बिग बॉस के घर में अक्सर घरवाले लड़ते दिखते हैं लेकिन आज हम आपको घरवालों के बारे में नहीं बल्कि उनकी फैमिली के बारे में बताएंगे। ऐसा कई बार हुआ है जब घरवालों ने बिग बॉस के घर में जाकर लड़ाई शुरू कर दी हो। हाल ही में हमने शालीन भनोट और टीना दत्ता की मम्मी के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ और कंटेस्टेंट के घरवालों से जुड़ी दिलचस्प जानकारी।
टीना और शालीन की मम्मी की लड़ाई
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में पिछले कुछ समय से हॉट टॉपिक शालीन और टीना की दोस्ती है। दोनों के रिश्ते से जुड़े तरह-तरह के सवाल सुनने को मिल रहे हैं। ऐसे में जब सलमान खान ने वीकेंड के वार के दौरान शालीन और टीना की मां को स्टेज पर बुलाया तो दोनों के बीच वहीं बहस शुरू हो गई। टीना की मां का कहना था की टीना सही है जबकि शालीन की मां अपने बेटे के पक्ष में बोलती नजर आ रही थीं।
इसे भी पढ़ेंः Bigg Boss 16: टीना-शालीन की रिश्ते में क्यों आई दरार? जानें बीते हफ्ते के सारे हाइलाइट्स
सुंबुल के पिता की नाराजगी
View this post on Instagram
इन दिनों सुंबुल और शालीन के बीच बेशक दोस्ती नहीं है लेकिन शुरुआती समय में दोनों की वजह से घर का माहौल बिगड़ गया था। ऐसे में सुंबुल के पिता ने खुद बिग बॉस में आकर उन्हें समझाया कि वो शालीन से दूरी बनाकर रखें। ना सिर्फ सुंबुल को समझाया बल्कि शालीन और टीना को उनके बर्ताव के लिए डांटा भी।
जब विकास गुप्ता की मां और बंदगी की हुई थी बहस
ना सिर्फ बिग बॉस के 16वें सीजन में बल्कि पहले भी हमने इस तरह मामले देखे हुए हैं। बिग बॉस के 11वे सीजन में बंदगी कालरा ने विकास गुप्ता की मां की बात से अपनी सहमति नहीं दिखाई थी जिसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिली थी।
श्रीसंत की वाइफ को आया था सुरभि पर गुस्सा
.@sreesanth36 and #SurbhiRana’s family members will go up against each other to defend them. Who will win this fight? Find out tonight in #WeekendKaVaar at 9 PM. #BB12#BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan@letsdroompic.twitter.com/vJoJwnDeFv
— ColorsTV (@ColorsTV) December 8, 2018
बिग बॉस के 12वे सीजन में श्रीसंत और सुरभि के बीच हमें अक्सर लड़ाई देखने को मिली थी। ऐसे में फैमिली वीक के दौरान श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी सुरभि को दोषी ठहराते हुए उनपर प्रवोक करने के आरोप लगाती नजर आई थीं।
शैफाली जरीवाला के हसबैंड हुए थे असीम रियाज से नाराज
बिग बॉस 13 का शेफाली जरीवाला भी हिस्सा रही थीं। इस सीजन में फैमिली वीक के दौरान शैफाली के हसबैंड पराग त्यागी आए थे। पराग त्यागी घर में आने के बाद असीम रियाज को शेफाली जरीवाला के बारे में समझाते हुए कहा था, "ये मेरे साथ 10 साल से है, 10 साल से इसे प्यार करता करता हूं। इसे कोई कुछ कहेगा तो मैं फाड़ दूंगां।"
इसे भी पढ़ेंः बिग बॉस शो के ये मोमेंट्स हैं गवाह, सलमान खान है असली भाई जान
तो से थे कुछ मौके जब बिग बॉस के घर में आकर फैमिली वाले भी लड़ने लग जाते हैं। अगर आप इसके अलावा बिग बॉस से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Instagram
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।