क्‍या आप भी वर्किंग वूमेन के बारे में ऐसा ही सोचते हैं?

क्‍या बात कर रही हो इंजीनियर हो तुम? तुम अपने पति से ज्‍यादा कमाती हो? काम करने वाली महिला ने कभी ना कभी इन बातों को जरूर सुना होगा। क्‍या आप भी वर्किंग वूमेन के बारे में ऐसा ही सोचते हैं?

Pooja Sinha

आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। महिलाएं शिक्षा, पत्रकारिता, कानून, चिकित्सा या इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सबसे आगे हैं। पुलिस और सेना में भी वे जिम्मेदारी निभा रही है। बदलते समय ने महिलाओं को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया है और उनकी सम्मान में वृद्धि हुई है। इसके बावजूद अगर कुछ नहीं बदला तो वह है महिलाओं पर ताने कसना। काम करने वाली महिला ने कभी ना कभी इन बातों को जरूर सुना होगा। कभी अपनी सास से तो कभी पड़ोस में रहने वाली आंटी से तो कभी साथ में काम करने वाले किसी सहकर्मी से। लेकिन क्‍या आपने इन बातों से लड़ने की हिम्‍मत दिखाई। तो चलिए इस वीडियो के माध्‍यम से जानें कौन सी बातों महिलाओं को अक्‍सर सुनने को मिलता है।

Watch more: क्‍या आप भी यूपी की रहने वाली हैं? जरूर देखें ये वीडियो

वर्किंग महिलाओं को सुनने को मिलती है ये बातें

  • इतना बदलाव होने के बावजूद कुछ बातें आज भी वर्किंग महिलाओं को सुनने को मिल जाती हैं जैसे   
  • इतना पढ़-लिखकर क्‍या करोगी। आखिर तुम्‍हें शादी और बच्‍चा ही तो करना है।
  • तुम्‍हारा साइंस ड्रीम था? 
  • क्‍या बात कर रही हो इंजीनियर हो तुम? 
  • हेड हो तुम यानि की टीम लीड करोगी?  
  • तुम प्रेग्‍नेंट हो अब तुम्‍हें करियर की चिंता नहीं करनी चाहिए। अब बस तुम फैमिली पर ध्‍यान दो।
  • तुम्‍हें बच्‍चे नहीं चाहिए क्‍या? 
  • इतना भी इमोशनल मत हुआ करो।
  • इतना मेकअप मत किया करो कोई तुम्‍हें पसंद नहीं करेगा।
  • अच्‍छा तो तुम्‍हें इसलिए छुट्टी चाहिए क्‍योंकि तुम्‍हें पीरियड्स हो रहे हैं।
  • तुम अपने पति से ज्‍यादा कमाती हो। तुम लोगों का झगड़ा नहीं होता?  
  • तुम्‍हारे बॉस ने तुम्‍हें नया फोन दिलाया। ऐसा क्‍या जादू चलाया तुमने अपने बॉस पर।
  • अच्‍छा तुम प्रेग्‍नेंट हो इसका मतलब तुम जॉब छोड़ दोगी और घर संभालोगी।
  • अरे प्रमोशन के लिए थोड़ा सा फ्लर्ट कर लें ना, हो जाएगा काम।

ऐसी सोच तो बहुत होंगी लेकिन इस सोच से लड़ने की हिम्‍मत हमारी है।

Credits

Editor: Atul Tripathi
Producer: Rekha Yadav

Disclaimer