किसी भी मोबाइल का वॉलपेपर हम दिनभर में कई बार देखते हैं, इसलिए यह व्यक्ति के अवचेतन मन में एक विशेष स्थान रखता है। किसी भी मोबाइल का उसकी कोई मनपसंद तस्वीर, उसकी फैमिली की फोटो, कोई प्राकृतिक दृश्य या फिर उसके काम से जुड़ी कोई इमेज हो सकती है।
दरअसल काफी हद तक आपके मोबाइल का वॉलपेपर आपकी प्राथमिकताओं का प्रतिनिधित्व करता है। किसी के फोन में परिवार का वॉलपेपर होना इस बात की तरफ इशारा करता है कि उसकी प्राथमिकता उसका परिवार है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मोबाइल का वॉलपेपर भी आपके लिए गुड लक ला सकता है? दरअसल अंक ज्योतिष में कई ऐसी चीजें हैं जिनका प्रभाव आपके जीवन में जाने अंजाने में पड़ता है।
वहीं आपकी जन्मतिथि के अनुसार यदि मोबाइल के रंग और उसका वॉलपेपर निर्धारित किया जाता है तो ये आपके लिए काफी हद तक फायदेमंद हो सकता है। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें कौन सी जन्म तिथि के लिए कैसा वॉलपेपर अच्छा हो सकता है।
आपकी जन्म तिथि 1, 10, 19, 28 है
अक़्गार आपकी जन्म तिथि इनमें से कोई भी है तो आपके लिए सबसे अच्छे वॉलपेपर ऐसे होंगे जिसमें उगता हुआ सूरज दिखाई दे। इस तरह के वॉलपेपर आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं और आपके लिए लकी हो सकते हैं। ध्यान रखें कि कोई भी प्राकृतिक दृश्य का ऐसा वॉलपेपर चुनें जिसमें सूरज उगता हुआ दिखे। कभी भी ढलते हुए सूरज को मोबाइल के वॉलपेपर में न लगाएं।
आपकी जन्म तिथि 2, 11, 20, 29 है
अगर आपकी जन्म तिथि इनमें से कोई भी है तो आपके मोबाइल के लिए सबसे अच्छा वॉलपेपर चंद्रमा का हो सकता है। हमेशा ध्यान में रखें कि आपको ऐसा कोई भी वॉलपेपर नहीं लगाना है जिसमें काली अंधेरी रात दिखे।
चंद्रमा का वॉलपेपर आपके जीवन में शांति लाने में मदद करता है। आप कितनी भी बड़ी परेशानी में क्यों न हों इस तरह का वॉलपेपर आपके लिए गुड लक ला सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: मोबाइल वॉलपेपर से जुड़े वास्तु टिप्स
आपकी जन्म तिथि 3, 12, 21, 30 है
अगर आपकी जन्म तिथि इनमें से है तो आपके लिए सूरज मुखी का वॉलपेपर शुभ होगा। यह आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
आपकी जन्म तिथि 4, 13, 22, 31 है
अगर आपकी जन्म तिथि इनमें से एक है तो आपके लिए शांतिपूर्ण आकाश का वॉलपेपर बहुत लकी हो सकता है। मोबाइल स्क्रीन पर इस तरह का वॉलपेपर आपका ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा और आपको शांति देगा।
आपकी जन्म तिथि 5, 14 , 23 है
अगर आपकी जन्म तिथि इनमें से है तो आपके लिए माता लक्ष्मी के वॉलपेपर शुभ हो सकते हैं। आपके मोबाइल पर ऐसे वॉलपेपर लक्ष्मी यानी धन को आकर्षित करते हैं। ये वॉलपेपर आपके मन में सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है।
आपकी जन्म तिथि 6, 15 , 24 है
आपकी जन्म तिथि यदि इनमें से है तो आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर श्री कृष्ण की बांसुरी और मोर पंख का वॉलपेपर लगाना चाहिए। ये वॉलपेपर आपके जीवन में शांति प्रदान करेगा और आपका मन आध्यात्म को ओर ले जाएगा।
आपकी जन्म तिथि 7, 16 , 25 है
अगर आपकी जन्म तिथि इनमें से है तो आपके लिए शुभ वॉलपेपर भगवान गणपति के हो सकते हैं। इस तरह के वॉलपेपर आपके मन मस्तिष्क को सकारात्मकता की ओर ले जाने में मदद करते हैं और भी काम सफलता से करने के लिए प्रेरणा देते हैं।
आपकी जन्म तिथि 8 , 17, 26 है
आपकी जन्म तिथि इनमें से है तो आपके मोबाइल के लिए सबसे अच्छे वॉलपेपर ध्यान और योग के हो सकते हैं। ऐसे वॉलपेपर आपको पोसिटिव एनर्जी देते हैं।
यदि आप अपनी जन्मतिथि के अनुसार मोबाइल में सही वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो ये जीवन में कई तरह की सफलताओं का कारण बन सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: unsplash.com