घरेलू नुस्खें और हजार तरह के क्रीम लगाने के बावजूद चेहरे पर से दाग नहीं जा रहा? जाएगा भी नहीं। क्योंकि अभी तक आपने अपने चेहरे के हिसाब से सही स्पॉट रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल जो नहीं किया है। सभी स्किन टाइम को हर डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम सूट नहीं करते हैं। आपको अपने स्किन टाइप के हिसाब से एक सही डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम का चुनाव करना होता है। साथ ही Skincare का भी खास ख्याल रखना होता है। यहां हम कुछ ऐसे डार्क स्पॉट रिमूवल क्रीम के बारे में बता रहे हैं, जो दावा करते हैं कि वो 7 दिन में आपके चेहरे पर से दाग-धब्बे और झुर्रियों को कम कर देंगे।
ब्लैक स्पॉट रिमूव क्रीम के रेगुलर अप्लाई से चेहरा रेडिएंट और ग्लोइंग भी बनता है। अगर आपका चेहरा एक्ने एंड पिंपल्स प्रोन है, तो भी आप इन क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये क्रीम ऑयली फेस के लिए सूटेबल हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि ये Dark Patches Removal Cream हल्दी, पानी, मिनरल ऑयल, चंदन और ग्लूटाथियोन जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने हैं, जिससे इन्हें लगाने पर आपको कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। यूनीसेक्स होने की वजह से इन क्रीम को पुरूष और महिलाएं दोनों अप्लाई कर सकती हैं।
ग्लास स्किन के लिए कोरियन स्कीन केयर प्रोडक्ट्स (Korean Skin Care Products) को करें अप्लाई
Face Black Spot Remove Cream तुरंत चमकने लगेगा चेहरा
दाग-धब्बों से भरा चेहरा किसी को भी पसंद नहीं आता। हम जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी इस परेशानी को हमेशा के लिए दूर करना चाहती हैं, तो हाईली इफेक्टिव इन क्रीम को ट्राई कर सकती हैं। ये क्रीम हफ्तेभर में आपको क्लिन एंड क्लीयर फेस देते हैं। साथ ही इनके रेगुलर अप्लाई से स्किन हाइड्र्टेड और ग्लोइंग नजर आने लगती है।
1. Facetune Whitening Cream
फेसट्यून का यह व्हाइटनिंग क्रीम डार्क स्पॉट हटाने के लिए खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर्स इसको अच्छी रेटिंग दे रहे हैं। इसके रेगुलर यूज से मुहांसे और ब्लैकहेड्स की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है। वहीं, काले धब्बे और डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए भी इस क्रीम को यूज किया जा रहा है। Dark Spot Removal Cream की खासियत यह है कि इसमें हर्बल ऑयल है, जो किसी को भी हानी नहीं करता है।
इसके अलावा, इसमें हल्दी,चंदन, मिनरल ऑयल और नेचुरल एक्स्ट्रैक्ट का मिश्रण है। यह क्रीम 2 पैक डब्बों के साथ आती है। अंडरआर्म्स और काले पैरों को गोरा करने के लिए भी इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम त्वचा को मुलायम और चमकदार भी बनाती है। Facetune Whitening Cream Price: Rs 289
2. Auravedic Dark Spot Removal cream
ऑरावेदिक एंटी पिगमेंटेशन फेस क्रीम दाग-धब्बों, पिगमेंटेशन और झुर्रियों को खत्म करने के लिए एक परफेक्ट सॉल्यूशन है। यह पिगमेंटेशन क्रीम नेचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे कि एवोकाडो ऑयल, बादाम ऑयल और अन्य जरूरी तेलों से भरपूर है, जो काले धब्बों को कम करती है और आपको इवेन स्किन टोन देती है। एवोकाडो ऑयल आपकी त्वचा को पोषण देने और इसे चिकना और मुलायम बनाने में मदद करता है।
