हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने का सबसे सरल मार्ग है भक्ति। भक्ति से व्यक्ति न सिर्फ भगवान से मनोवांछित वरदान प्राप्त कर सकता है बल्कि स्वयं भगवान को भी पा सकता है। यूं तो भगवान की भक्ति के कई मार्ग हैं लेकिन सबसे प्रिय माना जाता है संगीत।
हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शास्त्रों, ग्रंथों और पुराणों में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि भगवान को संगीत अति प्रिय है और जो भी कोई व्यक्ति संगीत के माध्यम से उनकी उपासना करता है उससे भगवान जल्दी प्रसन्न भी हो जाते हैं और उस व्यक्ति के सभी कष्ट भी हर लेते हैं।
ऐसे में आज हम आपको उन 4 देवी-देविताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके प्रिय वाद्य बजाने या उन वाद्यों की ध्वनि रेडियो, यूट्यूब आदि के जरिये सुनने से व्यक्ति और उसके पूरे परिवार पर असीम कृपा बरसती है और उस घर से दुख-दर्द सदैव के लिए दूर हो जाता है।