रिएलिटी शो बिग बॉस 17 फिनाले विक में है। अगले रविवार को हम सभी के सामने इस साल का विनर होगा। फिनाले तक का सफर बहुत कठिन है, तीखे मिर्च मसालों से लेकर मीडिया कॉन्फ्रेंस के तीखे सवालों ने सभी कंटेस्टेंट का गेम पलट दिया। बता दें कि फिनाले के लिए टॉप 5 कंटेस्टेंट चुना जाना है, इस बीच शो के मेकर्स ने घर पर मीडिया वालों को बुलाया था। मीडिया ने मुनव्वर, अंकिता, विक्की, अरुण, मन्नारा और अभिषेक कुमार से सवाल जवाब किए। मीडिया ने कंटेस्टेंट पर कई इल्जाम लगाए, जिसके बाद विक्की ने सभी के सामने अपनी पत्नी अंकिता से माफी भी मांगी। सवालों के कटघरे में मुनव्वर को भी खड़ा किया गया और उनसे भी उनकी लव लाइफ से जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया।
Press conference mein uthe Vicky ke vyavhaar pe kahi sawaal.🧐
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 22, 2024
Dekhte rahiye #BiggBoss17 at 10PM and #BiggBoss17Finale on 28th January, Sunday sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17#BiggBoss@Beingsalmankhan@anky1912@jainvickpic.twitter.com/aD1ZFbdO7r
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 17: बिग बॉस से बाहर निकलते ही आयशा खान ने मुनव्वर पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
Aaya @jainvick ke saamne @anky1912 ke saath apni relationship ko lekar ek serious sawaal. 🤕#BB17#BiggBoss17#BiggBoss@BeingSalmanKhanpic.twitter.com/pv61N96G3H
— ColorsTV (@ColorsTV) January 22, 2024
बिग बॉस 17 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। हालही में ईशा मालवीय के बाद एक और कंटेस्टेंट की घर वापसी तय हो गई है। घर से इस मजबूत खिलाड़ी को बेघर कर दिया गया है। पहले हुए एविक्शन से ज्यादा यह एविक्शन चौकाने वाला है। बीते सप्ताह घर में डबल एविक्शन हुए हैं, लाइव ऑडियंस के वोटों के आधार पर वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान को घर से बेघर किया गया। जिसके बाद वीकेंड के वार में सलमान खान ने डांट और फटकार के साथ ईशा मालवीय को दरवाजे का रास्ता दिखाया। दो एविक्शन के बाद अब एक और कंटेस्टेंट का सफर बिग बॉस ने घर से खत्म कर दिया है।
यह विडियो भी देखें
Press conference mein uthe Munawar ki game par kuch difficult sawaal. 😯
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 22, 2024
Dekhte rahiye #BiggBoss17 at 10PM and #BiggBoss17Finale on 28th January, Sunday sirf #Colors aur @JioCinema par.#BB17#BiggBoss@Beingsalmankhan@HyundaiIndia@AppyFizz@DaburIndia@TRESemmeIndia… pic.twitter.com/FpUF9hcZwv
बिग बॉस 17 के फिनाले तक पहुंचने के लिए विक्की और अरुण के बीच टक्कर थी। इस मुकाबले में अरुण विक्की भैया से जीत गए हैं और टॉप 5 में जगह बना ली है। यह एविक्शन अंकिता और विक्की के होश उड़ाने वाला था, जिसमें कम वोट के आधार पर विक्की को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। विक्की के जाने के बाद अरुण सुरक्षित हैं। इस एलिमिनेशन के साथ बिग बॉस 17 को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। इनमें मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अरुण माशेट्टी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें : साउथ इंडियन फिल्मों के हैं दीवाने, तो ओटीटी पर ये सीरीज जरूर देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Twitter (Bigg Boss)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।