मालामाल होने के लिए अपनाएं ये 10 टोटके

अगर आप धनवान बनने ख्‍वाब देखती हैं तो मेहनत करने के साथ-साथ कुछ उपाय भी जरूर करें, इससे आपको लाभ मिलेगा।
Anuradha Gupta

मेहनत  का फल मीठा होता है। यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी और शायद महसूस भी होगी, मगर कई बार मेहनत करने पर भी वह फल प्राप्‍त नहीं हो पाता है, जिसकी हमें उम्‍मीद होती है। ऐसे में यदि आप कुछ ज्‍योत्‍षीय टोटके अपनाते हैं, तो आपको लाभ मिल सकता है। 

खासतौर पर धन कमाने के मामले में यह टोटके आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं, इसलिए एक बार इन्‍हें आजमाकर जरूर देखें। 

1 घर में नहीं टिक रहा है पैसा

आप पैसे कमा तो बहुत रहे हैं मगर घर में पैसे टिक नहीं रहे हैं, तो देवी लक्ष्‍मी को एक सिक्‍का चढ़ाकर उसे आटे के डिब्‍बे में रख दें। ऐसा करने से घर में पैसा टिकने लगेगा। 

इसे जरूर पढ़ें- बहुत शुभ होता है मोर, अचानक दिखने पर मिलते हैं ये फल

10 पुशतैनी धन मिलने के उपाय

पुरखों का धन और विरासत प्राप्‍त करने के लिए आपको शुक्रवार के दिन पानी भरा हुआ नारियल देवी लक्ष्‍मी को अर्पित करना चाहिए। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

2 फिजूल खर्च रोकने के लिए उपाय

धन बचाने के आप अपने पर्स में 7 लौंग डाल कर रखें। यदि आप बहुत अधिक फिजूल खर्च करती हैं, तो वह बंद हो जाएगा। 

3 अचानक धन आने का उपाय

कहीं पैसा फसा हुआ वह आपको अचानक से प्राप्‍त हो सकता है यदि आप गुड़हल के फूल की माला देवी दुर्गा को शुक्रवार के दिन अर्पित करती हैं तो। 

4 पैसा बढ़ाने का उपाय

बहुत समय से नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है या फिर आपको व्‍यापार में मुनाफा नहीं हो रहा है, तो आपको शाम को सूर्य ढलने के बाद मंदिर में कपूर का दीपक जलाना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- धनतेरस के दिन करें ये उपाय और पाएं ढेरों लाभ

5 खोया पैसा वापिस पाने के लिए

ऐसा बहुत कम ही होता है कि खोया धन वापिस मिल जाए, मगर आप यदि शनिवार के दिन भगवान शनि देव को तिल अर्पित करती हैं, तो आपको इससे लाभ जरूर होगा। 

6 पैसे कमाने के नए अवसर पाने का उपाय

धन कमाने के नए अवसर प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको रोज घर से बाहर निकलने से पहले 1 पानी से भरा लोटा मुख्‍य द्वार पर रख देना चाहिए। 

7 आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय

अगर आपको आर्थिक समस्‍या बहुत समय से सता रही है तो आपको देवी लक्ष्‍मी को शुक्रवार के दिन कमल का फूल अर्पित करना चाहिए। 

8 फंसा हुआ पैसा प्राप्‍त करने के उपाय

यदि आपने किसी को धन दिया है और वह आपको वापिस नहीं दे रहा है, तो सूर्य देवता को गुड़हल का फूल और जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपका धन जल्‍दी वापिस मिल जाएगा। 

9 सैलरी में इंक्रीमेंट के उपाय

अगर आपको अपनी सैलरी में मनचाहा इंक्रीमेंट चाहिए है, तो अपने दफ्तर की डेस्‍क जहां आप बैठते हैं वहां पर एक प्‍लेट में कछुआ रखें। कछुआ पीतल, कांच या फिर मिट्टी का होना चाहिए। 

Jhadu Ke Upay earn money Totke Astrology Upay