Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पुरानी तस्वीरों में ऐसी नजर आती थीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू

    मिस यूनिवर्स बनने से पहले की तस्‍वीरों में हरनाज संधू का कुछ ऐसा था लुक। इन 10 तस्वीरों में आप भी देखें। 
    author-profile
    Published - 15 Dec 2021, 13:10 ISTUpdated - 15 Dec 2021, 13:32 IST
    harnaaz sandhu background

    21 वर्षों बाद भारत की झोली में मिल यूनिवर्स का खिताब गिरने के बाद से ही इस खिताब को जीतने वाली हरनाज संधू की चर्चा चारों ओर हो रही है। हर कोई हरनाज के बारे में जानना चाहता है। इतना ही नहीं, बहुत से लोग यह तक देखना चाहते हैं कि हरनाज इस ब्यूटी पेजेंट को जीतने से पहले कैसी नजर आती थीं। हालांकि, सोशल मीडिया में उनकी अधिकांश तस्‍वीरें तब की है, जब उन्होंने ब्यूटी पेजेंट जीतने की राह में अपने सफर की शुरुआत कर दी थी, मगर इस सफर से पहले हरनाज कैसी नजर आती थीं  चलिए हम आपको कुछ तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: 'मिस यूनिवर्स' कॉम्पिटिशन में हरनाज संधू के आउटफिट्स क्यों थे इतने खास

    1दोस्‍तों के साथ हरनाज

    harnaaz sandhu pics with friends

    यह तस्वीर तब की जब हरनाज ने 'टाइम्‍स फ्रेश फेस' ब्‍यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। इस तस्‍वीर में वह अपने दोस्तों के साथ है, जो इस ब्यूटी पेजेंट की जर्नी के दौरान उन्‍होंने बनाए थे। इस तस्‍वीर में हरनाज अपने दोस्तों के साथ बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। 

    2हरनाज का फोटो शूट

    harnaaz sandhu zodiac sign

    हरनाज की यह तस्‍वीर फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के फोटोशूट के दौरान की है। दरअसल जब वर्ष 2018 में हरनाज ने 'मैक्‍स इमर्जिंग स्टार' का खिताब जीता था, तब उन्हें इस फोटोशूट को करवाने का अवसर मिला था। 

    3हरनाज का ग्‍लैमरस लुक

    harnaaz sandhu without makeup

    यह तस्वीर भी डब्बू रतनानी के फोटोशूट के दौरान की है। हरनाज इस तस्‍वीर में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। 

    4शॉपिंग करते वक्त हरनाज

    harnaaz sandhu walk

    हरनाज की यह तस्‍वीर भी पुरानी है। मगर इस तस्‍वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरनाज हमेशा  से ही फैशनेबल और स्टाइलिश रही हैं। हरनाज के भाई हरनूर ने भी एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिये इंटरव्यू में बताया है कि वह बचपन से ही ब्‍यूटी, बॉलीवुड और मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहती थीं। 

    5पेट लवर हैं हरनाज

    harnaaz sandhu young

    हरनाज इस तस्‍वीर में अपने डॉग के संग नजर आ रही हैं। वैसे भी हरनाज पेट लवर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर बहुत सारी तस्‍वीरें हैं, जिनमें वह स्ट्रीट डॉग या फिर अन्य किसी जानवर के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि हरनाज के डॉग का नाम रॉजर है। 

    6हरनाज की स्टाइलिश तस्वीर

    harnaaz sandhu collage days pictures

    इस तस्वीर को देख कर आपको अंदाजा लग गया होगा कि यह हरनाज की काफी पुरानी तस्‍वीर हैं, जिसमें वह बच्‍ची लग रही हैं , मगर साथ ही हरनाज इस तस्‍वीर में बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें: 21 साल बाद पूरा हुआ इंतज़ार, हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स

    7फ्रेशनेस की दुकान

    harnaaz sandhu homecoming

    जी हां, हरनाज वाकई फ्रेशनेस की दुकान लगती हैं। उन्हें आप हर तस्‍वीर में एक खूबसूरत मुस्कुराहट के साथ देख सकते हैं, जो आप में ताजगी भर देगी। वैसे आपको बता दें कि यह तब की तस्वीर है जब हरनाज ने 'चंडीगढ़ फ्रेश फेस 2017' का खिताब जीता था। 

    8पहला ब्यूटी पेजेंट

    harnaaz sandhu old pictures

    हरनाज के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देख कर पता चलता है कि मिस यूनिवर्स बनने की उनकी जर्नी वर्ष 2017 से ही शुरू हो गई थी, जब उन्होंने 'चंडीगढ़ फ्रेश फेस 2017' में हिस्‍सा लिया था और इस प्रतियोगिता को जीता भी था। 

    9पंजाबी कुड़ी

    miss universe harnaaz sandhu rare pictures

    पंजाबी पटियाला सूट और फुलकारी दुपट्टे में हरनाज का ट्रेडिशनल पंजाबी लुक वाकई बेहद सुंदर नजर आ रहा है। तस्‍वीर को देख कर लगा रहा है, जैसे हरनाज ने घर पर ही इसे क्लिक किया है। 

    10टीचर के साथ हरनाज संधू

    harnaaz sandhu education

    इस तस्‍वीर में हरनाज संधू अपनी स्‍कूल प्रिंसिपल के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्वीर तब की है, जब हरनाज ने चंडीगढ़ फ्रेश फेस 2017' का खिताब जीता था। 

     

    उम्‍मीद है कि आपको हरनाज संधू की यह पुरानी तस्वीरें अच्‍छी लगी होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।