
Daya Ben in Bigg Boss 18: टीवी का पॉपुलर रियलटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो के कुछ प्रोमो आउट हो चुके हैं और इस सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इस सीजन के लिए कई बड़े सेलेब्स को अप्रोच किया गया है। टेलीविजन की 'नागिन' यानी निया शर्मा शो की फर्स्ट ऑफिशियल कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। उनके अलावा अभी और किसी कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म नहीं हुआ है। हालांकि, कई बड़े सेलेब्स के नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि उर्मिला मातोंडकर इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं। वहीं, अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय से टीवी से दूर चल रहीं 'दया भाभी' यानी दिशा वकानी को भी मेकर्स शो में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।

खबरों की मानें तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है। दिशा, लंबे समय से टीवी से दूर हैं और ऑडियन्स ने हमेशा उन्हें कॉमिक रोल में ही देखा है, ऐसे में उन्हें बिग बॉस में लाना, शो की टीआरपी के लिए फायदेमंद हो सकता है। कहा जा रहा है कि दिशा को शो के लिए 65 करोड़ रुपये ऑफर हुए हैं। बिग बॉस के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी फीस है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिशा ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। अभी इस मामले में दिशा या उनकी टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है। मेकर्स इससे पहले भी कई सीजन में दिशा को अप्रोच करने की कोशिश कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Bigg Boss 18 का हिस्सा बनेंगी उर्मिला मातोंडकर? मेकर्स ने किया अप्रोच

दिशा वकानी ने लंबे समय तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी का किरदार निभाया। इस रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया। साल 2017 में उन्होंने मैटरनिटी लीव ली और इसके बाद शो में वापसी नहीं की। हालांकि, बीच में उन्होंने एक-दो सीन शूट किए थे लेकिन पूरी तरह से उन्होंने शो में दोबारा एंट्री नहीं की। कई बार उनकी शो में वापसी के कयास लगाए गए, मेकर्स ने भी कई बार दयाबेन की वापसी का ट्रैक शो में दिखाया पर फैंस हमेशा निराश हुए। ऐसे में अगर दयाबेन यानी दिशा, बिग बॉस में एंट्री करती हैं, तो यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
आप Bigg Boss 18 को लेकर कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।