
बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है और शुरुआत के साथ ही घर में लड़ाई-झगड़े भी शुरू हो गए हैं। वैसे इसमें कोई नई बात नहीं है। बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े तो हर सीजन में होते ही हैं। जी हां, बिग बॉस का शायद ही कोई ऐसा सीजन रहा हो, जिसमें लव अफेयर्स और लड़ाई-झगड़े न देखने को मिले हो। बीबी हाउस में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तो इतनी लड़ाई और अनबन हुई कि बिग बॉस फॉलो करने वालों को वो आज तक याद हैं। यहां तक कि बिग बॉस के घर में हुई कुछ ऐसी भी फाइट्स हैं, जिनके चलते घर से बाहर आने के बाद भी उन सेलेब्स के बीच खटास ही रही। आइए आपको बताते हैं बिग बॉस के अब तक के सीजन्स की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल लड़ाईयों के बारे में।
बिग बॉस सीजन 4 में श्वेता तिवारी और डॉली बिंद्रा की लड़ाई भी बहुत फेमस हुई थी। इन दोनों के बीच लगभग पूरे सीजन ही बहसबाजी चलती रही। यहां तक कि लड़ाई इस कदर हुई कि हाथापाई में श्वेता तिवारी के हाथ में भी चोट आ गई थी।

बिग बॉस 14 में इन दोनों हसीनाओं की लड़ाई ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच घर से जुड़े मुद्दों पर तो लड़ाई और बहस हुई ही, लेकिन इनके बीच पर्सनल लेवल पर भी कुछ बवाल हुआ था, जिसमें रुबीन के पति अभिनव भी शामिल थे।
बिग बॉस 13 में जहां शुरू के हफ्तों में इन दोनों की दोस्ती दिखाई दी थी। वहीं, सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ा, दोनों के बीच लड़ाई भी बढ़ती गई। लड़ाई के दौरान दोनों कई बार एक-दूसरे के पेरेंट्स तक भी पहुंच थे, जिसके चलते सलमान खान ने क्लास भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Episode 5 Written Updates: अंकिता ने की अपने पति संग जमकर बहस, जिग्ना वोरा ने सुनाई जेल की कहानी

बिग बॉस के सीजन 7 में इन दोनों के बीच भी खूब विवाद हुआ। यहां तक कि लड़ाई मार-पीट तक पहुंच गई और सलमान खान ने वीकेंड के वार में दोनों को खूब सुनाया था। कुशाल इस शो के दौरान गुस्से में घर से बाहर भागने की कोशिश करते हुए भी नजर आए थे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।