इन दिनों ज्यादातर लोग कोरियन कंटेंट देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोग बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों से काफी ज्यादा बोर हो चुके हैं। उन्हें अब कुछ नया देखना है ऐसे में वह ज्यादातर कोरियन कंटेट देखना पसंद करते हैं। टॉप थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर अगर आप भी कोरियन कंटेंट देखना पसंद करती हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ खास वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।
बियॉन्ड एविल एक थ्रिलर बेस्ड कोरियन वेब सीरीज है। यह सीरीज साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में शिन हा क्यूं ने एक जासूस का किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लिया है। उनकी धमाकेदार एक्टिंग लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई। इस खास सीरीज को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
साल 2022 में रिलीज हुई सीरीज द ग्लोरी अगर आपने नहीं देखा है तो इस सीरीज को एक बार जरूर देखें। इस सीरीज में बदले की कहानी को दिखाई गई है। एक स्टूडेंट के साथ कुछ ऐसा होता है कि वह पूरे तरीके से टूट जाता है। फिर वह और उनके टीचर आपस में मिलकर बदले के बारे मे सोचते हैं। नेटफ्लिक्स पर आप इस सीरीज को देख सकते हैं।
फ्लावर ऑफ इविल साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस सीरीज को भी दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस खास सीरीज में ली जून गी और मून चाए वोन की जबरदस्त एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। दोनों पति पत्नी अपने रहस्य के बारे में अपने पार्टनर को नहीं बताते है। इस सीरीज की कहानी आपको पसंद आएगी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देखें।(ये रोमांटिक कोरियन ड्रामा आप एक बार जरूर देखें)
इसे भी पढ़ें- सस्पेंस और रोमांस से भरपूर हैं ये 3 बेस्ट कोरियन ड्रामा
कोरिया की सबसे मशहूर सीरीज स्ट्रेंजर के बारे में तो आपने सुना ही होगा। रिलीज के बाद से ही इस सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। इस सीरीज में आपको एक बेहद खास कहानी देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज को आप चाहे तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कोरियन ड्रामा देखने की करनी है शुरुआत? ये 10 सीरीज साबित हो सकती हैं बेस्ट
यह विडियो भी देखें
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: INSTAGRAM
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।