जब भी बिग बॉस का कोई नया सीजन ऑनएयर होता है या किसी सीजन को लेकर अपडेट आने शुरू होते हैं, तो इस शो के चाहने वाले खुशी से झूमने लगते हैं। हालांकि, काफी लोग ऐसा कहते भी नजर आते हैं कि आखिर तुम लोग बिग बॉस देख कैसे लेते हो...। खैर जो भी हो, इसमें तो कोई दोराय नहीं है कि इस शो का हर सीजन कॉन्ट्रोवर्सी, हंगामों, लड़ाई-झगड़ों और धमाकों से भरपूर होता है और आप बेशक इसे पसंद-नापसंद कर सकते हैं लेकिन इग्नोर तो बिल्कुल नहीं कर सकते हैं। जब भी कोई नया सीजन आता है, तो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर न जाने कितने फैन पेज बन जाते हैं।
अब कुछ ही वक्त में बिग बॉस 19 आने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि यह सीजन पिछले सारे सीजन से काफी अलग होगा। इस सीजन को लेकर इन दिनों काफी बज है। हालांकि, ऑफिशियली अभी चैनल या मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। लेकिन, फिर भी सोशल मीडिया पर इससे जुड़े सैकड़ों अपडेट्स आपको मिल जाएंगे। अब अगर आप बिग बॉस के फैन है, तो आप जरूर इन अपडेट्स को जानना चाहेंगे। तो चलिए एक इस सीजन से जुड़ी अब तक की सारी खबरों पर एक नजर डाल लीजिए।
बिग बॉस 19 को लेकर लगातार फैंस में एक्साइटमेंट बना हुआ है। बताया जा रहा है कि यह सीजन शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा सीजन हो सकता है। अगर आप बिग बॉस को फॉलो करते हैं, तो आप जानते होंगे कि इस शो का हर सीजन 3 महीने का फॉर्मेट फॉलो करता है और हर सीजन 3 महीने के लिए घर के अंदर सेलिब्रिटीज लॉक होते हैं। लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो यह सीजन साढ़े पांच महीने चलने वाला है यानी आपके एंटरटेंमेंट का डेली डोज इस बार बढ़ने वाला है।
बिग बॉस यूं तो अक्टूबर में ऑनएयर होता है। लेकिन, खबरों की मानें तो यह सीजन जुलाई में ऑनएयर होगा। शो का पहला प्रोमो जून में आएगा और जुलाई से यह शो टीवी पर दस्तक दे सकता है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 में नए ट्विस्ट, नए टास्क और नया ड्रामा होगा। खबरों की मानें तो इस सीजन में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स की एंट्री नहीं होगी और शो के नियमों में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे।
यह विडियो भी देखें
बिग बॉस 19 को लेकर कई कंटेंस्टेंट्स के नाम को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राम कपूर-गौतमी कपूर, डेजी शाह, मुनमुन दत्ता, अपूर्वा मुखीजा, ममता कुलकर्णी, धीरज धूपर, शरद मल्होत्रा, शशांक व्यास और खुशी दुबे समेत कई सेलिब्रिटीज इस बार शो का हिस्सा बन सकते हैं।
बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन टीआरपी चार्ट पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या यह सीजन टीआरपी चार्ट में जगह बना पाता है या मेकर्स का दांव उल्टा पड़ता है। प्राइम वीडियो का शो The Traitors भी इसे टक्कर दे सकता है।
Bigg Boss 19 को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं और किस कंटेस्टेंट को आप इस सीजन का हिस्सा बनते हिए देखना चाहते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Instagram/Bigg Boss Fan Page, Colors TV
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।