21 वर्षों बाद भारत की झोली में मिल यूनिवर्स का खिताब गिरने के बाद से ही इस खिताब को जीतने वाली हरनाज संधू की चर्चा चारों ओर हो रही है। हर कोई हरनाज के बारे में जानना चाहता है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग यह तक देखना चाहते हैं कि हरनाज इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले कैसी नजर आती थीं। हालांकि, सोशल मीडिया में उनकी अधिकांश तस्‍वीरें तब की है, जब उन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने की राह में अपने सफर की शुरुआत कर दी थी, मगर इस सफर से पहले हरनाज कैसी नजर आती थीं चलिए हम आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं। इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/harnaaz-sandhu-looks-in-miss-universe-rounds-article-189623" target="_blank">'मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन में हरनाज संधू के आउटफिट्स क्यों थे इतने खास</a>
यह तस्वीर तब की जब हरनाज ने 'टाइम्स फ्रेश फेस' ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। इस तस्वीर में वह अपने दोस्तों के साथ है, जो इस ब्यूटी पेजेंट की जर्नी के दौरान उन्होंने बनाए थे। इस तस्वीर में हरनाज अपने दोस्तों के साथ बहुत ही खुश नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में हरनाज संधू अपनी स्कूल प्रिंसिपल के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर तब की है, जब हरनाज ने चंडीगढ़ फ्रेश फेस 2017' का खिताब जीता था।
उम्मीद है कि आपको हरनाज संधू की यह पुरानी तस्वीरें अच्छी लगी होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हरनाज की यह तस्वीर फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के फोटोशूट के दौरान की है। दरअसल जब वर्ष 2018 में हरनाज ने 'मैक्स इमर्जिंग स्टार' का खिताब जीता था, तब उन्हें इस फोटोशूट को करवाने का अवसर मिला था।
यह तस्वीर भी डब्बू रतनानी के फोटोशूट के दौरान की है। हरनाज इस तस्वीर में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
हरनाज की यह तस्वीर भी पुरानी है। मगर इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरनाज हमेशा से ही फैशनेबल और स्टाइलिश रही हैं। हरनाज के भाई हरनूर ने भी एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में बताया है कि वह बचपन से ही ब्यूटी, बॉलीवुड और मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहती थीं।
हरनाज इस तस्वीर में अपने डॉग के संग नजर आ रही हैं। वैसे भी हरनाज पेट लवर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर बहुत सारी तस्वीरें हैं, जिनमें वह स्ट्रीट डॉग या फिर अन्य किसी जानवर के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि हरनाज के डॉग का नाम रॉजर है।
इस तस्वीर को देख कर आपको अंदाजा लग गया होगा कि यह हरनाज की काफी पुरानी तस्वीर हैं, जिसमें वह बच्ची लग रही हैं , मगर साथ ही हरनाज इस तस्वीर में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 21 साल बाद पूरा हुआ इंतज़ार, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स
जी हां, हरनाज वाकई फ्रेशनेस की दुकान लगती हैं। उन्हें आप हर तस्वीर में एक खूबसूरत मुस्कुराहट के साथ देख सकते हैं, जो आप में ताजगी भर देगी। वैसे आपको बता दें कि यह तब की तस्वीर है जब हरनाज ने 'चंडीगढ़ फ्रेश फेस 2017' का खिताब जीता था।
हरनाज के इंस्टाग्राम अकाउंट को देख कर पता चलता है कि मिस यूनिवर्स बनने की उनकी जर्नी वर्ष 2017 से ही शुरू हो गई थी, जब उन्होंने 'चंडीगढ़ फ्रेश फेस 2017' में हिस्सा लिया था और इस प्रतियोगिता को जीता भी था।
पंजाबी पटियाला सूट और फुलकारी दुपट्टे में हरनाज का ट्रेडिशनल पंजाबी लुक वाकई बेहद सुंदर नजर आ रहा है। तस्वीर को देख कर लगा रहा है, जैसे हरनाज ने घर पर ही इसे क्लिक किया है।