
'बिग बॉस 19' के दौरान और इसके बाद भी कंटेस्टेंट्स के बीच तो कहा-सुनी नॉर्मल है, लेकिन बाहर इनके फैंस भी एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आते हैं। पिछले काफी वक्त से गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के फैंस के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में फरहाना भट्ट मैंने होंठों से लगाई...गाने पर सोफे पर चढ़कर थिरकती हुई नजर आई थीं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई लोगों ने तो ये तक कह डाला था कि फरहाना नशे में हैं और गौरव खन्ना के फैंस ने तो सोशल मीडिया पर कहा था कि वो 'बार डांसर' लग रही हैं हालांकि, फरहाना के फैंस ने उनके डांस की जमकर तारीफ की थी। अब गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमकर झूमती-थिरकती दिख रही हैं। इस वीडियो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और फरहाना के फैंस मानो इसी मौके के इंतजार में थे। इस बात पर अब गौरव खन्ना ने रिएक्ट किया है और वायरल वीडियो पर अपनी राय रखी है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
I don’t really want to bring this up and wanted to ignore it, but that day Gaurav’s fans were calling Farrhana a bar dancer, an attention seeker, and many other things. What do they have to say about this? 😭
— A𐙚⋆ (@bbcoree_) December 19, 2025
Isn’t this embarrassing?#FarrhanaBhatt #FarrhanaRebellions pic.twitter.com/eHUvRvrXfl
गौरव खन्ना की पत्नी का चुलबुला अंदाज बिग बॉस 19 में भी चर्चा का विषय बना था। हाल ही में एक इवेंट के दौरान गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ स्पॉट हुए थे। यहां एंट्री गेट पर ही आकांक्षा बादशाह के गाने पर थिरकती नजर आईं और गौरव पीछे खड़े होकर मुस्कुरा रहे थे और आकांक्षा मस्ती भरे अंदाज में डांस करती दिख रही थीं। इस वीडियो पर आकांक्षा को काफी ट्रोल किया जा रहा था और फरहाना ने फैंस ने तो उन्हें काफी भला-बुरा कह डाला था। कुछ यूजर्स ने कमेंट्स में उन्हें बार गर्ल तो कुछ ने बेशर्म तक कह डाला। इस वीडियो के वायरल होते ही आकांक्षा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और कई लोगों ने तो ये तक कह दिया कि गौरव के साथ उनकी वाइब बिल्कुल मैच नहीं होती है।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस वायरल वीडियो पर रिएक्ट किया है और ट्रोलर्स का मुंह बंद करते हुए अपनी पत्नी का बचाव किया है। उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं सबको ये बताना चाहता हूं कि आकांक्षा जिन लड़कियों के साथ डांस कर रही थीं...वो मेरी पीआर टीम की मेंबर ही थीं...मेरे बिग बॉस के सफर में उनकी भी काफी मेहनत रही है और उनका मेरी सक्सेस में अहम रोल है। ये उसी सक्सेस का सेलिब्रेशन था...मुझे डांस वगरैह ज्यादा पसंद नहीं थी लेकिन आकांक्षा उस पल को खास बनाना चाहती थी मेरे लिए और इसलिए वो इस फन में सामिल हुई। मुझे ट्रोलर्स से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है...वो जो किसी और के फैंस हो उनका एजेंडा ही हमें नीचे दिखाना है, मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं अपनी पत्नी को डांस करता देखकर एंज्वॉय कर रहा था और वो एक्सट्रोवर्ट हैं मुझे ऐसी ही बिना किसी फिल्टर के पसंद हैं।"
गौरव खन्ना और उनकी पत्नी का बॉन्ड बिग बॉस 19 से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है और एक्टर हमेशा हर मुद्दे पर अपनी पत्नी का बचाव करते नजर आए हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Gaurav Khanna
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।