image

गौरव खन्ना की पत्नी वायरल वीडियो में अपने डांस को लेकर हुईं ट्रोल, एक्टर ने दिया जवाब; बोले बहुत से लोगों को नहीं पता...

'बिग बॉस' से जुड़े एक इवेंट में सीजन 19 के विनर गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ स्पॉट हुए थे और यहां आकांक्षा के डांस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस डांस वीडियो के वायरल होने पर उन्हें जमकर ट्रोल भी होना पड़ा था। अब एक्टर ने अपनी पत्नी का बचाव करते हुए इन बातों पर रिएक्ट किया है।
Editorial
Updated:- 2025-12-26, 12:24 IST

'बिग बॉस 19' के दौरान और इसके बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच तो कहा-सुनी नॉर्मल है, लेकिन बाहर इनके फैंस भी एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं। पिछले काफी वक्त से गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के फैंस के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट मैंने होंठों से लगाई...गाने पर सोफे पर चढ़कर थिरकती हुई नजर आई थीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई लोगों ने तो ये तक कह डाला था कि फरहाना नशे में हैं और गौरव खन्ना के फैंस ने तो सोशल मीडिया पर कहा था कि वो 'बार डांसर' लग रही हैं हालांकि, फरहाना के फैंस ने उनके डांस की जमकर तारीफ की थी। अब गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमकर झूमती-थिरकती दिख रही हैं। इस वीडियो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और फरहाना के फैंस मानो इसी मौके के इंतजार में थे। इस बात पर अब गौरव खन्ना ने रिएक्ट किया है और वायरल वीडियो पर अपनी राय रखी है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

गौरव खन्ना की पत्नी अपने डांस वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल


गौरव खन्ना की पत्नी का चुलबुला अंदाज बिग बॉस 19 में भी चर्चा का विषय बना था। हाल ही में एक इवेंट के दौरान गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ स्पॉट हुए थे। यहां एंट्री गेट पर ही आकांक्षा बादशाह के गाने पर थिरकती नजर आईं और गौरव पीछे खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे और आकांक्षा मस्ती भरे अंदाज में डांस करती दिख रही थीं। इस वीडियो पर आकांक्षा को काफी ट्रोल किया जा रहा था और फरहाना ने फैंस ने तो उन्हें काफी भला-बुरा कह डाला था। कुछ यूजर्स ने कमेंट्स में उन्हें बार गर्ल तो कुछ ने बेशर्म तक कह डाला। इस वीडियो के वायरल होते ही आकांक्षा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कई लोगों ने तो ये तक कह दिया कि गौरव के साथ उनकी वाइब बिल्कुल मैच नहीं होती है।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: क्या गौरव खन्ना और आंकाक्षा चमोला के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान? वीकेंड के वार पर फेमस एस्ट्रोलॉजर ने दी एक्टर को बड़ी खुशखबरी

गौरव खन्ना ने पत्नी आकांक्षा के डांस वीडियो पर किया रिएक्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है और ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए अपनी पत्नी का बचाव किया है। उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं सबको ये बताना चाहता हूं कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं...वो मेरी पीआर टीम की मेंबर ही थीं...मेरे बिग बॉस के सफर में उनकी भी काफी मेहनत रही है और उनका मेरी सक्सेस में अहम रोल है। ये उसी सक्सेस का सेलिब्रेशन था...मुझे डांस वगरैह ज्यादा पसंद नहीं थी लेकिन आकांक्षा उस पल को खास बनाना चाहती थी मेरे लिए और इसलिए वो इस फन में सामिल हुई। मुझे ट्रोलर्स से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है...वो जो किसी और के फैंस हो उनका एजेंडा ही हमें नीचे दिखाना है, मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं अपनी पत्नी को डांस करता देखकर एंज्वॉय कर रहा था और वो एक्सट्रोवर्ट हैं मुझे ऐसी ही बिना किसी फिल्टर के पसंद हैं।"

 

यह भी पढ़ें- क्या वाकई बिग बॉस 19 में एक्टिंग कर रहे हैं गौरव खन्ना? पत्नी आकांक्षा चमोला ने कहा उन्हें रेड फ्लैग तो सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स


गौरव खन्ना और उनकी पत्नी का बॉन्ड बिग बॉस 19 से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है और एक्टर हमेशा हर मुद्दे पर अपनी पत्नी का बचाव करते नजर आए हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Gaurav Khanna

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।