herzindagi
image

पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट हुई कंफर्म, जानिए कब लौटेगी सचिव जी और फुलेरा वालों की कहानी

पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत 4' के सफल होने के बाद, अब 'पंचायत सीजन 5' की घोषणा कर दी गई है। इसमें बताया गया है कि इसकी आगे की कहानी क्या होगी और यह कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
Editorial
Updated:- 2025-07-07, 16:02 IST

24 जून, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज में से एक, पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया। अब इस वेब सीरीज का पांचवां सीजन भी जल्द ही आने वाला है। दरअसल, पंचायत वेब सीरीज के मेकर्स ने इस वेब सीरीज के पांचवें की रिलीज का आधिकारिक ऐलान कर दिया है और पंचायत सीजन 5 के रिलीज होने का पोस्टर भी शेयर किया है।

2026 में रिलीज होगा 'पंचायत सीजन 5

पंचायत वेब सीरीज के सभी सीजन को फैंस का भरपूर प्यार मिला। जिसके बाद इस वेब सीरीज के मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन के रिलीज होने की घोषणा की है। प्राइम वीडियो ने पुष्टि की है कि पंचायत सीजन 5 का प्रीमियर साल 2026 में होगा। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है और इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है: 'हाय 5, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए... पंचायत का नया सीजन जल्द ही।' साथ ही, इस पोस्ट में एक पोस्टर भी जारी किया है।

इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि विनोद कुर्सी पर बैठा है और सभी उसे अपनी ओर खींच रहे हैं। इस पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव होने के बाद अब उप-प्रधान के पद के लिए जंग हो सकती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इसे भी पढ़ें- Panchayat Season 4 Cast Fees: जितेंद्र कुमार से नीना गुप्ता तक...पंचायत सीजन 4 के लिए किसने ली कितनी फीस? यहां देखें लिस्ट

सीजन-4 में मंजू देवी हार गई थीं चुनाव

सीजन-4 में देखा गया था कि प्रधान का चुनाव होता है और मंजू देवी प्रधानी का चुनाव हार जाती हैं। वहीं, अब प्रधानी जाने के बाद क्या-क्या होता है, ये सब सीजन-5 में देखने को मिलेगा। साथ ही, यह भी देखने को मिलेगा कि सचिव-जी और रिंकी की प्रेम कहानी का क्या होता है।

आपको बता दें कि पंचायत वेब सीरीज़ 'वायरल फीवर' के बैनर तले दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाई है। इस वेब सीरीज़ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सानविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवर, अशोक पाठक और पंकज झा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'पंचायत' सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई थी और अभी तक इस सीरीज के 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- पंचायत देख ली...अब जान लो आखिर क्या होता है पंचायत सचिव का काम? कितनी मिलती है सैलरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- prime 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।