इन Aloevera face packs से ग्लो करेगी आपकी स्कीन, टैनिंग और पिंप्लस से मिलेगा छुटकारा

    अगर आप टैनिंग, पिंप्लस और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो Aloevera फेसपैक्स आपके लिए एक अच्छा विकल्प हैं। ये आपकी स्किन को हेल्दी बनाएंगे और इनसे आपकी त्वचा ग्लो करेगी।

    Anagha Telang
    face packs with aloevera big image

    हर किसी को चाहिए की उनकी स्किन ग्लो कर और हेल्दी रहे लेकिन आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण के चलते एक अच्छी स्किन मेन्टेन करना बहुत मुश्किल काम है। हमारी भाग-दौड़ भरी जिंदगी और अन-हेल्दी ईटिंग का काफी ज्यादा असर हमारी स्किन पर भी पड़ता है और फिर हमें कई तरह की स्किन समस्याओं और ऐलर्जी का सामना करना पड़ता है। लेकिन चिंता मत करिए ये फेसपैक्स Skin care के लिए बेस्ट ऑपशन्स हैं।

    एमजॉन पर कई तरह के फेस पैक्स अवलेबल हैं और जो आपकी स्किन को हर तरह के दाग-धब्बों से दूर रखेंगे और आपकी त्वचा हमेशा चमकेगी। यह face pack for face आपकी स्किन से जुड़ी हर समस्या को सुलझा देंगे।

    स्किन के लिए वरदान की तरह काम करता है एलोवेरा

    इन फेसपैक्स का मेन इन्ग्रीडिएंट Aloe Vera है। एलोवेरा में ऐंटी बैक्टीरियल और ऐंटी फंगल जैसे गुण होते हैं जो पिंपल्स और रैशेज को ठीक करने में आपकी मदद करता है। इसका साथ ही एलोवेरा ऐंटिएजिंग और झुर्रियों को भी कम करता है साथ ही स्किन को टाइट भी रखता है। इनको लगाने से आपके चहरे से टैनिंग कम होगी और आपकी स्किन स्मूद होगी। इसके अलावा ये  face glow pack आपके चेहरे को निखार देंगे। 

     

    1. Nat Habit Fresh Aloe Cucumber Ksheer Lepa Face Mask

     नैट हैबिट ब्रैंड का यह फेसपैक ऐलोवेरा और खीरे के गुणों से भरपूर है। यह फेसपैक आपकी स्किन को हायड्रेट करके स्किन को सॉफ्ट करता है। इसके अलावा यह स्किन पर होने वाली इचिंग और बर्निंग को कम करते हुए यह Aloe vera face pack रूखापन और सेंस्टिविटी को भी घटाता है।

    यहां देखें

    यह फेसपैक हर तरह के कैमिकल से फ्री है और एक ट्रैवल साइज पैक में आता है। इस फेसपैक से आप अपनी स्किन को पैंपर करते हुए एक नैचुरल ग्लो पा सकते हैं। यह फेसपैक हर तरह की स्किन टाइप के लिए सूटेबल है और आपकी स्किन पर बिल्कुल जेंटल रहेगा। इस एलोवेरा फेसपैक को आप ₹135 में खरीद सकते हैं।

     2. Fixderma Acne Face Pack with Aloe Vera Gel

    यह फेसपैक फिक्सडर्मा ब्रैंड का है और इसमें एलोवेरा के अलावा इसमें नीम के भी गुण हैं। इस पैक में ऐंटी-इन्फ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज हैं जो रेडनेस को कम करती है। वहीं, इस फेसपैक को लगाने से मुहासे और दाग-धब्बे भी कम होंगे। यह प्रोडक्ट ऐनिमल टेस्टेड भी नहीं है।

     

    यहां देखें

    अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है तो आप इस फेसपैक को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी स्किन से ऐक्सेस ऑइल को निकाल कर पोर्स को साफ करता है। इस glowing skin face pack को ₹247 में खरीदा जा सकता है।

    3. Ozone D-Tan Face Pack

    अगर धूप में निकलने से आपका चेहरा टैन हो गया है तो आप ओजोन का यह डी-टैन फेस पैक आप यूज कर सकते हैं। यह पैक आपकी स्किन से ऐक्सेस ऑइल को निकाल कर उसे टोन करता है। इस face glow pack में विटामिन सी है जिससे स्किन की टैनिंग मिकलती है। इसके अलावा ऐलोवेरा, केओलीन और जिंक ऑक्साइड से स्किन को हाइड्रेशन और नरिशमेंट मिलता है।

    यहां देखें

    एलोवेरा और खीरे के कॉम्बिनेशन वाले इस फेसपैक डार्क स्पॉट्स क्लीयर होते है स्किन को एक ईवेन टोन मिलता है। वहीं, यह फेसपैक टैनिंग के साथ-साथ स्किन से डर्ट, गंदगी और अत्यधिक ऑयल को भी हटाता है। ₹248 मिलने वाला यह एलोवेरा फेसपैक हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल है।

     4. Herbal Mitra Aloevera Leaf Facepack

    ऑर्गैनिक, नॉन ऐनिमल टेस्टेड, अनसेंटेड और नैचुरल इन्ग्रीडीअंट्स से बना हर्बल मित्रा ब्रैंड का यह फेसपैक आपकी स्किन को चमकाने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह फेसपैक मुल्तानी मिट्टी और ऐलोवेरा के कॉम्बिनेशन वाला है और यह दोनों ही आपकी स्किन को चमकाने में मदद करेंगे। स्किन के टेक्सचर को बेहतर करने के साथ-साथ यह फेसपैक आपको एक ब्राइट लुक देगा। इस face glow pack में बहुत सारे विटामिन्स, मिनिरल्स और फाइबर भी हैं। 

     

    यहां देखें

    यह फेसपैक नैचुरल ब्यूटी इन्हैंसर है और एलोवेरा व मुल्तानी मिट्टी का कॉम्बो टैनिंग को हटाने और स्किन को ब्राइट करने में मदद करेगा। ₹309 मिलने वाला यह यूनीसेक्स फेसपैक पुरषों और महिलाओं के लिए अच्छी चॉइस साबित हो सकता है।

     5. Sunny Mud(Multani Mitti) Pack 150gm With Goodness of Aloevera, Neem & Tulsi

    सनी मड ब्रैंड का यब फेसपैक आपकी स्किन को हाईड्रेट और मॉशचराइज़ करेगा। इसमें मौजूद ऐलोवेरा अपकी स्किन को एजिंग लाइन्स को कम करते हुए ऑक्सिजन के फ्लो को बढ़ाएगा। मुल्तानी मिट्टी स्कीन को साफ करेगी और ऐलोवेरा उसे ग्लो करने में मदद करेगा। इस glowing skin face pack में कई सारे नैचुरल इंग्रीडियंट्स हैं।

    यहां देखें

    इसे बनाने के लिए नीम और तुलसी का इस्तेमाल हुआ है जो आपकी स्कीन से डार्क स्पॉट्स, ऐक्ने और स्कार्स को कम करते हुए उसमें बल्ड का फ्लो बढ़ाते हैं जिससे स्किन नए जैसी लगती है। इस एलोवेरा फेसपैक का प्राइस ₹161 है।

     फेसपैक्स (Facepacks) के और विकल्प यहां देखें

     

    Image credit: Pinterest

    Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।