिसके प्रोडक्ट्स आपको एक हेल्दी त्वचा देंगे। इस किट को खरीदने के लिए ₹1,137 खर्च करने होंगे।और पढ़ें: अलविदा होंगे Dark Circles Removal क्रीम से आपके डार्क सर्कल्स! कुछ ही दिनों आएगी चेहरे की रौनक
4. WOW Skin Science Ultimate Vitamin C Skin Care Kit
वाओ स्किन साइंस ब्रैंड की यह स्किनकेयर रूटीन किट होने वाली ब्राइड्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगी जिसमें आपको 4 स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इस स्किनकेयर किट में आपको फेश वॉश, मिस्ट टोनर, सीरम और फेस क्रीम मिलेगी जो 20% विटामिन सी युक्त हैं और इससे आपके फेस पर अच्छा निखार आएगा। वाओ की इस Skincare Tips को फॉलो करने से शादी वाले दिन तक आपकी त्वचा निखर उठेगी।
यह स्किन केयर किट टैनिंग को हटाने के साथ-साथ स्किन को हेल्दी बनाएगी और उसे मॉइश्चराइज़ भी करेगी। वाओ की इस किट के सभी प्रोडक्ट्स पैरबेन और सल्फेट फ्री है व इन्हें बनाने के लिए किसी भी खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस स्किनकेयर किट का दाम ₹1,556 है।
5. Dot & Key Watermelon CTM Kit
डॉट ऐंड की ब्रैंड की यह स्किनकेयर किट वॉटरमेलन के गुणों से युक्त हैं। 3 स्टेप्स के साथ आने वाली इस स्किनकेयर किट के साथ आपको 3 स्टेप्स फॉलो करने होंगे फेश वॉश, टोनर और मॉइश्चराइजर शामिल हैं। एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ यह किट आपके पोर्स को भी टाइट करेगी और स्किन के टेक्शचर को भी बेहतर करेगी।
डॉट ऐंड की के यह स्किन के पिगमेंटेशन को बेहतर करने के साथ-साथ डार्क स्पॉट्स को भी बेहतर करेंगे। ऑइली से लेकर कॉम्बीनेशन स्किन के लिए यह किट ब्राइडल स्किनकेयर किट काफी अच्छी रहेगी। डॉट ऐंड की ब्रैंड की इस किट का प्राइस ₹911 है जिसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कैटेग्री में काफी पसंद किया गया है।Image Credit: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।