Best Wheelchairs: फ्लिप-अप, आर्मरेस्ट, और डिटैचेबल फुटरेस्ट के साथ मिल रही ये बेहतरीन व्हीलचेयर देखें

    Best Wheelchairs: घर में अगर कोई अपनी लाचारी से परेशान है, तो उनको यहां मौजूद व्हीलचेयर गिफ्ट कर उनका हौसला बढ़ाने में उनकी मदद करें। 

    Gunjan Mahor
    Best Wheelchair Price  ()

    Best Wheelchairs: अक्सर अगर परिवार में कोई एक सदस्य भी लाचार हो जाएं, चल ना पाएं, तो पुरे परिवार की नीव हिल जाती हैं। उस व्यक्ति का आत्म सम्मान पूरी तरह से टूट जाता है। इस वक्त पुरे परिवार को उनकी हेल्थ का ध्यान रखते हुए उनके लिए Exercise Fitness मशीन लानी चाहिए जैसे एक व्हीलचेयर, जिसको वो खुद चलाकर किसी और पर निर्भर महसूस ना करें। 

    व्हीलचेय एक ऐसी चेयर है, जिस पर बैठकर वो कही भी आसानी से खुद जा सकते हैं, उनको बार-बार किसी को बुलाने की या उनके सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां मिल रही Best Wheelchairs काफी ज्यादा हल्की और आसानी से फोल्ड होने वाली है। इनको आप आसानी से कार या अन्य वाहन में फोल्ड करके एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकती हैं।

    यह भी पढ़े: Full Body Massager-अपनी बॉडी को दे पूरा आराम यहां मौजूद बॉडी मसाजर की मदद से

    Best Wheelchairs: बेस्ट व्हीलचेयर फॉर यू 

    यहां आपको 5 बेहतरीन फीचर्स वाली व्हीलचेयर मिल जाएगी, ये सभी चेयर काफी ज्यादा प्रोपेल्ड शावर कमोड व्हीलचेयर है, जो हाइट एडजस्टमेंट और स्विवेल आर्मरेस्ट के फीचर के साथ आ रहा है। इस Folding Wheelchairs में अलग-अलग रंग भी मौजूद है। 

    1. EVOX Wheelchair

    यह काफी बढ़िया व्हीलचेयर है, जो आप फोल्डेबल ऑपरेशन मोड मैनुअल और इलेक्ट्रिक मोड दोनों तरीके से चलाने में आसान रहती है। इसमें आपको आसान रिचार्जिंग मिल रही है, वो भी आसानी से हटाने योग्य बैटरी बॉक्स के साथ।

    evox wheelchairयहां देखें 

    इस Wheelchair में फ्लिप-अप आर्मरेस्ट, एडजस्टेबल और डिटैचेबल फुटरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिल रहे है। इसमें नियंत्ररण के लिए बाईं ओर दाईं ओर फार्म का आदान-प्रदान किया जा सकता है। इसमें आप उचाई कम या ज्यादा भी कर सकती हैं। EVOX Wheelchair Price: Rs 47,999. 

    2. Arcatron Wheelchair

    यह एक सेल्फ प्रोपेल्ड शावर कमोड व्हीलचेयर है, जो हाइट एडजस्टमेंट और स्विवेल आर्मरेस्ट के फीचर के साथ आ रहा है। इस व्हीलचेयर का कलर काला है और इसका डिजाइन काफी शानदार है।

    wheelchair

    यहां देखें 

    इस Folding Wheelchairs पर बैठने वाले को काफी ज्यादा आरमदायक अनुभव होने वाला है। इसमें आपको 7 अलग-अलग कलर व डिजाइन के विकल्प मिल रहे है। इसको शॉवर के दौरान भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। Arcatron Wheelchair Price: Rs 28,693. 

    3. KosmoCare Wheelchairs

    यह व्हीलचेयर अच्छी ऊंचाई आर्मरेस्ट और 12 इंच पीछे के पहियों के साथ सबसे काफी हलकी मिल रही है। यह एक चौड़ा/भारी शुल्क परिवहन चेयर है, जो आसानी से और कॉम्पैक्ट रूप में फ्लोड होकर गाड़ी में पैक होने वाली है। 

    wheelchairयहां देखें 

    इस Wheelchairs में आपको कम फीचर्स के साथ एक सस्ता विकल्प भी मिल रहा है। यह एक हैवी ड्यूटी ट्रांसपोर्ट व्हीलचेयर की तरह काम करती है, जिसके कारण आप इसको आसानी से कही भी लेजा सकती हैं। KosmoCare Wheelchairs Price: Rs 19,200. 

    4. KosmoCare Recliner Wheelchairs 

    ये एक आसानी से झुकनेवाला कमोड क्रेस्ट सीरीज़ व्हीलचेयर है, जो फोल्डेबल व्हीलचेयर का काम भी करती है। बुजुर्गों के लिए यह व्हील चेयर बेस्ट विकल्प साबित हगो सकता है। इसमें प्रीमियम यू-कट सीट और रिक्लाइनर व्हील चेयर है। 

    wheelchair यहां देखें 

    ये  Folding Wheelchairs काफी मजबूत और टिकाऊ फ्रेम है, इसको भारी शुल्क वाले स्टील से बनाया गया है, जो इसको काफी मजबूत साबित करता है। इसक स्टील फ्रेम 100 किलोग्राम तक उच्च लोड-असर क्षमता प्रदान करने वाला है। KosmoCare Recliner Wheelchairs Price: Rs 17,790. 

    5. KosmoCare Elegant Wheelchairs  

    इस एलिगेंट ब्रीज़ वाली प्रीमियम इम्पोर्टेड अल्ट्रा लाइटवेट व्हीलचेयर कोसीट बेल्ट के साथ दिया जा रहा है। जिसके कारण इसमें किसी भी तरह के गिरने का या चोट लगने का डर नहीं होता है। 

    wheelcahir यहां देखें 

    इस Best Wheelchair का कलर क्रेस्ट सीरीज़ और लाइट ब्लू है, जो देखने में भी काफी आकर्षक लग रहा है। इस प्रीमियम फोल्डिंग व्हीलचेयर में आपको आर्मरेस्ट और फुटरेस्ट फीचर्स भी मिल रहे है। KosmoCare Elegant Wheelchairs Price: Rs 13,190. 

    Image Credit: Canva 

    (Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)