यह Dark Patches Removal Cream पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सूटेबल है। क्रीम में प्राकृतिक जड़ी-बूटियां हैं, जो स्किन को बैक्टीरिया और फंगस से बचाती हैं। लोगों का कहना है कि इस क्रीम को 3 हफ्ते तक रोजाना लगाने से फेस क्लीन दिखने लगता है। पिग्मेंटेशन की समस्या दूर हो जाती है और आप जिद्दी दाग-धब्बों से भी निजात पा सकते हैं। Auravedic Dark Spot Removal cream Price: Rs 410
3. Mamaearth Blemishes Face Cream
मामाअर्थ इनदिनों ब्यूटी ब्रांड में छाए हुए है। इस कंपनी का फेसवॉश, फेस टोनर, काजल, आईलाइनर से लेकर साबुन और शैम्पू तक खूब बिक रहा है। वहीं, इसके फेस क्रीम की बात करें तो इसमें इतनी सारी वरायटी है कि आप अपने जरूरत के हिसाब से एक परफेक्ट क्रीम चुन सकती हैं। लेकिन अगर आपको डार्क स्पॉट या फिर ब्लैक हेड्स जैसी समस्याएं होती हैं, तो आप इसके बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम को ले सकती हैं।
यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड Dark Spot Removal Cream क्रीम है, जिसका टेक्सचर नॉन-ग्रीसी है। डेज़ी फ्लावर एक्सट्रैक्ट और शहतूत के अर्क से भरपूर इस क्रीम को रोजाना लगाने से हाइपरपिग्मेंटेशन, बेनूर चेहरा और एंटी एजिंग जैसी स्किन प्रॉबल्म दूर होती है। यह क्रीम चेहरे को मुलायम और ग्लोइंग भी बनाता है। Mamaearth Blemishes Face Cream Price: Rs 423
और पढ़ें: Best Retinol Serum लगाने से वापस आ जाएगा चेहरे का ग्लो
4. Dr. Reddy’s Depiwhite Cream
अगर आप स्किन केयर के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट पर भरोसा करती हैं, तो डॉ. रेड्डीज डेपीवाइट का यह एडवांस्ड क्रीम ले सकती हैं। इस फेस क्रीम में 2% विटामिन सी, 1% नियासिनमाइड और 2% कोजिक एसिड है। विटामिन सी त्वचा में कोलेजन बढ़ाने का काम करता है। एंटी एजिंग के रूप में यह बहुत असरकारक है। चेहरे की रंगत को निखारने के लिए विटामिन सी से भरपूर इस क्रीम को इस्तेमाल करते हैं।
इस Face Black Spot Remove Cream से चेहरे के डार्क स्पॉट्स और पिगमेंशन भी कम होते हैं। डॉ. रेड्डीज डेपीवाइट क्रीम लगाने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है। इसके अलावा, स्किन को सन डैमेज से हील करने में यह क्रीम मदद करता है। 0% स्टेरॉयड, ट्रेटिनॉइन और हाइड्रोक्विनोन के साथ यह क्रीम लॉन्ग टाइम यूज के लिए सूटेबल है। Dr. Reddy’s Depiwhite Cream Price: Rs 565
5. Himalaya Dark Spot Face Cream
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हिमालय एक पुराना और विश्वसनीय ब्रांड है। हिमालय के इस डार्क स्पॉट फेस क्रीम को हल्दी और लिकोरिस के फाइटो-अर्क के मिश्रण से बनाया गया है। दोनों इंग्रीडिएंट्स औषधियों गुणों से भरपूर हैं। त्वचा पर सन स्पॉट्स या एक्ने की वजह से कई बार डार्क स्पॉट्स आ जाते हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए आप यह क्रीम लगा सकती हैं।
2% नियासिनमाइड और 2% ग्लाइकोलिक एसिड से बनी यह क्रीम काले धब्बों को कम करती है, जिससे आपकी त्वचा स्पष्ट रूप से साफ, स्वस्थ और चमकदार हो जाती है। बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में Dark Patches Removal Cream क्रीम काम करता है। एक्ने प्रोन स्किन वाले लोग इस क्रीम को रोजाना अप्लाई कर सकते हैं। Himalaya Dark Spot Face Cream Price: Rs 214
Face Black Spot Remove Cream के अन्य विकल्प देखें।
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।