Bigg Boss 18 Shocking Eviction: मिड वीक में घर में बड़ा उलटफेर, गुणरत्न के बाद एक और कंटेस्टेंट की हुई बिदाई

Bigg Boss 18 से एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते बाहर हो गए थे। हालांकि, उनके घर में दोबारा आने की उम्मीद बताई जा रही हैं। इसी बीच, घर से एक और सदस्य का पत्ता कट गया है।
image

Bigg Boss 18 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और इसी के साथ ही शो में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है। विवियन और चाहत के बीच लड़ाई-झगड़े हों, गुणरत्न के बड़े-बड़े दावे हों या बाकी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते समीकरण, हर सीजन की तरह यह सीजन भी फुल ऑन एंटरटेनिंग होता नजर आ रहा है। घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते 10 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं और अब नए प्रोमो की मानें तो अविनाश घर से बेघर हो गए हैं। जी हां, घर में मिड-वीक एलिमिनेशन हुआ है और प्रोमो के हिसाब से अविनाश का घर से पत्ता कट चुका है। आखिर क्या है यह क्या नया ट्विट्स और क्या गुणरत्न सदावर्ते के बाद अब अविनाश घर से बेघर हो गए हैं। चलिए, आपको बताते हैं इनसाइड स्टोरी।

क्या बिग बॉस के घर से बेघर हुए हैं अविनाश मिश्रा?

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आउट हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट से कहते हैं कि अगर घर में राशन चाहिए...तो उसके लिए दो घरवालों को जेल में कैद करना होगा या वोटिंग से किसी एक को घर से बेघर करना होगा। इसके बाद, घरवालों के बीच, तीखी बहस देखने को मिलती है। इस बीच सभी घरवाले एक तरफ नजर आते हैं और अविनाश दूसरी तरफ दिखाई देते हैं। लेकिन, तभी चुम दरांग भी इस लड़ाई में कूद जाती हैं और लड़ाई में वह कुछ गलत शब्द बोल देती हैं। इसके बाद अविनाश अपना आपा खो देते हैं और लड़ाई बढ़ जाती है फिर घरवाले कहते हैं कि हमारे पास एलिमिनेशन के फेवर में 10 वोट हैं। इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है और वह कहती हैं कि अविनाश घर से बेघर होते हैं।

क्या कहानी में आएगा कोई ट्विस्ट?


क्या वास्तव में अविनाश घर से एलिमिनेट होंगे या कहानी में कोई ट्विस्ट है, यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। इससे पहले गुणरत्न सदावर्ते घर से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, खबरों की मानें तो गुणरत्न किसी केस को लड़ने के लिए घर से बाहर आए हैं और कुछ दिनों में वापिसी करेंगे। पहले ही हफ्ते में दो सदस्यों का बेघर होना काफी शॉकिंग है। अब देखना होगा कि क्या अविनाश वाकई घर से बाहर हुए हैं, वह सीक्रेट रूम में जाएंगे या इसमें कोई और ट्विस्ट होगा।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 में भड़के गुणरत्न सदावर्ते? जानें कौन हैं यह सदस्य जिसका होने वाला था एनकाउंटर, मेकर्स को धमकी देने से लेकर सरकार को डराने तक का कर रहे हैं दावा

आपको Bigg Boss 18 कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP