बी-टाउन में एक कपल आजकल काफी चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की। हालांकि, दोनों ने खुल कर अपने रिलेशनशिप के बारे में आज तक किसी को नहीं बताया है। मगर दोनों का साथ घूमना-फिरना इस बात की गवाही देता है कि दोनों के बीच में कुछ तो खिचड़ी पक रही है।
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का 16 जनवरी को बर्थडे है और इस अवसर पर हम आपको कियारा आडवाणी के साथ उनकी कुछ लवी-डवी मोमेंट्स की तस्वीरें दिखाएंगे, जिन्हें देख कर आपको भी अंदाजा लग जाएगा कि दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: सच्ची मोहब्बत की मिसाल हैं डिंपल चीमा, शादी के बिना ही खुद को मानती हैं विक्रम बत्रा की विधवा
1कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

सिद्धार्थ और कियारा फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए। दोनों की साथ में यह पहली फिल्म थी। सेट पर ज्यादा वक्त साथ गुजारने और साथ में हैंग आउट करते-करते दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग गए थे।
2साथ में ट्रिप पर जाते हैं दोनों

सिद्धार्थ और कियारा को कई बार एयरपोर्ट पर साथ में देखा गया और बाद में जब इंस्टाग्राम पर तस्वीरें नजर आईं तो पता चला कि दोनों साथ में ट्रिप पर गए हैं। वैसे आज तक दोनों में से किसी ने भी साथ में इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ ट्रिप की कोई तस्वीर नहीं शेयर की है।
3बर्थ डे होते हैं खास

यह तस्वीर सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीते वर्ष के बर्थडे बैश की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ एक दूसरे के कितना ज्यादा क्लोज हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी सिद्धार्थ का बर्थ डे उतना ही स्पेशल होगा।
4फिल्म प्रमोशन

फिल्म 'शेरशाह' के बाद जब सिद्धार्थ और कियारा को साथ में फिल्म प्रमोशन करना था, तब दोनों ने कई रोमांटिक रील बनाए थे। यह तस्वीर उसी मोमेंट की है। दोनों ही तस्वीर में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वो एक्टर्स जिन्होंने बदल लिए अपने नाम, जानें क्या थी वजह
5सिद्धार्थ को फिर मिली आलिया

यह बात तो लगभग हर कोई जानता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का अफेयर पहले आलिया भट्ट के साथ था फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों ही आज भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। वहीं आलिया के बाद सिद्धार्थ को दोबारा एक और आलिया मिल गई। जी हां, कियारा का असली नाम आलिया है।
6कियारा का बर्थ डे

केवल कियारा ने ही लास्ट ईयर सिद्धार्थ मल्होत्रा का बर्थ डे खास नहीं बनाया था, बल्कि सिद्धार्थ भी कियारा के बर्थ डे स्पेशल बनाने के लिए उनके घर पहुंच गए थे और यह तस्वीर इस बात की गवाह है। दोनों ही इस तस्वीर में एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।
7सिद्धार्थ और कियारा साथ में करते हैं हैंग आउट

फिल्म 'शेरशाह' के आने से पहले ही सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी को साथ में हैंग आउट करते देखा जाने लगा था। बर्थ डे पार्टी हो या फिर डिनर डेट (डिनर डेट आइडियाज), दोनों को एक दूसरे के साथ कई अवसरों पर देखा जाने लगा था। यहां तक की रियलिटी शोज में भी दोनों को एक दूसरे के नाम पर छेड़ा जाता था।
8जब 'किस' के नाम पर शर्मा गई थीं कियारा

फिल्म 'शेरशाह' में एक किस सीन है। इस सीन के बारे में जब 'कपिल शर्मा' शो के होस्ट कपिल शर्मा ने कियारा से पूछा तो वह शर्मा गईं और फिर सिद्धार्थ को बात को संभालना पड़ा।
9घर पर भी है आना जाना

सिद्धार्थ और कियारा एक दूसरे के घर भी खूब आते जाते हैं। कुछ दिन पहले ही कियारा को सिद्धार्थ के मुंबई स्थित घर पर एक बैग के साथ जाते देखा गया था। यह सभी बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि जल्द ही बी-टाउन में एक और घर से शहनाई की गूंज सुनाई देने वाली है।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।