
भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सालभर के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से 3 अगस्त को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। हालांकि, इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण की वजह से बहुत सारी बहनें अपने भाई के पास और बहुत सारे भाई अपनी बहनों के पास नहीं जा पाएंगे, मगर यह दूरियां भाई-बहन के रिश्ते की मजबूत डोर को कमजोर नहीं कर पाएंगी बल्कि जल्द मिलने की आस में रिश्तों में और भी ज्यादा मिठास घुल जाएगी।
उज्जैन निवासी पंडित मनीष शर्मा कहते हैं, ' भाई-बहन के मन में एक दूसरे के प्रति जो प्रेम भावना होती है,वह इस त्योहार को पवित्र बनाती है। अगर इस वर्ष भाई-बहन मिल कर यह त्योहार नहीं बना पा रहे हैं तो क्या हुआ, बहन की भेजी राखी को भाई अपनी कलाई पर सजा कर ढेर सारा आशीर्वाद पा सकता है। इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार के दिन राहु शुक्र के साथ मिथुन राशि और केतु गुरु के साथ धनु राशि में वक्रि रहेंगे। वहीं शनि अपनी स्वयं की राशि मकर में वक्रि रहेगा। यह संयोग बहुत अच्छा है।'
इसे जरूर पढ़ें: Raksha Bandhan 2020: कोविड-19 के दौर में बहन ना आ पाए घर तो भाई किससे बंधवाए कलाई पर राखी, पंडित जी से जानें

रक्षाबंधन के दिन सुबह 9 बज कर 29 मिनट के बाद पूरे दिन किसी भी वक्त राखी बांधी जा सकती है। पंडित जी बताते हैं, 'राखि का त्योहार पूर्णिमा के दिन है, इसलिए अपने गुरू या ईष्ट देव को भी महिलाएं राखी बांध सकती हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: बच्चों के लिए बेस्ट राखी गिफ्ट के लिए जानें कुछ आइडियाज
जो बहनें रक्षाबंधन (बहन को दें ये खास तोहफे) के दिन भाई की लंबी उम्र और तरक्की के लिए व्रत रखती हैं, वे त्योहार के दिन सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर लें और विधि से पूजा करें और भाई को राखी बांधने के बाद ही भोजन करें। पंडित जी कहते हैं, 'इस दिन देवता, ऋषी एवं पितरों का तर्पण करें और भाई की लंबी उम्र की कामना करें। '
उम्मीद है कि सभी भाई-बहनों के लिए यह त्योहार हर्ष और उल्लास भरा होगा। पंडित जी के बताए शुभ मुहूर्त में भाई को राखी बांधें और उसकी लंबी उम्र की कामना करें। राशिफल, वास्तु , हिंदू तीज-त्योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।