
भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स तो कई सारे हैं लेकिन क्या आप जानती हैं यूनिक कंटेंट बनाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली फेमस Female Youtubers कौन सी हैं। अगर आप उनके बारे में नहीं जानती हैं तो आज हम आपको बताएंगे उन सभी फेमस Female Youtubers के बारे में जिनके बारे में आज हर जगह चर्चा हो रही है और उन्होंने यूट्यूब पर अपनी एक खास पहचान भी बनाई है। <div> </div>


प्राजक्ता 29 वर्ष की कॉन्टेंट क्रिएटर हैं उनके मोस्टली सेन यूट्यूब पर 68 लाख फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोवर्स की संख्या 73 लाख है। उन्होंने अपने कॉन्टेंट की शुरुआत छोट स्किट्स यानी प्ले से की थी। धीरे-धीरे उनका चैनल मोस्टली सेन फेमस होने लगा और उन्होंने ट्रेवल ब्लॉगिंग के अलावा सेलिब्रिटीज के इंटरव्यू लेना भी शुरू कर दिया।

विद्या अय्यर फेमस सिंगर हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम विद्या वोक्स है जिस पर कई सारे फॉलोअर्स होते हैं। उनकी परवरिश अमेरिका के वर्जीनिया में हुई थी और अब वे लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। वह कई भाषाओं जैसे अंग्रेजी, फ्रेंच, तमिल, तेलुगु और हिंदी में गाना गाती हैं। विद्या की रचनात्मकता और उनके गीतों के चयन ने भी उनकी सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई है।
इसे जरूर पढ़ें: कौन हैं भारतीय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली जिन्हें मिला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को कवर करने का मौका

अनीशा दीक्षित यूट्यूब की दुनिया में रिक्शावाली के नाम से जानी जाती हैं। उनकी पहचान कॉमेडी करने की वजह से बनी है। मशहूर यूट्यूबर्स में से इनका नाम शामिल है। इनके चैनल पर उनके कई मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

आपको बता दें कि सोनाली भदौरिया एक कोरियोग्राफर हैं। उनके चैनल का नाम लिव टू डांस है जिसपर वह डांस वीडियो शेयर करती हैं। उनके लगभग 3 मिलीयन फॉलोअर्स भी हैं। (पिंक से लेकर थप्पड़ तक समाज में महिलाओं की ताकत को दर्शाती हैं ये फिल्में)

शर्ली सेतिया के कई सारे फैंस हैं और वह इंडियन एक्ट्रेस के साथ-साथ सिंगर भी हैं। इनकी पहचान लोगों के दिलों में बेहद खास है और इनकी गानों की वीडियो को लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं। शर्ली सेतिया बहुत फेमस फीमेल यूट्यूबर हैं।

सेजल कुमार फैशन, ब्यूटी, मेकअप और लाइफ हैक्स के बारे में लोगों को जानकारी देती हैं वह अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियोज शेयर करती हैं।(असल जिंदगी और सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, आप भी जानें) उन्हें 2018 में कॉलमोपॉलिटन इंडिया की तरफ से बेस्ट ब्लॉग अवॉर्ड भी मिल चुका है।

आपने भारत में बहुत सारे पुरुष ट्रैवलर यूट्यूबर देखे होंगे लेकिन तान्या खानिजोव फिमेल ट्रैवलर यूट्यूब हैं। उनका जन्म दिल्ली में हुआ है। अपनी ग्रेजुएशन के बाद तान्या ने वीडियो ट्रैवल ब्लॉग बनाना शुरू कर दिया जिसे लोग बहुत पसंद भी करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर कई सारे सब्सक्राइबर हैं।

शेरी श्रॉफ की हाल ही में शादी हुई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2013 में की थी और आज उनके कई सारे मिलियन फॉलोअर्स हैं। आपको बता दें कि वह ट्रैवलर यूटूबर हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credi- instagram