द रिंग से इट तक…इन 7 हॉलीवुड हॉरर फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने, रटने लगेंगे हनुमान चालीसा

द रिंग से इट तक, हॉलीवुड की इन हॉलीवुड फिल्मों को देख आपके पसीने छूट जाएंगें लेकिन फिर भी आखिरी तक आप स्कीन से चिपके रहेंगे। आइए, यहां जानते हैं कि हॉलीवुड की हॉरर फिल्में हिंदी में कहां देखी जा सकती हैं। 
image

कॉमेडी फिल्में हंसाती हैं, फैमिली ड्रामा रूलाती है और रोमांटिक फिल्में हमें रोमांस का गुर सीखाती हैं। लेकिन हॉरर फिल्मों का अपना एक अलग ही क्रेज है। हॉरर फिल्में देखने के बाद रात को उठकर पानी पीने की भी हिम्मत नहीं होती है और दरवाजे की हर दस्तक पर सांसे तेज हो जाती हैं। फिर भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें हर कुछ दिनों में हॉरर फिल्मों का रिकमेंडेशन चाहिए होता है।

हॉरर फिल्मों के मामले में हॉलीवुड का अभी भी कोई तोड़ नहीं है। हॉलीवुड में कई ऐसी भूतिया फिल्में बनी हैं, जिन्हें देख पसीने छूट जाएंगे और आप हनुमान चालीसा रटने लग जाएंगे। आज हम ऐसी 7 हॉलीवुड फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें देख दिमाग के परखच्चे खुल जाते हैं।

हॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने

द रिंग

हॉलीवुड हॉरर फिल्म द रिंग की कहानी एक रियल लाइफ जापानी स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म की कहानी में एक वीडियो टेप दिखाई गई है। इस टेप को देखने के बाद लोगों की रहस्यमयी तरह से मौत हो जाती है। यह फिल्म साल 2002 में सिनेमाघरों में आई थी। अब इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

एविल डेड

best horror movies on amazon prime video

हॉलीवुड फिल्म एविल डेड की कहानी भी खूब डरावनी है। इस हॉरर फिल्म में पांच कॉलेज स्टूडेंट वेकेशन के लिए रिमोट जगह पर जाते हैं। जहां उन्हें एक किताब और ऑडियो टेप मिलता है। बस इसी के बाद उन पांच कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती हैं। एविल डेड फिल्म साल 2013 में सिनेमाघरों में आई थी और अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

द कॉन्ज्यूरिंग

हॉलीवुड हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग की कहानी एक कपल पर बेस्ड है। इस फिल्म में कपल के पालतू कुत्ते की रहस्यमयी मौत हो जाती है और एक आत्मा उनकी बेटी को वश में कर लेती है। फिर फिल्म की कहानी में तब ट्विस्ट आता है तब वह एक विशेषज्ञ को बुलाते हैं। इस फिल्म को दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक माना जाता है। यह साल 2013 में सिनेमाघरों में आई थी, अब द कॉन्यूरिंग को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस फिल्म को अकेले देखने बिल्कुल ना बैठें।

इट

इस हॉलीवुड फिल्म को भी सबसे डरावनी फिल्मों में गिना जाता है। इट फिल्म की कहानी एक खूंखार दरिंदे पर बेस्ड है, जो जोकर के भेस में बच्चों के पीछे पड़ जाता है। सभी को हंसाने वाला जोकर कितना डरावना हो सकता है, इट फिल्म में देखा जा सकता है। इट फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी और अब इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।

कल्ट ऑफ चकी

Hollywood horror movies on Netflix

इस फिल्म की कहानी भी खूब जरबदस्त है। कल्ट ऑफ चकी में एक किलर गुड़िया दिखाई गई है जो अपने शिकार को डराने के लिए लौटती है। कहानी में कई जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं जो एक-एक सीन पर रोंगटे खड़े कर देते हैं। कल्ट ऑफ चकी फिल्म को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: रातों की नींद उड़ा सकती हैं ये 3 डिस्टर्बिंग फिल्में

द प्रीस्ट

हॉलीवुड हॉरर फिल्मों को पसंद करने वाले लोग इस फिल्म को बिल्कुल ना मिस करें। द प्रीस्ट फिल्म में एक पादरी पुलिस के साथ रहस्यमयी आत्महत्याओं को सुलझाने में मदद करता है। लेकिन इसके बाद उसका भयानक चीजों से सामना होता है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।

द एक्सॉर्सिज्म ऑफ एमिली रोज

यह क्राइम हॉरर सीरीज है जो रियल लाइफ पर बेस्ड है। इसकी कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी 23 साल की उम्र में मौत हो गई थी। द एक्सॉर्सिज्म ऑफ एमिली रोज की कहानी बहुत ही जबरदस्त है, लेकिन इसे देखने के लिए आपको मजबूत दिल की जरूरत होगी। इस सीरीज को एप्पल टीवी पर देखा जा सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP