Bigg Boss 18 Avinash Mishra and Eisha Singh: बिग बॉस हाउस में रिश्तों का बनना और टूटना कोई नई बात नहीं है। लगभग हर सीजन में ऐसा नजर आता है। इस सीजन में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का बॉन्ड काफी मजबूत दिख रहा है। पिछले हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान, बिग बॉस ने भी इन दोनों के रिश्ते को घर का सबसे पुराना रिश्ता बताया था। अविनाश ने भी ईशा संग अपने रिश्ते को ऊपर रखते हुए, खुद को नॉमिनेट किया और ईशा को सेफ कर दिया। हालांकि, कल के एपिसोड में दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला और ईशा ने अविनाश को गेम को ऊपर रखने का इल्जाम लगाया। दोनों के बीच मनमुटाव देखने को मिला। लेकिन, वैसे इनका रिश्ता, घर में बहुत खास है और फैंस भी इन्हें काफी पसंद करते हैं। बीच में दोनों के बीच लव एंगल भी देखने को मिला था और अक्सर इनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा नजर आता है। अब इस बात को लेकर ईशा के भाई ने चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे की सच्चाई बताई है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी बात।
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में हर दिन होने वाले हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच ईशा और अविनाश की नजदीकियां टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। फैंस ने दोनों को कपल नेम अविशा दिया है और सोशल मीडिया पर #Avisha भी खूब वायरल हो रहा है। अब ईशा ने भाई रूद्राक्ष ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि अविनाश मिश्रा और ईशा का सिंह बॉन्ड उतना ही प्योर है, जितना ईशा और एलिस कौशिक का था। उन्होंने यह भी कहा कि ईशा दोस्ती करते वक्त जेंडर नहीं देखती हैं। वह लड़के और लड़की को दोस्ती को बराबर की समझती हैं और दोनों को एक तरह से ही ट्रीट करती हैं।
View this post on Instagram
ईशा के भाई ने ईशा-अविनाश के लव एंगल पर भी रिएक्ट किया और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी है। ईशा शो में कई बार क्लियर कर चुकी हैं कि अविनाश सिर्फ उनके अच्छे दोस्त हैं और कुछ नहीं। जहां तक सोशल मीडिया और फैंस की बात रही, तो फैंस अक्सर को-एक्टर्स या बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के नाम को जोड़ने लगते हैं, यह इससे ज्यादा कुछ नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Bigg Boss 18 में आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं और आपको यह सीजन कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।