Bigg Boss 18: अविनाश संग बेड शेयर करने पर ट्रोल हुईं एलिस, यूजर्स ने लगा दिया ब्वॉयफ्रेंड कंवर को चीट करने का आरोप

एलिस कौशिक इन दिनों बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा संग बेड शेयर करने को लेकर ट्रोल हो रही हैं। लोग उन पर ब्वॉयफ्रेंड कंवर को चीट करने का आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने तो कंवर को टैग करके यह भी पूछ लिया कि क्या यह उनकी गर्लफ्रेंड हैं?  
image

बिग बॉस 18 में हर दिन कोई न कोई नया विवाद देखने को मिल रहा है। वैसे तो इस पॉपुलर रियलिटी शो के हर सीजन में ही कॉन्ट्रोवर्सीज देखने को मिलती है। इस सीजन में विवियन डीसेना, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक की दोस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये सोशल मीडिया पर लोगों के फेवरेट फोर बने हुए हैं और इनसे जुड़ी कई रील्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। चारों ही साथ में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर एलिस और अविनाश का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दोनों सवालों के घेरे में आ गए हैं। खासकर, एलिस पर लोग ब्वॉयफ्रेंड कंवर को चीट करने का आरोप लगा रहे हैं। यहां तक कि कुछ यूजर्स ने तो कंवर को टैग करके यह भी पूछ लिया कि क्या यह उनकी गर्लफ्रेंड हैं? चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।

अविनाश संग बेड शेयर करने को लेकर ट्रोल हुईं एलिस कौशिक

avinash and esha getting trolled
अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों कडल करते हुए साथ बेड शेयर करके सो रहे हैं। यह वीडियो लेट नाइट का है और वीडियो में घर की लाइटे बंद नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद, लोग एलिस को ट्रोल करने लगे। दरअसल, एलिस, कंवर ढिल्लोंके साथ रिलेशन में हैं। ऐसे में उनका किसी और संग बेड शेयर करना, फैंस को पंसद नहीं आया और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। कुछ यूजर्स ने तो एलिस पर अपने ब्वॉयफ्रेंड कंवर को चीट करने का आरोप ही लगा डाला। वहीं, कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो में कंवर को टैग करते हुए उनसे यह तक पूछा कि क्या यह उनकी गर्लफ्रेंड हैं?

अविनाश और ईशा के बीच बढ़ रही थीं नजदीकियां

लोगों को यह वीडियो इसलिए भी रास नहीं आ रहा है क्योंकि एक तरफ तो एलिस पहले से ही खुद को कंवर के साथ कमिटेड बता रही हैं और कंवर भी सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में पोस्ट करते रहते हैं और दूसरी तरफ, अविनाश मिश्रा का नाम ईशा संग जुड़ने लगा था और फैंस इनकी जोड़ी को पसंद करने लगे हैं।यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा संग लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं चाहत पांडे, असल जिंदगी में इस वजह से खा चुकी हैं जेल की हवा

Bigg Boss 18 में आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं और आपको यह सीजन कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP