कल बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले हुआ। Bigg Boss 18 Grand Finale में करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम की। यह शाम सितारों से सजी थी और कई बड़े सेलेब्स इस जश्न भरी रात का हिस्सा बने। कलर्स के कुछ नए शोज के चेहरे भी यहां अपने आने वाले सीरियल्स को प्रमोट करने पहुंचे। इसके अलावा, जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी फिल्म 'लवयापा' को प्रमोट करने पहुंचे। अपने बेटे जुनैद खान का साथ देने आमिर खान भी यहां आए और सलमान खान संग उनका बॉन्ड ऑडियन्स को काफी एंटरटेनिंग लगा। इसके अलावा, वीर पहाड़िया फिल्म 'स्काई फोर्स' को प्रमोट करने यहां आए थे। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं। लेकिन, अक्षय कल बिग बॉस में फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं पहुंचे जबकि उनके आने की खबरें थीं। ऐसे में सभी को काफी शॉकिंग लगा। लेकिन, खबरों की मानें तो वह बिग बॉस के सेट पर वीर के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। लेकिन, यहां कुछ ऐसा हुआ कि वह बिना शूटिंग किए ही वहां से वापिस आ गए। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 के ग्रांड फिनाले में कल रात वीर पहाड़िया फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। वह घर के अंदर गए और यहां उन्होंने एलिमिनेशन अनाउंस किया और ईशा सिंह को अपने साथ घर से बाहर लेकर आए। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी हैं। लेकिन, वह फिनाले में नजर नहीं आए। दरअसल, खबरों की मानें तो अक्षय दोपहर में तय समय पर फिनाले में पहुंच गए थे। लेकिन, सलमान खान लेट थे। अक्षय ने उनका एक घंटे इंतजार किया पर वह 4 घंटे बाद वापिस आए। ऐसे में अक्षय शूटिंग छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि अक्षय को अपनी एक और अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की टेस्ट स्क्रीनिंग के लिए जाना था और इसलिए, वह नहीं रूके।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में हैं। इस फिल्म से वीर पहाड़िया भी फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। सारा अली खान और निमरत कौर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह विडियो भी देखें
आपको सलमान खान और अक्षय कुमार में कौन ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोsरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।