herzindagi
Mahavatar Narsimha OTT Release Date

Mahavatar Narsimha OTT Release: ‘महावतार नरसिम्हा’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

Mahavatar Narsimha OTT Release Date: इन दिनों 3डी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा काफी चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इसका वर्ड ऑफ माउथ काफी स्ट्रॉन्ग है। महावतार नरसिम्हा को थिएटर में देखने के लिए दर्शकों की लंबी लाइनें लग रही हैं। ऐसे में इसे ओटीटी पर देखने वालों को थोड़ा इंतजार करना होगा। आइए जानें, महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी? 
Editorial
Updated:- 2025-07-30, 13:17 IST

Mahavatar Narsimha OTT Release Date and OTT Platform: अश्विन कुमार की पौराणिक फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा लगातार तेज होती जा रही है। रिलीज के पहले ही दिन से फिल्म महावतार नरसिम्हा को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर से टक्कर होने के बाद भी फिल्म महावतार नरसिम्हा अच्छी कमाई कर रही है। भारतीय पौराणिक कथा पर आधारित यह फिल्म एनिमेशटेड है। इसके बाद, भी फिल्म हर उम्र के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसे रेटिंग्स भी काफी तगड़ी मिल रही है। अगर आप भी अब ‘महावतार नरसिम्हा’ को ओटीटी पर देखने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको इससे जुड़े सभी अपडेट्स देंगे। आइए जानें,  ‘महावतार नरसिम्हा’ ओटीटी पर कब रिलीज होगी? महावतार नरसिम्हा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी? 

यह भी देखें- Saiyaara X Review: 'ये तो अगले सुपरस्टार हैं...' अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म देखकर नेटिजन्स दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन, क्या बॉक्स ऑफिस पर हिट हो पाएगी मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म

महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? (Mahavatar Narsimha OTT Release Date)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

महावतार नरसिम्हा एक 3डी एनीमेशन मूवी है। यह फिल्म भगवान नरसिंह की पौराणिक कथा पर आधारित है। फिल्म की एडिटिंग अजय वर्मा और अश्विन कुमार ने की है। बहुत से लोगों को कोई भी फिल्म ओटीटी पर ही देखना पसंद है। ऐसे में अगर आप भी महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। अधिकतर फिल्में इन दिनों थिएटर रिलीज के 60 दिन बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम होती हैं। ऐसे में महावतार नरसिम्हा भी सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है। 

यह विडियो भी देखें

महावतार नरसिम्हा की कास्ट एंड क्रू (Mahavatar Narsimha Cast and Crew)

जयपूर्णा दास द्वारा लिखित इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है। प्रदीप रंगनाथन स्टारर फिल्म महावतार नरसिम्हा को लेकर काफी बज बना हुआ है। 

महावतार नरसिम्हा की कहानी (Mahavatar Narsimha Story)

फिल्म में हिरण्यकश्यप नामक राक्षस राजा की क्रूरता की कहानी दिखाई गई है। कहानी में आगे दिखाया गया है कि कैसे विष्णु जी महावतार नरसिम्हा बनकर हिरण्यकश्यप का वध करते हैं। कहानी में हिरण्यकश्यप का बेटा पुत्र प्रह्लाद भी अहम है, जो भगवान विष्णु का सच्चा भक्त होता है। कहानी काफी इंटरेस्टिंग है।

यह भी देखें- Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।